Appointment Notification for Karnataka State Civil Services to Indian Administrative Service

A

This notification announces the appointment of a member of the Karnataka State Civil Service to the Indian Administrative Service (IAS), under the cadre of Karnataka. The appointment is made in accordance with the provisions of the Indian Administrative Service (Appointment by Promotion) Regulations, 1955, and the Indian Administrative Service (Probation) Rules, 1954, read with Rule 8(1) of the Indian Administrative Service (Recruitment) Rules, 1954. This decision follows an interim order from the Delhi High Court dated January 17, 2012, in response to writ petitions concerning the case of Shri H.G. Shrivara vs. Union of India and others. The appointed officer, Ms. G. Satyavati, is placed on probation until further orders and assigned to the Karnataka cadre. This appointment is subject to the outcome of the aforementioned writ petition.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 14015_11_2010-AIS-I-B-20012012-Hindi.pdf

Click to view full document content



(भारत के राजपत्र के भाग -1, खण्ड -2 मे प्रकाशनार्थ) सं. 14015/11/2010-अ.भा.रो.-।-ख भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) नई दिल्ली; जनवरी, 2012

अधिसूचना

श्री एच. जी. श्रीवारा बनाम भारत संघ एवं अन्य द्वारा दायर रिट याचिका सं. 1594/2011 के मामले मे (दिनांक 29.11.2011 के आदेश के संशोधन हेतु प्रतिवादी सं. 3 अर्थात कर्नाटक सरकार की) सी.एम. सं. 701/2012 तथा (दिनांक 29.11.2011 के आदेश के मुकदमेयाजी और संशोधन हेतु सुश्री सत्यावती की) सी.एम. सं. 769-770/2012 मे माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के दिनांक 17.1.2012 के अंतरिम आदेश के अनुसरण मे और भारतीय प्रशासनिक सेवा (पदोन्नति द्वारा नियुक्ति) विलियमावली, 1955 के विलियम 9(1) तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा (परिवीक्षा) नियमावली, 1954 के नियम 3 के साथ पठित भारतीय प्रशासनिक सेवा (भर्ती) नियमावली, 1954 के नियम 8 (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति, प्रवर सूची 2010 (वर्ष 2010 की रिक्तियों पर) राज्य सरकार के परामर्श से उक्त विलियमावली के विलियम 5(1) के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित रिक्तियों पर कर्नाटक की राज्य सिविल सेवा के निम्नलिखित सदस्य को अगले आदेश तक परिवीक्षा पर नियुक्त करते हैं तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा (संवर्ग) नियमावली, 1954 के नियम 5(1) के अन्तर्गत उन्हें कर्नाटक संवर्ग मे आवंटित करते हैं।

प्रवर सूची 2010 (वर्ष 2010 की रिक्तियों पर)

क्र. सं. अधिकारी का नाम (सूची)
1. जी. सत्यावती
  1. उपर्युक्त अधिकारी की नियुक्ति माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष श्री एच.जी. श्रीवारा बनाम भारत संघ और अन्य के मामले मे दायर रिट याचिका सं. 1594/2011 के अध्यधीन है।

(एस.एस.शुक्ला) अवर सचिव, भारत सरकार

सेवा मे, प्रबंधक, भारत सरकार मुद्राणालय, फरीदाबाद (हरियाणा)