This document details the appointment of Dr. Krishna Kumar Dahiya, a Scientist ‘D’ from the Defence Research and Development Organisation (DRDO), to the position of Secretary-cum-Controller of Examinations at the Staff Selection Commission (SSC) in New Delhi. The appointment is on deputation basis with a pay band of ₹37,400-67,000 plus ₹8,700 grade pay, for a period of three years or until further orders. It also includes a list of recipients for the notification, including key personnel at the SSC and DRDO, as well as administrative and financial departments.
SOURCE PDF LINK :
Click to access 24012_25_2011-Estt.B-02042013-Hindi.pdf
Click to view full document content
(भारत के राजपत्र के भाग (1) खण्ड 2 में प्रकाशनार्थ)
सं. 24012/25/2011-स्थापना(ख)
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली, २ अप्रैल, 2013
अधिसूचना
राष्ट्रपति, डॉ0 कृष्ण कुमार दहिया, वैज्ञानिक ‘डी’, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को प्रतिनियुक्ति आधार पर दिनांक 15 मार्च, 2013 (पूर्वार्ध) से वेतन बैंड-4, 37,400-67,000 रु0 $+8,700$ रु0 (ग्रेड वेतन) में तीन वर्ष की अवधि अथवा अगले आदेशों तक, इनमें से जो भी पहले हो, के लिए कर्मचारी चयन आयोग (मुख्या0),नई दिल्ली में सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक के रूप में नियुक्त करते हैं।
23.37.1-123416341 (यूएएस0चट्टोपाध्याय)
अवर सचिव, भारत सरकार
सेवा में,
प्रबंधक,
भारत सरकार मुद्रणालय,
फरीदाबाद, (हरियाणा)
से0 24012/25/2011-स्थापना(ख)
दिनांक: २ अप्रैल, 2013
प्रतिलिपि सूचनार्थ :
- श्री ए0 भट्टाचार्य, अध्यक्ष, कर्मचारी चयन आयोग, नई दिल्ली।
- डॉ0 कृष्ण कुमार दहिया, सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक, कर्मचारी चयन आयोग, सी0जी0ओ0 काम्पलेक्स, लोदी रोड,नई दिल्ली।
- श्री उदल सिंह, उप निदेशक(कार्मिक), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, कार्मिक निदेशालय, डी आर डी ओ भवन, नई दिल्ली।
- सुश्री शशि वार्ष्णेय, संयुक्त निदेशक, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, भर्ती एवं मूल्यांकन केन्द्र, लखनउ रोड, तिमारपुर, दिल्ली।
- वेतन एवं लेखा कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, लोकनायक भवन, खान माकिंट, नई दिल्ली।
- ई ओ(सीएम), कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली।
- अवर सचिव(लेखा), कर्मचारी चयन आयोग, सी0जी0ओ0 काम्पलेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली।
- सुविधा केन्द्र, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली।
- राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली।
- गार्ड फाईल।
- 05 अतिरिक्त प्रतियां।