Central Government Holidays for the Year 2010

C

This document details the list of holidays for Central Government offices in Delhi and New Delhi for the year 2010. It specifies mandatory holidays applicable to all administrative offices, and allows each employee to choose two additional optional holidays. For offices outside Delhi/New Delhi, it lists mandatory holidays alongside a process for regional committees to select three additional holidays based on local customs. The document also outlines procedures for adjusting holiday dates if they fall on weekends or overlap with other festivals, and provides lists of optional holidays for Delhi/New Delhi offices. It also covers guidelines for observing holidays related to events dependent on moon sightings (like Eid) and clarifies the process for notifying any changes to the holiday schedule.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 12_05_2009-JCA-2(Hindi).pdf

Click to view full document content



फा.सं.12/05/2009-जे.सी.ए.-2 भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग

नॉर्थ ब्लाक, नई दिल्ली, दिनांक 09 जून, 2009

विषय: वर्ष 2010 के दौरान केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में होने वाली छुट्टियों ।
यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली/नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय सरकार के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में वर्ष, 2010 के दौरान इस कार्यालय जापन के अनुबंध-I में वितिर्दिष्ट छुट्टियों रहेंगी । इसके अतिरिक्त, प्रत्येक कर्मचारी को अनुबंध-II में दर्शाई जा रही वैकल्पिक छुट्टियों की सूची में से अपनी इच्छानुसार कोई दो छुट्टियों भी लेने की अनुमति होगी ।

  1. दिल्ली/नई दिल्ली से बाहर स्थित, केन्द्रीय सरकार के प्रशासनिक कार्यालयों में नीचे पैरा 3.1 में दर्शाई जा रही छुट्टियों में से तीन छुट्टियों के अतिरिक्त, निम्नलिखित छुट्टियों अनिवार्यत: रहेंगी:-

  2. गणतंत्र-दिवस

  3. स्वतंत्रता-दिवस

  4. महात्मा गांधी जन्म दिवस

  5. बुद्ध पूर्णिमा

  6. किसमस

  7. दशहरा (विजय दशमी)

  8. दिवाली (दीपावली)

  9. गुड फ्राइडे

  10. गुरु नानक जन्म दिवस

  11. ईद उल फितर

  12. ईद उल जुहा

  13. महावीर जयंती

  14. मुहर्तम

  15. पैगम्बर मोहम्मद का जन्म दिवस (ईद-ए-मिलाद)
    3.1 पैरा 2 में उल्लिखित उपर्युक्त 14 अनिवार्य छुट्टियों के अतिरिक्त, राज्य की राजधानियों में स्थित केन्द्रीय सरकार कर्मचारी कल्याण समन्वय समितियों द्वारा, यदि आवश्यक हो तो राज्य के अन्य स्थानों की समन्वय समितियों के परामर्श से, नीचे दी जा रही सूची में से, तीन छुट्टियों तय की जाए । संबंधित राज्य में स्थित, केन्द्र सरकार के सभी कार्यालयों के लिए समान रूप से लागू होने वाली छुट्टियों की अंतिम सूची, इस मंत्रालय का पूर्वानुमोदन लेने के
    बाद अधिसूचित की जाएगी और उसके पश्चात् उसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है । यह भी स्पष्ट किया जाता है कि यथा निर्दिष्ट अनिवार्य छुट्टियों की सूची में किन्हीं त्योहारों और तारीखों के बारे में कोई परिवर्तन की अनुमति नहीं है ।

1. दशहरा के अवसर पर एक अतिरिक्त दिवस
2. होली
3. जन्माष्टमी
4. रामनवमी
5. महा शिवरात्रि
6. गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी
7. मकर सक्रांति
8. रथ यात्रा
9. ओणम
10. पोंगल
11. श्री पंचमी/बसंत पंचमी
12. विशु/वेशाखी/वैशाखड़ी/भाग बिहू/मशाड़ी ठगाड़ी/चैत्र
शुक्लादि/चेती चाँद/गुड़ी पड़वा प्रथम नवनात्र/नौराज ।

3.2 यदि पहले ही अधिसूचित की जा चुकी किसी त्योहार से संबंधित छुट्टी, बाद में, ससाहांत अवकाश अथवा कार्यदिवस से भिन्न किसी और दिन पड़े अथवा एक ही दिन एक से अधिक त्योहार पड़े तो उसके स्थान पर कोई और छुट्टी नहीं की जाए ।

