This document is a correction slip issued by the Department of Personnel and Training, Government of India, regarding the 2011 holiday list for offices located in Delhi/New Delhi. It clarifies that Kartik 06 and Tuesday should be read as Kartik 04 and Wednesday respectively in serial number 13, columns 4 and 5 of the previously issued office memorandum dated June 21, 2010. The notification is distributed to various government ministries, departments, commissions, and related organizations for their information and necessary action.
SOURCE PDF LINK :
Click to access 12_1_2010-JCA-2-H28062010.pdf
Click to view full document content
संर्या एफ.-12/1/2010 -जे.सी.ए-2
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली, दिनांक 28 जून, 2010
शुद्धि पत्र
वर्ष 2011 की अवकाश सूची जो समसंख्यक कार्यालय जापन, दिनांक 21 जून, 2010 के तहत जारी की जा चुकी है, के अनुबंध-। (दिल्ली/नई दिल्ली में स्थित भारत सरकार के कार्यालयों के लिए वर्ष 2011 के दौरान होने वाली छुट्टियों की सूची) में क्र.सं. 13 कॉलम संख्या 4 एवं 5 में कार्तिक 06 एवं मंगलवार की जगह क्रमश: कार्तिक 04 एवं बुधवार पढा जाए ।
(दिनेश कपिला)
उप सचिव
दूरभाष : 23092589
सेवा में,
- भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग।
- संघ लोक सेवा आयोग/केन्द्रीय सतर्कता आयोग/नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक/प्रधान मंत्री कार्यालय/लोक सभा सचिवालय/राज्य सभा सचिवालय/राइपति सचिवालय/उप राष्ट्रपति सचिवालय/उच्चतम न्यायालय/उच्च न्यायालय/केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण/भारत का निर्वाचन आयोग/अल्पसंख्यक आयोग/राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग।
- कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के सभी संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालय।
- सचिव, कर्मचारी पक्ष, राष्ट्रीय परिषद् (जे.सी.एम.) 13 सी, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली।
- राष्ट्रीय परिषद् (संयुक्त परामर्शदायी तंत्र) कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य।
- कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की विभागीय परिषद् (संयुक्त परामर्शदायी तंत्र) के कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य।
- केन्द्रीय सरकार कर्मचारी कल्याण समन्वय समितियों के अध्यक्ष/सचिव । (कल्याण अनुभाग से प्राप्त अद्यतन सूची के अनुसार)
- आयुक्त, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति।
- मंत्रिमंडल सचिव के निजी सचिव ।
- उप सचिव (समन्वय), दिल्ली सरकार सचिवालय, आई.जी.स्टेडियम, आई.टी.ओ., नई दिल्ली।
- प्रबंधक (भण्डारण) भारत सरकार, फार्मस स्टोर, 166, लेनिन सराय, कोलकता (10 अतिरिक्त प्रतियाँ सहित)।
- सभी राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य सचिव।
- विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय, पी.टी.आई. बिल्डिंग, नई दिल्ली। (5 अतिरिक्त प्रतियाँ सहित)
- उप-निदेशक (बिल), मुद्रण निदेशालय, बी-विंग, निर्माण भवन, नई दिल्ली । (5 अतिरिक्त प्रतियाँ सहित)
- पोजिशनल एस्ट्रोनोमी सेन्टर, ब्लॉक -ए क्यू, प्लाट नं. 8, सेक्टर-V, साल्ट लेक, मनीष बाठन, कोलकता-700091 ।
- सूचना एवं सुविधा केन्द्र, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (20 प्रतियाँ)।
12/ राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) को इस अनुरोध सहित कि इस कार्यालय जापन को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की वेबसाईट (www.persmin.nic.in) पर डाल दें ।
- 100 अतिरिक्त प्रतियाँ।