Appointments to Indian Administrative Service from Punjab State Civil Service

A

This notification announces the appointment of several members of the Punjab State Civil Service to the Indian Administrative Service (IAS). These appointments are made on probation and are allocated to the Punjab Cadre. The notification details the selection lists for vacancies in 2007, 2008, and 2009, listing the names of the officers promoted. It also supersedes a previous notification from August 13, 2009.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 14015_18_2010-AIS-I-B-Hindi.pdf

Click to view full document content



(भारत के राजपत्र के भाग -1, खण्ड -2 में प्रकाशनार्थ) सं. 14015/18/2010-अ.भा.से.-1-ख भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) – नई दिल्ली: 9 मई 2011

अधिसूचना

माननीय उच्च न्यायालय, पंजाब और हरियाणा की ओ. ए. सं. 19589/2010 (श्री एच. एस. पाबला द्वारा दायर) में दिनांक 29.11.2010 के आदेश के अनुपालन में तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा (पदोन्नति द्वारा नियुक्ति) विलियमावली, 1955 के विलियम 9(1) तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा (परिवीक्षा) लियमावली, 1954 के लियम 3 के साथ पठित भारतीय प्रशासनिक सेवा (भर्ती) लियमावली, 1954 के लियम 8 (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति, पुनरीक्षण चयन सूची वर्ष 2008 और वर्ष-वार चयन सूची 2008- क और 2009 के लिए राज्य सरकार के परामर्श से उपर्युक्त विलियमावली के विलियम 5(1) के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित रिक्तियों पर पंजाब राज्य सिविल सेवा के निम्नलिखित सदस्यों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में अगले आदेश तक परिवीक्षा पर, नियुक्त करते हैं तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा (संवर्ग) लियमावली, 1954 के लियम 5(1) के अन्तर्गत उन्हें पंजाब कैडर में आवंटित करते हैं ।

चयन सूची 2008 (2007 की रिक्तियों के लिए)

क्र. सं. अधिकारी का नाम (सर्व/श्री)
1. गोपाल कृष्ण सिंह
2. करमजीत सिंह सा
3. इंद्रजीत सिंह सन्धू
4. हरमेश सिंह पबला
5. हरकेश सिंह

चयन सूची 2008-क (2008 की रिक्तियों के लिए)

क्र. सं. अधिकारी का नाम (सर्व/श्री)
1. रूपिन्दर सिंह रणधावा
2. पिरथी चन्द्र (अनुसूचित जाति)
3. मोहिन्दर सिंह (अनुसूचित जाति) || 4. | परमजीत सिंह (अनुसूचित जाति)
5. हरजीत सिंह (अनुसूचित जाति)

चयन सूची 2009 (2009 की रिक्तियों के लिए)

क्र. सं. अधिकारी का नाम (सर्व/श्री)
1. रविन्द्र कुमार कौशिक
2. मोहिन्दर पाल अरोड़ा
  1. यह इस मामले में जारी की गई दिनांक 13 अगस्त 2009 की पूर्व अधिसूचना सं. 22012/18/2008-अ.भा.से.(1) का अधिक्रमण करती है।

अवर सचिव, भारत सरकार सेवा में, प्रबंधक, भारत सरकार मुद्राणालय, फरीदाबाद (हरियाणा)