  1. इस कार्यालय-ज्ञापन के साथ संलग्न वैकल्पिक छुट्टियों की सूची दिल्ली/नई दिल्ली में स्थित केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों के लिए है । राज्यों की राजधानियों की समन्वय समितियों, स्थानीय अवसरों के महत्व को ध्यान में रखते हुए, अपनी वैकल्पिक छुट्टियों की अलग सूची तैयार कर सकती है, किन्तु इस सूची में, ऊपर पैरा 3.1 में से 3 परिवर्तनीय छुट्टियाँ चुनने के बाद शेष रहे, 9 अवसर शामिल किए जाने अपेक्षित हैं ।

5.1. दिल्ली/नई दिल्ली में स्थित कार्यालयों के संबंध में चाँद दिखाई देने पर निर्भर करने वाली ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा, मुहर्रम और ईद-ए-मिलाद की छुट्टियों की तारीख के बारे में कोई परिवर्तन, यदि आवश्यक हुआ तो, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार से स्थिति पता करने के पश्चात् कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा अधिसूचित कर दिया जाएगा ।

5.2 दिल्ली/नई दिल्ली से बाहर स्थित कार्यालयों के संबंध में राज्यों की राजधानियों की केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण समन्वय समितियों को संबंधित राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों के निर्णय के आधार पर, ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा, मुहर्रम तथा ईद-ए-मिलाद की छुट्टियों की तारीख में, यदि आवश्यक हो तो, परिवर्तन करने का अधिकार है ।
5.3 ऐसा हो सकता है कि उपर्युक्त अवसरों की तारीख में परिवर्तन, थोड़े समय पहले ही अधिसूचित करना पड़े । ऐसी स्थिति में छुट्टी की घोषणा, दूरदर्शन/रेडियो/समाचार पत्र इत्यादि के माध्यम से की जाए तथा विभागाध्यक्ष/केन्द्रीय सरकार के कार्यालय परिवर्तन की तारीख के बारे में किसी औपचारिक आदेश की प्रतीक्षा किए बिना ही ऐसी घोषणा के अनुसार कार्रवाई करें ।

  1. वर्ष, 2010 के दौरान दीवाली (दीपावली), 5 नवंबर, 2010, शुक्रवार (कार्तिक 14) को पड़ रही है । कुछ राज्यों में यह अवसर (त्योहार) एक दिन पहले अर्थात् “नरक चतुर्दशी के दिन” मनाए जाने की प्रथा है । इसे ध्यान में रखते हुए, किसी राज्य, में केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में दीपावली की छुट्टी, दीपावली के दिन के स्थान पर नरक चतुर्दशी के दिन रखे जाने के प्रति कोई आपत्ति नहीं है, यदि उस राज्य में, राज्य सरकार के कार्यालयों में भी दीपावली की अनिवार्य छुट्टी के रूप में केवल उसी दिन की छुट्टी घोषित की गई हो । फिर भी, वर्ष 2010 के दौरान, दिवाली (दीपावली) और नरक चतुर्दशी दोनों एक ही दिन अर्थात् 5 नवंबर, 2010 को पड़ रहे हैं ।
  2. औद्योगिक, वाणिज्यिक और व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित, केन्द्रीय सरकारी संगठनों में, वर्ष में 16 छुट्टियों होंगी जिनमें तीन राष्ट्रीय छुट्टियों अर्थात् गणतंत्र-दिवस, स्वतंत्रता दिवस और महात्मा-गांधी-जन्म-दिवस की छुट्टियों अनिवार्य होंगी । वर्ष, 2010 की शेष छुट्टियों/अवसरों का निर्धारण, ऐसे प्रतिष्ठानों/संगठनों द्वारा ऊपर पैरा 3.2 के अधीन स्वयं ही किया जाए ।
  3. संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन छुट्टियों का निर्धारण, गृह मंत्रालय के दिनांक 15.02 .1984 के पत्र संख्या-14046/27/83-जी.पी.-1. के अनुसार करेंगे । उपर्युक्त पत्र के अनुसार वे तीन राष्ट्रीय छुट्टियों अर्थात् गणतंत्र-दिवस, स्वतंत्रता-दिवस तथा महात्मा गांधी-जन्म-दिवस सहित, 16 छुट्टियों रखें ।
  4. विदेश स्थित भारतीय दूतावासों में की जाने वाली छुट्टियों की संख्या, इस विभाग के दिनांक 17 दिसंबर, 2002 के कार्यालय ज्ञापन संख्या-12/5/2002-जे.सी.ए. में निहित अनुदेशों के अनुसार अधिसूचित की जाए । अन्य शब्दों में उन्हें तीन राष्ट्रीय छुट्टियों और अनिवार्य छुट्टियों की सूची में शामिल मिलाद-उल-नबी या ईद-ए-मिलाद, महावीर जयंती, ईद-उल-फितर, दशहरा (विजय दशमी), गुरु नानक जन्म दिवस, क्रिसमस दिवस और सप्ताहंत को पड़ने वाली छुट्टियों को शामिल करने के उपरांत 11 (ग्यारह) छुट्टियां लेने का विकल्प रहेगा ।
  5. बैंकों के संबंध में, आर्थिक कार्य विभाग (बैंकिंग प्रभाग) द्वारा जारी अनुदेशों के अनुसार एक वर्ष में 15 छुट्टियों ही की जा सकती हैं । अनुलग्नक :- छुट्टियों की सूची ।

