This document is a correction slip (शुद्धिपत्र) issued by the Department of Personnel and Training, Government of India, regarding the inclusion of Mahashivratri (17th February, 2015) in the list of restricted holidays for central government administrative offices. It notes that the holiday was inadvertently omitted from the initial notification dated 6th June, 2014, and is now being added to the list. The notification is being circulated to various ministries, departments, commissions, and related organizations for their information and compliance.
SOURCE PDF LINK :
Click to access 12_5_2014-JCA-2-10072014-Hindi.pdf
Click to view full document content
पं. 12/5/2014-जेसीए-2
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली
दिनांक 10 जुलाई, 2014
शुद्धिपत्र
विषयः 17 फरवरी, 2015 को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रतिबंधित अवकाश (आर.एच.)।
महाशिवरात्रि का पर्व वर्ष 2015 ई. में दिनांक 17 फरवरी, 2015 (28 माघ, 1936 शक संवत्, मंगलवार) को मनाया जाएगा। असावधानीवश, इसे इस विभाग के दिनांक 6.6.2014 के समसंख्यक कार्यालय जापन के अनुबंध – ॥ में केन्द्र सरकार के प्रशासनिक कार्यालयों हेतु वर्ष 2015 के दौरान प्रतिबंधित अवकाशों की सूची में शामिल नहीं किया गया था। अनुबंध – ॥ में अब इस आशय का संशोधन किया जाता है।
गतिम्न कुमार (अशोक कुमार) उप सचिव (जेसीए)
दूश्राव 23092589
संलग्नः अवकाशों की सूची
प्रति
- भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग।
- संघ लोक सेवा आयोग/केन्द्रीय सतर्कता आयोग/नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक/प्रधान मंत्री कार्यालय/लोक सभा सचिवालय/राज्य सभा सचिवालय/राष्ट्रपति सचिवालय/उप राष्ट्रपति सचिवालय/उच्चतम न्यायालय/उच्च न्यायालय/केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण/भारत का निर्वाचन आयोग/अल्पसंख्यक आयोग/राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग/केन्द्रीय सूचना आयोग/राष्ट्रीय महिला आयोग/राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग/राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग।
- कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के सभी संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालय।
- सचिव, कर्मचारी पक्ष, राष्ट्रीय परिषद् (जेसीएम) 13-सी, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली।
- राष्ट्रीय परिषद (संयुक्त परामर्शदात्री तंत्र) कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य।
- कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की विभागीय परिषद् (संयुक्त परामर्शदात्री तंत्र) के कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य।
- केन्द्रीय सरकार कर्मचारी कल्याण समन्वय समितियों के अध्यक्ष/सचिव (कल्याण अनुभाग से प्राप्त उदयतन सूची के अनुसार)।
- आयुक्त, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति।
- मंत्रिमंडस सचिव के निजी सचिव।
- उप सचिव (समन्वय), दिल्ली सरकार सचिवालय, आई.जी. स्टेडियम, आई.टी.ओ., नई दिल्ली।
- प्रबंधक (भंडारण) भारत सरकार, फार्म्स स्टोर, 166, लेनिन सराय, कोलकाता (10 अतिरिक्त प्रतियां सहित)।
- सभी राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य सचिव।
- विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय, सूचना भवन, फेज-IV, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली (5 अतिरिक्त प्रतियां सहित)।
- उप निदेशक (बिल्स) मुद्रण निदेशालय, बी-विंग, निर्माण भवन, नई दिल्ली (5 अतिरिक्त प्रतियां सहित)।
- पोजिशनल एस्ट्रोनोमी सेन्टर, ब्लॉक -ए क्यू, प्लाट नं. 8, सेक्टर-V, साल्ट लेक, मनीष बाठन, कोलकाता-700091 ।
- सूचना एवं सुविधा केन्द्र, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (20 प्रतियां)।
- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) को इस अनुरोध सहित की इस कार्यालय जापन को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की वेबसाइट (www.persmin.nic.in) पर डाल दें।
- 100 अतिरिक्त प्रतियां।