Announcement of a 70-day Short-Term Certificate Course in Reprography

A

The National Archives of India, under the Archival Studies Centre, is announcing a 70-day Short-Term Certificate Course in Reprography. This full-time, six-week program is scheduled from September 22, 2014, to October 31, 2014. The course aims to train participants in reprography techniques, including reproduction of archives and manuscripts, microfilming, and automated information retrieval systems. The application deadline is August 22, 2014. Sponsored candidates are expected to have their salary and allowances covered by their respective departments, with a maximum age limit of 50 years. For private candidates, the age limit is 30 years. Specific age and educational relaxations will be provided for candidates belonging to SC/ST, OBC, and physically challenged categories as per government norms. The registration fee is INR 100 via postal order or demand draft payable to the Director General, National Archives, New Delhi. The course fee is INR 300, payable at the time of admission and is non-refundable. Accommodation and food facilities are not available at the center.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 44_4_2014-SAS-24062014-Hindi.pdf

Click to view full document content


मि.सं.44-4 /2014 अ.अ.पीठ अभिलेखीय अध्ययन पीठ राष्ट्रीय अभिलेखागार, भारत सरकार जंनपथ, नई दिल्ली-110 001 दिनांक

24 JUN 2014

सेवा में,

अवर सचिव (प्रशासन), मंत्रालय / विभाग, सभी राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों के अभिलेखागारों के प्रधान । सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को ।

विषय : 70 वां अल्पावधि रेप्रोग्राफी प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम (22 सितम्बर, 2014 से 31 अक्तूबर, 2014 तक)

महोदय,

अभिलेखीय अध्ययन पीठ, राष्ट्रीय अभिलेखागार, भारत सरकार, जंनपथ, नई दिल्ली-110001 उपरोक्त विषय पर 69 वां अल्पावधि रेप्रोग्राफी प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम 22 सितम्बर, 2014 से प्रारम्भ करने जा रहा है । इस आशय में सूचना परिपत्र व आवेदन पत्र की एक प्रति आपके प्रयोग हेतु भेजी जा रही है। यह 6 सप्ताह की अवधि का पूर्ण कालिक पाठ्यक्रम है । प्रायोजित अभ्यर्थियों के वेतन एवं भर्ती उनके विभागों द्वारा दिये होंगे ।

img-0.jpeg


आवेदन पत्र

70 वां अल्पावधि रेप्रोग्राफी प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम (22 सितम्बर, 2014 से 31 अक्तूबर, 2014 तक)

  1. अभ्यर्थी का नाम
  2. पिता/ पति का नाम
  3. आयु 22.8.2014 को और जन्म तिथि –
  4. पत्राचार का पता (टेलिफोन सं, ई-मैल) –
  5. स्थायी पता
  6. प्रायोजक प्राधिकारी/ मंत्रालय / संगठन क नाम व पता, अगर कार्यरत है –
  7. वर्तमान में कार्य का स्वरूप
  8. क्रास पोस्टल आर्डर / डिमाण्ड ड्राफ्ट का विवरण
  9. वर्ग :सामान्य/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडे वर्ग/ नि:शकत जन वर्ग (शारीरिक विकलांग)
  10. सभी उत्तीर्ण परीक्षाओं तथा विश्विविध्यालयों आदि से प्राप्त डिग्रियों का विवरण :-

| परीक्षा / डिग्री | लिए गए
विषय श्रेणी | उत्तीर्ण करने
का वर्ष | श्रेणी | प्राप्तांक का
प्रतिशत | विश्वविध्यालय
का नाम |
| — | — | — | — | — | — |
| | | | | | |

अभ्यर्थी के हस्ताक्षर दिनांक- $\qquad$ प्रायोजक अधिकारी के हस्ताक्षर एवं मोहर फैक्स/ टेलिफोन सं. $\qquad$ ई-मैल $\qquad$


अभिलेखीय अध्ययन पीठ
राष्ट्रीय अभिलेखागार, भारत सरकार प्रवेश सूचना
70वां अल्पावधि रेप्रोग्राफी प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम

  1. उद्देश्य – अभिलेख तथा पान्डुलिपियों के पुनरुत्पादन, माइक्रोफिल्मिंग, स्वचालित सूचना संग्रहण का रख-रखाव, प्राप्ति तथा प्रसारन् की प्रतिक्रिया में अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करना ।
  2. अवधि – 22 सितम्बर, 2014 से 31 अक्तूबर, 2014 तक
  3. शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से द्वितीय श्रेणी में डिग्री, विज्ञान विषय में वरियता ।
  4. आयु सीमा – प्रायोजित अभ्यर्थीयो के लिये 50 वर्ष से कम । निजी अभ्यर्थियों के लिये 30 वर्ष से कम ।
  5. आरक्षण – अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जातियों, अन्य पिछडे वर्गो/नि:शकत जन (शारीरिक विकलांग) वर्ग के निजी अभ्यर्थियों के लिये सरकारी प्रतिमानकों के अनुसार आरक्षित है।
  6. शैक्षणिक योग्यता – अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जातियों, अन्य पिछडे वर्गो/ और आयु में छूट नि:शकत जन (शारीरिक विकलांग) वर्ग के निजी अभ्यर्थियों के लिये शैक्षणिक योग्यता और आयु में लागू सरकारी प्रतिमानकों के अनुसार छूट प्रदान की जायगी !
  7. पंजीकरण शुल्क – रुपये $100 /=$ (एक सौ रुपये मात्र) के पोस्टल आर्डर/बैंक ड्राफ़्ट के माध्यम से देय जो कि महानिदेशक, राष्ट्रीय अभिलेखागार, जनपथ, नई दिल्ली -110001 को नामांकित हो, शैक्षणिक योग्यता की प्रतियां संलग्न करते हुए महानिदेशक, राष्ट्रीय अभिलेखागार, जनपथ, नई दिल्ली-110001 को आवेदन करें। प्रायोजित अभ्यर्थी अपने विभाग के उचित माध्यम द्वारा आवेदन करें ।
  8. कोर्स फीस – रुपये $300 /=$ (तीन सौ रुपये मात्र), प्रवेश के समय देय जो कि अप्रतिदेय है ।
  9. आवेदन पत्र प्राप्ति – 22 अगस्त, 2014 की अंतिम तिथि
  10. आवास व भोजन – पीठ के पास इसकी सुविधा नहीं है ।