This office memorandum announces a change in the date for celebrating Guru Gobind Singh Jayanti. Previously observed on January 5th, it has been revised to December 31st, 2011, due to corrections in the lunar calendar calculations. Consequently, December 31st, 2011, will be observed as an optional holiday. The memorandum is circulated to various government ministries, departments, commissions, and related offices for awareness and compliance.
SOURCE PDF LINK :
Click to access 12_1_2010-JCA-2-Hindi.pdf
Click to view full document content
फा. सं. 12/1/2010-जे.सी.ए-2
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
-
- *
तांर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली ।
दिलांक: ३१ जून, 2011
कार्यालय जापन
विषय :- दिलांक 31 दिसम्बर, 2011 को मताए जाने वाले श्री गुरु गोविन्द सिंह के जन्म दिवस पर वैकल्पिक अवकाश ।
श्री गुरु गोविन्द सिंह का जन्म दिवस 5 जनवरी, 2012 के स्थान पर (15 पौष, 1933 शक संवत, बृहस्पतिवार) से 31 दिसम्बर, 2011 (10 पौष, 1933 शनिवार) हो गया है । इसमें 5 जनवरी की सौर तिथि के बजाय पौष शुक्ल सम्रमी की चन्द्रतिथि को पडने वाले त्यौहार के निकष में आशोधनों के आधार पर संशोधन कर दिया गया है । तदनुसार, श्री गुरु गोविन्द सिंह के जन्मदिवस के कारण 31 दिसम्बर, 2011 को वैकल्पिक अवकाश रहेगा ।
सेवा में,
- भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग
- संघ लोक सेवा आयोग/केन्द्रीय सतर्कता आयोग/नियंत्रक और महालेखा परीक्षक राष्ट्रपति सचिवालय/प्रधान मंत्री कार्यालय/लोक सभा सचिवालय//राज्य सभा सचिवालय/राष्ट्रपति सचिवालय/उप राष्ट्रपति सचिवालय/उच्चतम न्यायालय/उच्च न्यायालय मंत्रिमंडल/केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण/भारत का निर्वाचन आयोग/ अल्पसंख्यक आयोग/राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग/केन्द्रीय सूचना आयोग/राष्ट्रीय महिला आयोग ।
- कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के सभी अधीनस्थ/सम्बद् कार्यालय ।
- सचिव, कर्मचारी पक्ष, राष्ट्रीय परिषद (जेसीएम), 13-सी, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली ।
- राष्ट्रीय परिषद (जेसीएम) के कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य ।
- कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की विभागीय परिषद (संयुक्त परामर्शदायी तंत्र) के कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य, सचिव, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ।
- केन्द्रीय सरकार कर्मचारी कल्याण समन्वय समितियों के अध्यक्ष/सचिव । (कल्याण अनुभाग से प्राप्त अद्यतन सूची के अनुसार)
- आयुक्त, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति ।
- मंत्रिमंडल सचिव के निजी सचिव ।
- उप सचिव (समन्वय), दिल्ली सरकार सचिवालय, आई.जी. स्टेडियम, आई.टी.ओ., नई दिल्ली ।
- प्रबंधक (भण्डारण) भारत सरकार, फार्म्स स्टोर, 166, लेनिन सराय, कोलकाता (10 अतिरिक्त प्रतियाँ सहित) ।
- सभी राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य सचिव ।
- विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय, पी.टी.आई. बिल्डिंग, नई दिल्ली । (5 अतिरिक्त प्रतियाँ सहित)
- उप निदेशक (बिल), मुद्रण निदेशालय, बी-विंग, निर्माण भवन, नई दिल्ली । (5 अतिरिक्त प्रतियाँ सहित)
- पोजिशनल एस्ट्रोनोमी सेन्टर, ब्लॉक-ए.क्यू. प्लॉट नं. 8, सेक्टर-V, साल्ट लेक, मनीष बाठन, कोलकाता-700091.
- सूचना सुविधा केन्द्र, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (20 प्रतियां)
- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग शाखा) को इस अनुरोध सहित कि इस कार्यालय जापन को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की वेबसाइट (www.persmin.nic.in) पर डाल दें ।
- 100 अतिरिक्त प्रतियां