This document is a clarification notice issued by the Department of Personnel and Training, Government of India, regarding the acceptance of leave for gazetted/non-gazetted employees based on changed leave or medical certificates. It refers to a previous office memorandum dated June 15, 2001, and directs corrections to be made to that memorandum. Specifically, the office memorandum number should be corrected to 13015/3/2000-Establishment (Leave), and certain phrases related to cases requiring urgent medical assistance (accidents, heart attacks, miscarriages, etc.) should be removed from the 7th and 8th lines of the original memorandum.
SOURCE PDF LINK :
Click to access 13015_3_2000-Estt(L)%20(H).pdf
Click to view full document content
संख्या – 13015/3/2000 – स्थापना (छुट्टी)
भारत-सरकार
कार्मिक, लोक-शिकायत तथा पेंशन-मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण-विमाग)
नई दिल्ली, दिनांक अगस्त 17, 2001
शुद्धि पत्र
विषय :- राजपत्रित/अराजपत्रित कर्मचारियों को परिवर्तित छुट्टी/डॉक्टरी प्रमाण-पत्र के आधार पर छुट्टी की स्वीकृति के बारे में पाँचवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफ़ारिश ।
अधोहस्ताक्षरी को उपर्युक्त विषय पर इस विभाग के दिनांक जून 15, 2001 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 13015/3/2001 – स्थापना (छुट्टी) के संदर्भ में यह कहने का निर्देश हुआ है कि इस कार्यालय ज्ञापन में निम्नलिखित शुद्धियाँ की जाएँ :-
- कार्यालय ज्ञापन की संख्या ठीक करके 13015/3/2000-स्थापना (छुट्टी) की जाए
- कार्यालय ज्ञापन की 7वीं और 8वीं पंक्तियों में आने वाले शब्दों ” किसी दुर्घटना, दिल के दौरे, गर्भस्राव आदि जैसे आपातिक चिकित्सा-सहायता की अपेक्षा वाले मामलों में ” को विलोपित समझा जाए ।
(डी.आर. चट्टोपाध्याय)
भारत-सरकार के अवर सचिव
सेवा में,
भारत-सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग ।