Inter-Ministry Cricket Competition (Veterans) 2017-18

I

This circular announces the Inter-Ministry Cricket Competition (Veterans) 2017-18, scheduled to take place from March 5th to March 20th, 2018, at the Vinay Marg Sports Complex of the Central Civil Services Cultural and Sports Board. Ministries interested in participating are required to submit a prescribed proforma along with a fee of ₹1000. The last date for submission is February 21st, 2018. Only one team per ministry is allowed, and player changes are not permitted without board approval. The fee must be paid online to the specified bank account. Ministries are also responsible for ensuring the physical fitness of their participating players, and detailed rules and regulations are available on the ministry’s website.

SOURCE PDF LINK :

Click to access criv.pdf

Click to view full document content



स०07/1/2016-17-के०सि०से०सां०क्री०बाँ० भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक तथा क्रीडा बोर्ड

कमरा न० 361 ‘ब’ विंग, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110 003 दिनांक : 12.02 .2018

परिपत्र
विषय : अंतर मंत्रालय क्रिकेट प्रतियोगिता (वेटरन) 2017-18.

अंतर मंत्रालय क्रिकेट प्रतियोगिता(वेटरन) 2017-18 का प्रारंभ दिनांक 5 मार्च से 20 मार्च, 2018 से के०सि०से०सां०क्री०बाँ० के विलय मार्ग खेल परिसर पर होने जा रहा है, मंत्रालयों जो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रुचि रखते हैं 1000/- रुपये की फीस के साथ निर्धारित प्रोफार्मा में (पहले से ही परिचालित) केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक तथा क्रीडा बोर्ड के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग,कमरा न० 361 ‘ब’ विंग, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली-110003 मे जमा करवाये । प्रतियोगिता नोंक आउट आधार पर खेली जायेगी। प्रविष्टि (Entry) के प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 21 फरवरी, 2018 है । एक मंत्रालय से केवल एक ही टीम प्रतियोगिता मे हिस्सा ले सकती है । टीम के खिलाड़ी प्रविष्टि मे दिये गए ही रहेगे, जो किसी भी परिस्थिति में बोर्ड की अनुमति के बिना बदले नही जाएंगे ।

  1. कोई भी प्रविष्टि बिना फीस के स्वीकार नही की जाएगी । फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से ही ली जाएगी जिसके लिए बोर्ड के बैंक खाते का विविरण है :- नाम : सचिव सी-सी-एस-सी-एस-बी-, खाता सं 90432010052140, आई.एफ़.एस-सी कोड: SYNB0009043, ब्रांच: खान मार्केट, नई दिल्ली । प्रविष्टि संबन्धित कल्याण अधिकारी (Welfare Officer) के हस्ताक्षरयुक्त निर्धारित प्रपत्र मे उपर्युक्त अंतिम तिथि तक या उससे पहले इस कार्यालय मे पाहुच जानी चाहिए ।
  2. नियमों और विलियमों भागीदारी, आदि के लिए पात्रता शर्तों पहले से ही सरकार के सभी मंत्रालयों के लिए परिचालित किया गया है. प्रतिभागिता / अंतर – मंत्रालय टूर्नामेंट / प्रोफार्मा में प्रविष्टि आदि भेजने के लिए तथा भाग लेने के लिए पात्रता की शर्तों के लिए नियमों और विलियमों के बारे में जानकारी. हमारे मंत्रालय की वेबसाइट(persmin.nic.in) पर उपलब्ध हैं । मंत्रालयों के कल्याण अधिकारी यह भी सत्यापित करे की इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले मंत्रालय के सभी प्रतियोगी शारीरिक रूप से स्वस्थ है ।

कुलभूषण
(कुलभूषण मल्होत्रा)
सचिव
मंत्रालयों / विभागों में सभी कल्याण अधिकारी
श्री अशोक कुमार सिद्धू संयोजक (क्रिकेट) (9891424345)