Clarification Regarding Modified Leave for Government Employees Availing CGHS and Medical Facilities from Spouse’s Employer

C

This office memorandum clarifies the eligibility of modified leave for government employees who have opted out of the Central Government Health Scheme (CGHS) and are receiving medical facilities from their spouse’s employer. It states that such employees can be granted leave for medical reasons based on medical certificates issued by hospitals/doctors approved by the spouse’s employer. The memorandum addresses concerns raised by various ministries and departments regarding the admissibility of modified leave in these cases, referencing a clarification from the Ministry of Health and Family Welfare.

SOURCE PDF LINK :

Click to access 13015_1_2011-Estt-Leave-19102011-Hindi.pdf

Click to view full document content



संख्या 13015/1/2011-स्था.(छुट्टी)
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)


नई दिल्ली: दिनांक :
. 201 :

कार्यालय ज्ञापन

विषय :- उस सरकारी कर्मचारी को परिवर्तित छुट्टी जिसने सीजीएचएस सुविधा लेनी छोड दी है और अपने पति/पत्नी के नियोक्ता द्वारा प्रदत चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर रहे है – स्पष्टीकरण ।

इस विभाग को, वह कर्मचारी जिसे अपने पति/पत्नी के नियोक्ता से चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त करने की अनुमति दी गई है, उनके मामलों मे नियोक्ता द्वारा अनुमोदित अस्पताल/चिकित्सक द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाणपत्रों के आधार पर परिवर्तित छुट्टी की अनुमेयता के संबंध मे इससे स्पष्टीकरण मांगते हुए विभिन्न मंत्रालयों/विभागों से पत्र प्राप्त होते रहे हैं । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण के मद्देनजर इस विषय पर विचार किया गया है । यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसे मामलों मे पति/पत्नी के नियोक्ता द्वारा अनुमोदित अस्पतालों/चिकित्सकों द्वारा जारी प्रमाणपत्रों के आधार पर चिकित्सा संबंधी कारणों से छुट्टी की अनुमति दी जा सकती है ।
(जोया सी.बी.)
अयर सचिव, भारत सरकार

सेवा मे

भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग इत्यादि ।
(मानक डाक सूची के अनुसार)

  1. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक का कार्यालय ।
  2. महा लेखा नियंत्रक, वित्त मंत्रालय ।
  3. संघ लोक सेवा आयोग/भारत का उच्चतम न्यायालय/लोक सभा सचिवालय/राज्य सभा सचिवालय/मंत्रिमंडल सचिवालय/केन्द्रीय सतर्कता आयोग/राष्ट्रपति सचिवालय/ उप राष्ट्रपति सचिवालय/प्रधान मंत्री कार्यालय/योजना आयोग/केन्द्रीय सूचना आयोग के सचिव ।
  4. सभी राज्य सरकार और संघ राज्य-क्षेत्र ।
  5. सभी राज्यों के राज्यपाल/सभी संघ राज्य-क्षेत्रों के उप राज्यपाल ।
  6. सचिव, राष्ट्रीय परिषद, जेसीएम (स्टाफ पक्ष), 13-सी, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली ।
  7. जेसीएम के राष्ट्रीय परिषद/विभागीय परिषद के स्टाफ पक्ष के सभी सदस्य ।
  8. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग/पैशन एवं पैशनभोगी कल्याण विभाग के सभी अधिकारी/अनुभाग ।
  9. वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग ।
  10. राजभाषा स्कंध (विधायी विभाग), भगवान दास रोड, नई दिल्ली ।
  11. रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ।
  12. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की वेबसाइट www.persmin.nic.in<l.cave पर अपलोड करने हेतु ।
  13. 10 अतिरिक्त प्रतियां ।

(जोया सी.बी.)
अवर सचिव, भारत सरकार