Appointment of Dr. Krishna Kumar Dahiya as Secretary-cum-Controller of Examinations

A

This document details the appointment of Dr. Krishna Kumar Dahiya, a Scientist ‘D’ from the Defence Research and Development Organisation (DRDO), to the position of Secretary-cum-Controller of Examinations at the Staff Selection Commission (SSC) in New Delhi. The appointment is on deputation basis with a pay band of ₹37,400-67,000 plus ₹8,700 grade pay, for a period of three years or until further orders. It also includes a list of recipients for the notification, including key personnel at the SSC and DRDO, as well as administrative and financial departments.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 24012_25_2011-Estt.B-02042013-Hindi.pdf

Click to view full document content


(भारत के राजपत्र के भाग (1) खण्ड 2 में प्रकाशनार्थ)

सं. 24012/25/2011-स्थापना(ख)
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली, २ अप्रैल, 2013

अधिसूचना

राष्ट्रपति, डॉ0 कृष्ण कुमार दहिया, वैज्ञानिक ‘डी’, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को प्रतिनियुक्ति आधार पर दिनांक 15 मार्च, 2013 (पूर्वार्ध) से वेतन बैंड-4, 37,400-67,000 रु0 $+8,700$ रु0 (ग्रेड वेतन) में तीन वर्ष की अवधि अथवा अगले आदेशों तक, इनमें से जो भी पहले हो, के लिए कर्मचारी चयन आयोग (मुख्या0),नई दिल्ली में सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक के रूप में नियुक्त करते हैं।

23.37.1-123416341 (यूएएस0चट्टोपाध्याय)
अवर सचिव, भारत सरकार

सेवा में,
प्रबंधक,
भारत सरकार मुद्रणालय,
फरीदाबाद, (हरियाणा)
से0 24012/25/2011-स्थापना(ख)
दिनांक: २ अप्रैल, 2013
प्रतिलिपि सूचनार्थ :

  1. श्री ए0 भट्टाचार्य, अध्यक्ष, कर्मचारी चयन आयोग, नई दिल्ली।
  2. डॉ0 कृष्ण कुमार दहिया, सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक, कर्मचारी चयन आयोग, सी0जी0ओ0 काम्पलेक्स, लोदी रोड,नई दिल्ली।
  3. श्री उदल सिंह, उप निदेशक(कार्मिक), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, कार्मिक निदेशालय, डी आर डी ओ भवन, नई दिल्ली।
  4. सुश्री शशि वार्ष्णेय, संयुक्त निदेशक, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, भर्ती एवं मूल्यांकन केन्द्र, लखनउ रोड, तिमारपुर, दिल्ली।
  5. वेतन एवं लेखा कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, लोकनायक भवन, खान माकिंट, नई दिल्ली।
  6. ई ओ(सीएम), कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली।
  7. अवर सचिव(लेखा), कर्मचारी चयन आयोग, सी0जी0ओ0 काम्पलेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली।
  8. सुविधा केन्द्र, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली।
  9. राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली।
  10. गार्ड फाईल।
  11. 05 अतिरिक्त प्रतियां।

23.37.1-123416341 (यूएएस0चट्टोपाध्याय) अवर सचिव, भारत सरकार