The Department of Personnel and Training (DoPT) is organizing an Inter-Ministerial Cricket Competition 2013-14, starting September 30, 2013, at the K.S.C.S. Vinay Marg Sports Complex. Ministries interested in participating need to submit a fee of ₹500/- along with the prescribed proforma to the Central Civil Services Cultural and Sports Board. The last date for submission is September 25, 2013, and only one team per ministry is allowed. The competition will be played on a knockout basis, and details regarding eligibility criteria and rules are available on the ministry’s website (persmin.nic.in).
SOURCE PDF LINK :
Click to access imcricket2013.pdf
Click to view full document content
स०8/01/2013-14-के०सि०से०सं०क्री०बौ०
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक तथा क्रीडा बोर्ड
कमरा न० 361 ‘ब’ विंग , लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110 003
दिनांक : 30.08.2013
० 2.09 .2013
परिपत्र
विषय : अंतर मंत्रालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2013-14
अंतर मंत्रालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2013-14 का प्रारंभ दिनांक 30 सितंबर, 2013 से के०सि०से०सं०क्री०बौ० के विनय मार्ग खेल परिसर पर होने जा रहा है,मंत्रालयों जो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रुचि रखते हैं 500/- रुपये की फीस के साथ निर्धारित प्रोफार्मा में (पहले से ही परिचालित) केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक तथा क्रीडा बोर्ड के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग,कमरा न० 361 ‘ब’ विंग, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110 003 मे जमा करवाये । प्रविष्टि के प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2013 है। एक मंत्रालय से केवल एक ही टीम प्रतियोगिता मे हिस्सा ले सकती है।
- प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी
- नियमों और विनियमों भागीदारी, आदि के लिए पात्रता शर्तो पहले से ही सरकार के सभी मंत्रालयों के लिए परिचालित किया गया है. प्रतिभागिता / अंतर – मंत्रालय टूर्नामेंट / प्रोफार्मा में प्रविष्टि आदि भेजने के लिए तथा भाग लेने के लिए पात्रता की शर्तो के लिए नियमों और विनियमों के बारे में जानकारी. हमारे मंत्रालय की वेबसाइट(persmin.nic.in) पर उपलब्ध हैं.
(राजू बग्गा)
अनुभाग अधिकारी
मंत्रालयों / विभागों में सभी कल्याण अधिकारी.
संयोजक (क्रिकेट) (9891424345)