\begin{aligned}
& (दिनेश कपिला) \
& उप सचिव \
& दूरभाष: 23092589
\end{aligned}

सेवा में

  1. भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग ।
  2. संघ लोक सेवा आयोग/केन्द्रीय सर्तकता आयोग/नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक/प्रधान मंत्री कार्यालय/लोक सभा सचिवालय/राज्य सभा सचिवालय/राष्ट्रपति सचिवालय/ उप राष्ट्रपति सचिवालय/उच्चतम न्यायालय/उच्च न्यायालय / केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण/भारत का निर्वाचन आयोग/अल्पसंख्यक आयोग/राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ।
  3. कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के सभी संबद् और अधीनस्थ कार्यालय ।
  4. सचिव, कर्मचारी पक्ष, राष्ट्रीय परिषद् (जे.सी.एम.) 13 सी, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली ।
  5. राष्ट्रीय परिषद (संयुक्त परामशदायी तंत्र) कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य ।
  6. कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की विभागीय परिषद.(संयुक्त परामशदायी तंत्र) के कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य ।
  7. केन्द्रीय सरकार कर्मचारी कल्याण समन्वय समितियों के अध्यक्ष/सचिव । (कल्याण अनुभाग से प्राप्त अद्यतन सूची के अनुसार)
  8. आयुक्त, अनुसूचित जाति/ आयुक्त अनुसूचित जनजाति ।
  9. मंत्रिमण्डल सचिव के निजी सचिव ।
  10. उप सचिव (समन्वय), दिल्ली सरकार सचिवालय, आई.जी.स्टेडियम, आई.टी.ओ., नई दिल्ली ।
  11. प्रबंधक (भण्डारण) भारत सरकार, फार्मस् स्टोर, 166, लेनिन सराय, कोलकाता (10 अतिरिक्त प्रतियों सहित ) ।
  12. सभी राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य सचिव ।
  13. विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय, पी.टी.आई. बिल्डिंग, नई दिल्ली । (5 अतिरिक्त प्रतियों सहित)
  14. उप-निदेशक (बिल), मुद्रण निदेशालय, बी-विंग, निर्माण भवन, नई दिल्ली । (5 अतिरिक्त प्रतियों सहित)
  15. पोजिशनल एस्ट्रोनोमी सेन्टर, ब्लाक-ए क्यू, प्लाट नं. 8, सेक्टर-V, साल्ट लेक, मनीष बाठन, कोलकाता-700091 ।
  16. सूचना एवं सुविधा केन्द्र, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (20 प्रतियों)
  17. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) को इस अनुरोध सहित कि इस कार्यालय जापन को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की वेबसाइट (www.persmin.nic.in) पर डाल दें ।
  18. 100 अतिरिक्त प्रतियों ।
    दिल्ली और नई दिल्ली स्थित भारत सरकार के कार्यालयों के लिए वर्ष 2010 के दौरान होने वाली छुट्टियों की सूची
क्र.सं. छुट्टी तारीख शक संवत् 1931 दिन
1. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी माघ 06 मंगलवार
2. मिलाद-उल-नबी अथवा ईद-ए-
मिलाद (पैगम्बर मॉहम्मद साहब
का जन्मदिव)
27 फरवरी फाल्गुन 08 शनिवार
3. होली 01 मार्च फाल्गुन 10 सोमवार
शक संवत 1932
4. राम नवमी 24 मार्च चैत्र 03 बुधवार
