Amendments to the All India Services (Conduct) Rules, 2015

A

This notification introduces significant amendments to the All India Services (Conduct) Rules, 1968. The key changes involve an increase in the monetary penalty amounts. Specifically, in sub-rule (1) of rule 11, the sum “five thousand rupees” has been replaced with “twenty-five thousand rupees.” Similarly, in sub-rule (2) of rule 11, the amount “one thousand rupees” has been revised to “five thousand rupees.” These amendments are effective from the date of their publication in the Official Gazette.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 11017_31_1999-AIS-III-10042015-Hindi.pdf

Click to view full document content



img-0.jpeg

भारतीय सेवा अधिनियम

(1) भारतीय सेवा अधिनियम, 1951 (1951 का 61) की धारा 3 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राज्य सरकारों के परामर्श से अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियमावली, 1968 में और संशोधन के लिए निम्नलिखित नियम बनाती है, नामतः:

  1. (i) इन नियमों का नाम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) संशोधन नियमावली, 2015 है।
  2. (ii) ये शासकीय राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से प्रवृत्त होंगे।
  3. अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियमावली, 1968 में नियम 11 में।
  4. (क) उप-नियम (1) में “पांच हजार रुपए” के लिए “पच्चीस हजार रुपए” शब्दों को प्रतिस्थापित किया जाएगा।
  5. (ख) उप-नियम (2) में “एक हजार रुपए” के लिए “पांच हजार रुपए” शब्दों को प्रतिस्थापित किया जाएगा।

[फा. सं. 11017/31/1999-अ.भा.से.-III]

दिवाकर नाथ मिश्रा, निदेशक (सेवाएं)


टिप्पणी : मुख्य नियम भारत के राजपत्र, भाग-II, खंड-3, उपखंड-(i) में सा.का.नि. 3 दिनांक 4 जनवरी, 1969 के तहत प्रकाशित तथा तदन्तर संशोधित किए गए थे।
(i) सा.का.नि. 878, दिनांक 6 जून, 1970
(ii) सा.का.नि. 417, दिनांक 23 जुलाई, 1971
(iii) सा.का.नि. 405, दिनांक 7 अप्रैल, 1973
(iv) सा.का.नि. 834, दिनांक 10 अगस्त, 1974
(v) सा.का.नि. 1017, दिनांक 17 जुलाई, 1976
(vi) सा.का.नि. 1766, दिनांक 25 दिसम्बर, 1976
(vii) सा.का.नि. 678, दिनांक 4 जून, 1977
(viii) सा.का.नि. 1717, दिनांक 31 दिसम्बर, 1977
(ix) सा.का.नि. 151, दिनांक 28 जनवरी, 1978
(x) सा.का.नि. 583, दिनांक 6 मई, 1978
(xi) सा.का.नि. 1122, दिनांक 8 सितम्बर, 1979
(xII) सा.का.नि. 1103, दिनांक 25 अक्टूबर, 1980
(xiii) सा.का.नि. 1134, दिनांक 1 नवम्बर, 1980
(xiv) सा.का.नि. 1009, दिनांक 2 नवम्बर, 1985
(xv) सा.का.नि. 34, दिनांक 17 जनवरी, 1987
(xvi) सा.का.नि. 189
(xvii) सा.का.नि. 657, दिनांक 2 अगस्त, 1988
(xviii) सा.का.नि. 52, दिनांक 4 फरवरी, 1995
(xix) सा.का.नि. 228, दिनांक 28 नवम्बर, 1998
(xx) सा.का.नि. 363, दिनांक 5 मई, 2011
(xxi) सा.का.नि. 573(अ), दिनांक 8 अगस्त, 2014.