This document is a correction notice regarding a previously issued notification concerning restricted holidays for Central Government offices in 2019. It clarifies that January 13th, 2019, will be observed as Guru Gobind Singh Jayanti instead of Lohri. The notice is addressed to various government ministries, departments, commissions, and related organizations, ensuring they update their records accordingly. It also includes instructions for distribution to state governments and relevant agencies for wider dissemination.
SOURCE PDF LINK :
Click to access Hindi%20CorrigendumLmh4m.pdf
Click to view full document content
फा.सं. 12/2/2018-जेसीए-2 भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग स्थापना (जेसीए) अनुभाग
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली दिनांक 11 दिसम्बर, 2018
शुद्धिपत्र
विषय: दिनांक 13/01/2019 को लोहड़ी के स्थान पर गुरु गोविन्द सिंह की जयंती के अवसर पर प्रतिबंधित अवकाश (आर.एच) घोषित करने के संबंध में।
दिनांक 11/07/2018 की समसंख्यक संसूचना के माध्यम से वर्ष 2019 के दौरान केंद्र सरकार के कार्यालयों में घोषित किए गए अवकाश की सूची में तथा अनुबंध II में शामिल प्रतिबंधित अवकाश (आर.एच) की सूची में प्रविष्टि 2 को निम्नानुसार पढ़ा जाए।
क्र.सं. | अवकाश | दिनांक | शक दिनांक | वार |
---|---|---|---|---|
2. | लोहड़ी के स्थान पर गुरु गोविन्द सिंह की जयंती पर |
13.01 .2019 | पूस 23 | रविवार |
सेवा में
- भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग।
- संघ लोक सेवा आयोग/केन्द्रीय सतर्कता आयोग/नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक/प्रधान मंत्री कार्यालय/लोक सभा सचिवालय/राज्य सभा सचिवालय/राष्ट्रपति सचिवालय/उप राष्ट्रपति सचिवालय/उच्चतम न्यायालय/उच्च न्यायालय/केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण/भारत का निर्वाचन आयोग/अल्पसंख्यक आयोग/राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग/केन्द्रीय सूचना आयोग।
- कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय के सभी संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालय।
- सचिव, कर्मचारी पक्ष, राष्ट्रीय परिषद् (जे.सी.एम.) 13 सी, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली।
- राष्ट्रीय परिषद (संयुक्त परामर्शदात्री तंत्र) कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य।
- कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय की विभागीय परिषद् (संयुक्त परामर्शदात्री तंत्र) के कर्मचारी पक्ष के सभी सदस्य।
- केन्द्रीय सरकार कर्मचारी कल्याण समन्वय समितियों के अध्यक्ष/सचिव (कल्याण अनुभाग से प्राप्त अद्यतन सूची के अनुसार)।
- राष्ट्रीय महिला आयोग/राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग/राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग/राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
9 मंत्रिमंडल सचिव के निजी सचिव। 10. उप सचिव (समन्वय), दिल्ली सरकार सचिवालय, आई.जी.स्टेडियम, आई.टी.ओ. नई दिल्ली। 11. प्रबंधक (भण्डारण) भारत सरकार, फार्म्स स्टोर, 166, लेनिन सराय, कोलकाता (10 अतिरिक्त प्रतियों सहित)। 12. सभी राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य सचिव। 13. विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय, पीटीआई बिल्डिंग नई दिल्ली-110003। (5 अतिरिक्त प्रतियों सहित) 14. उप निदेशक (बिल), मुद्रण निदेशालय, बी-विंग, निर्माण भवन, नई दिल्ली। (5 अतिरिक्त प्रतियों सहित) 15. पोजिशनल एस्ट्रोनोमी सेन्टर, ब्लॉक -ए क्यू प्लाट नं. 8, सेक्टर-V, साल्ट लेक, मनीष बाठन, कोलकाता 700091 । 16. सुविधा केन्द्र, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (90 प्रतियों)