5. महावीर जयंती 28 मार्च चैत्र 07 रविवार
6. गुड फ्राइडे 02 अप्रैल चैत्र 12 शुक्रवार
7. बुद्द पूर्णिमा 27 मई ज्येष्ठ 6 बृहस्पतिवार
8. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त श्रावण 24 रविवार
9. जन्माष्टमी (वैष्णव) 02 सितम्बर भाद्र 11 बृहस्पतिवार
10. ईद-उल-फितर 11 सितंबर भाद्र 20 शनिवार
11. महात्मा गांधी का जन्म दिवस 02 अक्तूबर अश्विन 10 शनिवार
12. दशहरा (विजय दशमी) 17 अक्तूबर अश्विन 25 रविवार
13. दिवाली (दीपावली) 05 नवंबर कार्तिक 14 शुक्रवार
14. ईद-उल-जुहा (बकरीद) 17 नवंबर कार्तिक 26 बुधवार
15. गुरु नानक का जन्म दिवस 21 नवंबर कार्तिक 30 रविवार
16. मुहर्रम 17 दिसंबर अग्रहायण 26 शुक्रवार
17. क्रिसमस दिवस 25 दिसंबर पौष 04 शनिवार
दिल्ली/नई दिल्ली स्थित भारत सरकार के कार्यालयों के लिए वर्ष, 2010 के दौरान वैकल्पिक छुट्टियों की सूची
क्र.सं. छुट्टी का नाम तारीख शक संवत् 1931 सप्ताह का दिन
1. नव वर्ष दिवस जनवरी 01 पौष 11 शुक्रवार
2. गुरु गोबिन्द सिंह का जन्म दिवस जनवरी 05 पौष 15 मंगलवार
3. मकर सक्रांति जनवरी 14 पौष 24 बृहस्पतिवार
4. पोंगल (दक्षिण भारत) जनवरी14 पौष 24 बृहस्पतिवार
5. बसंत पंचमी /श्री पंचमी जनवरी 20 पौष 30 बुधवार
6. गुरु रविदास जन्म दिवस जनवरी 30 माघ 10 शनिवार
7. स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती फरवरी 08 माघ 19 सोमवार
8. महा शिवरात्रि फरवरी 12 माघ 23 शुक्रवार
9. शिवाजी जयंती फरवरी 19 माघ 30 शुक्रवार
10. होलिका दहन (डोल यात्रा) फरवरी 28 फाल्गुन 09 रविवार
11. चैत्र
पडवा/उगाडी/चेती चाँद
मार्च 16 फाल्गुन 25 मंगलवार
शक संवत 1932
12. ईस्टर (रविवार) अप्रैल 04 चैत्र 14 रविवार
13. वैशाखी अप्रैल 14 चैत्र 24 बुधवार
14. विशु अप्रैल 14 चैत्र 24 बुधवार
15. मेशादी अप्रैल 14 चैत्र 24 बुधवार
16. वैशाखादि (बंगाल)/बिहाग बिहू (असम) अप्रैल 15 चैत्र 25 बृहस्पतिवार
17. गुरु रविन्द्र नाथ का जन्म दिवस मई 09 वैशाख 19 रविवार
18. हजरत अली का जन्म दिवस जून 26 आषाढ 05 शनिवार
19. रथ यात्रा जुलाई 13 आषाढ 22 मंगलवार
20. पारसी नव वर्ष दिवस अगस्त 19 श्रावण 28 बृहस्पतिवार
21. ओणम अगस्त 23 भाद्र 01 सोमवार
22. रक्षा बंधन अगस्त 24 भाद्र 02 मंगलवा
23. जमात-उल-विदा सितंबर 10 भाद्र 19 शुक्रवार
24. गणेश चतुर्थी/विनयक चतुर्थी सितंबर 11 भाद्र 20 शनिवार
25. महा सप्तमी (अतिरिक्त) अक्तूबर 14 अभिन 22 बृहस्पतिवार
26. महा अष्टमी (अतिरिक्त) अक्तूबर 15 अभिन 23 शुक्रवार
-7-
27. दशहरा (महा नवमी) अक्तूबर 16 अभिन 24 शनिवार
28. महर्षि बाल्मीकि का जन्म दिवस अक्तूबर 22 अभिन 30 शुक्रवार
29. दीपावली (दक्षिण भारत) नवंबर 05 कार्तिक 14 शुक्रवार
30. नरक चतुर्दशी नवंबर 05 कार्तिक 14 शुक्रवार
31. गोवर्धन पूजा नवंबर 06 कार्तिक 15 शनिवार
32. भाई-द्रज नवंबर 07 कार्तिक 16 रविवार
33. गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस नवंबर 24 अग्रहायण 03 बुधवार
34. क्रिसमस की पूर्व संध्या दिसंबर 24 पौष 03 शुक्रवार