Allocation of Joint Director Paramjeet Singh to Uttarakhand

A

A significant administrative decision has been made regarding the allocation of a key government official, Shri Paramjeet Singh, Joint Director of the Geology and Mining Department. Following a thorough review of recommendations from the State Advisory Committee meeting held on July 1, 2008, the central government has decided to assign Shri Paramjeet Singh to Uttarakhand. This decision, primarily influenced by his involvement in a project post, underscores the strategic deployment of personnel across states, ensuring efficient functioning of specialized departments. Chief Secretaries of both Uttar Pradesh and Uttarakhand have been informed to facilitate the smooth transition, along with the respective state reorganisation departments.

SOURCE PDF LINK :

Click to access scan%20b%20folder0015.pdf

Click to view full document content



सं० 27/02/2008-एस०आर०(एस०)Vol.III
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत, तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग
(राज्य पुनर्गठन प्रभाग)

तृतीय तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली ।
दिनांक $10$ दिसम्बर, 2008
सेवा में,

  1. मुख्य सचिव,

उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।
2. मुख्य सचिव,

उत्तराखंड सरकार,
देहरादून ।

विषय:- राज्य परामर्शदात्री समिति की 01.07.2008को आयोजित बैठक के अनुशंसा आधारित राज्य आबंटन-श्री परमजीत सिंह, संयुक्त निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, का उत्तराखंड आबंटन विषयक ।

महोदय,
राज्य परामर्शदात्री समिति, उत्तर प्रदेश की 01.07.2008 को आयोजित बैठक में लम्बित मामलों से निम्न लिखित कार्मिक के सुविचारित एवं अनुशंसित अभ्यावेदन पर सावधानी पूर्वक विचार किए जाने के बाद केन्द्र सरकार ने इस अधिकारी के संबंध में अंतिम आबंटन इनके नाम के सामने दर्शाए गये राज्य में करने का निर्णय लिया है । :-

नाम एवं पदनाम
आबंटित राज्य
आधार
श्री परमजीत सिंह, संयुक्त निदेशक, उत्तराखंड
प्रोजेक्ट पद में होने के कारण
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग
2. भारत सरकार के उपर्युक्त निर्णय से संबंधित अधिकारी को अवगत करवा दें ।
img-0.jpeg

प्रतिलिपि प्रेषित-

  1. श्री आर० एम० श्रीवास्तव, प्रधान सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन विभाग, लखनऊ ।
  2. श्री शतूषन सिंह, सचिव, उत्तराखंड राज्य पुनर्गठन विभाग, लखनऊ ।