This circular announces the Inter-Ministry Wrestling Competition 2017-18, scheduled for December 21-22, 2017, at Shri Guru Munni Vyayamshala, Panchkuiya Road, New Delhi. The competition will be held across various weight categories, ranging from 57 kg to +100-125 kg. Ministries interested in participating need to submit a fee of ₹30 per participant along with the prescribed proforma to the Central Civil Services Cultural and Sports Board by December 15, 2017. Fees are to be paid online or via credit/debit card. Eligibility criteria and detailed regulations are available on the Ministry’s website (www.persmin.nic.in).
SOURCE PDF LINK :
Click to access Wrestling2017.pdf
Click to view full document content
स०19/01/2016-17 -के०सि०से०सां०क्री०बाँ०
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक तथा क्रीडा बोर्ड
कमरा न० 361 ‘ब’ विंग, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली-110 003
दिनांक :13.11.2017
परिपत्र
विषय : अंतर मंत्रालय कुश्ती प्रतियोगिता 2017-18
अंतर मंत्रालय कुश्ती प्रतियोगिता 2017-18 दिनांक 21-22 दिसम्बर, 2017 से श्री गुरु मुन्त्री व्यायामशाला, पंचकुइया रोड, नई दिल्ली पर निम्नलिखित भार वर्ग मे आयोजित होने जा रही है:-
भार वर्ग :- 57 कि०या०,61 कि०या०,65 कि०या०, 70 कि०या०, 74 कि०या०, 79 कि०या०, 86 कि०या०, 92 कि०या०, 100 कि०या०, +100 से 125 कि०या०
- मंत्रालयों जो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रुचि रखते हैं 30/- रुपये (प्रति प्रतियोगी) फीस के साथ निर्धारित प्रोफार्मा में (पहले से ही परिचालित) केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक तथा क्रीडा बोर्ड के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग,कमरा न० 361 ‘ब’ विंग, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110003 मे जमा करवाये । प्रविष्टि के प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2017 है ।
- कोई भी प्रविष्टि बिना फीस के स्वीकार नही की जाएगी । फीस केवल ऑनलाइन माघ्यम से ही ली जाएगी जिसके लिए बोर्ड के बैंक खाते का विविरण है :- नाम : सचिव सी.सी.एस.सी.एस.बी., खाता सं 90432010052140, आई.एफ़.एस.सी कोड: एस.वाई.एन.बी.0009043, ब्रांच: खान मार्केट, नई दिल्ली । इसके अतिरिक्त फीस बोर्ड कार्यालय मे क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भी जमा की जा सकती है। प्रविष्टि संबन्धित कल्याण अधिकारी (Welfare Officer) के हस्ताक्षरयुक्त निर्धारित प्रपत्र मे उपर्युक्त अंतिम तिथि तक या उससे पहले इस कार्यालय मे पाहुच जानी चाहिए ।
- नियमों और विनियमों भागीदारी, आदि के लिए पात्रता शर्तो पहले से ही सरकार के सभी मंत्रालयों के लिए परिचालित किया गया है. प्रतिभागिता / अंतर – मंत्रालय टूर्नामेंट / प्रोफार्मा मे प्रविष्टि आदि भेजने के लिए तथा भाग लेने के लिए पात्रता की शर्तो के लिए नियमों और विनियमों के बारे मे जानकारी. हमारे मंत्रालय की वेबसाइट(www.persmin.nic.in) पर उपलब्ध है।
कुलभूषण
(कुलभूषण मल्होत्रा)
सचिव (सी.सी.एस.सी.एस.बी.)
मंत्रालयों / विभागों मे सभी कल्याण अधिकारी.
जोगिंदर सिंह,(701143397f, 9868042544) संयोजक (कुश्ती)