Inter-Ministry Wrestling Competition 2015-16 – Circular

I

This document is a circular regarding the Inter-Ministry Wrestling Competition 2015-16, scheduled for October 29th and 30th, 2015, at Guru Munni Ram Vyayamshala Akhara, New Delhi. It details revisions to the weight categories for the competition and outlines the fee structure and submission process for interested ministries. The circular also directs interested parties to the ministry’s website for detailed rules, regulations, and eligibility criteria. The entry submission deadline is October 26th, 2015.

SOURCE PDF LINK :

Click to access IMWRESTLING231020150001.pdf

Click to view full document content



स०19/01/2015-16-के॰सि॰से॰सां॰क्री॰बाँ॰ भारत सरकार कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक तथा क्रीड़ा बोर्ड

कमरा न० 361 ‘ब’ विंग, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110 003 दिनांक :23-10-2015

परिपत्र

विषय : अंतर मंत्रालय कुश्ती प्रतियोगिता 2015-16

अंतर मंत्रालय कुश्ती प्रतियोगिता 2015-16 दिनांक 29 और 30 अक्टूबर, 2015 से गुरु मुन्तीराम व्यायामशाला अखाड़ा, नई दिल्ली मेनिम्नलिखित भार वर्ग मे आयोजित हो रही है। सी.सी.एस.सी.एस.बी. के परिपत्र संख्या 19/1/2015-16-के.सी.सी.एस.सी.एस.बी. दिनांक 30.09.2015 के संदर्भ मे एतद। द्वारा सूचित किया जाता है कि भार वर्गो मे निम्नलिखित संशोधन किया गया है।

प्रकाशित भार वर्ग संशोधित भार वर्ग
56 कि॰या॰ 57 कि॰या॰
60 कि॰या॰ 61 कि॰या॰
63 कि॰या॰ 65 कि॰या॰
66 कि॰या॰ 70 कि॰या॰
76 कि॰या॰ 74 कि॰या॰
86 कि॰या॰ 86 कि॰या॰
97+कि॰या॰ 97+कि॰या॰
120 कि॰या॰ 120 कि॰या॰

मंत्रालय जो प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए रुचि रखते हैं वे 20/- रुपये (प्रति प्रतियोगी) फीस के साथ निर्धारित प्रोफार्मा मे (पहले से ही परिचालित) केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक तथा क्रीड़ा बोर्ड के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कमरा न० 361 ‘ब’ विंग, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110003 मे जमा करवाये । प्रविष्टि के प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2015 है।

  1. नियमों और विनियमों भागीदारी, आदि के लिए पात्रता शर्तों पहले से ही सरकार के सभी मंत्रालयों के लिए परिचालित किया गया है. प्रतिभागिता / अंतर – मंत्रालय टूर्नामेंट / प्रोफार्मा मे प्रविष्टि आदि भेजने के लिए तथा भाग लेने के लिए पात्रता की शर्तों के लिए नियमों और विनियमों के बारे मे जानकारी. हमारे मंत्रालय की वेबसाइट (www.persmin.nic.in) पर उपलब्ध है।

(आई. पी. एस. बावा) मंत्रालयों / विभागों मे सभी कल्याण अधिकारी. राजेश सिंह, (9560962008) संयोजक (कुश्ती)