Data Collection Regarding Non-Proprietary Departmental Canteens/Dining Rooms in Central Government Offices

D

This office memorandum from the Department of Personnel and Training, Government of India, directs all ministries and departments to submit updated data on non-proprietary departmental canteens and dining rooms operating in their offices. The data collection is necessary to formulate important instructions, guidelines, and policies related to these canteens. A proforma is attached for reporting the canteen’s name, address, affiliated ministry/department, type, sanctioned posts, and currently employed staff. The deadline for submission is April 15, 2018.

SOURCE PDF LINK :

Click to access non.pdf

Click to view full document content



सं. 3/1/2018-निदेशक (कैंटीन)
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग

तीसरा तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली, 13 मार्च, 2018

कार्यालय ज्ञापन

विषय:- केंद्र सरकार के दिल्ली से बाहर/दिल्ली के कार्यालयों में कार्य कर रहे गैर- सांविधिक विभागीय कैंटीन/भोजन कक्षों में कर्मियों की संख्या

अधोहस्ताक्षरी को उपर्युक्त विषय का सन्दर्भ देने एवं और यह कहने का निदेश हुआ है कि केंद्र सरकार के कार्यालयों में कार्यरत गैर-सांविधिक विभागीय कैंटीन/ भोजन कक्षों के विभिन्न पक्षों से संबंधित महत्वपूर्ण अनुदेशों/ दिशा-निर्देशों/ नीतियों के निर्धारण के लिए नोडल प्राधिकरण, निदेशक का कार्यालय (कैंटीन), कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग है।

  1. यह पाया गया है कि गैर- सांविधिक विभागीय कैंटीन/भोजन कक्षों से सम्बंधित आंकड़े इस विभाग में कुछ वर्ष पहले मिलान किए गए थे अतः उनको अद्‌यतन करने की आवश्यकता है
  2. अतः सभी मंत्रालयों/ विभागों एवं उनके सम्बद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों से अनुरोध किया जाता है कि अपने प्रशासनिक प्रभार के अंतर्गत आने वाले सभी विभागीय कैंटीनों/भोजन कक्षों से संबंधित सूचनाएँ संलग्न (प्रोफार्मा) में अधिक से अधिक दिनांक 15.04 .2018 तक इस विभाग को उपलब्ध करवाए।

कूलभूषण

(कुलभूषण मल्होत्रा)
अवर सचिव, भारत सरकार
दूरभाष: 011-2464961
सेवा में,

  1. भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग (मानक सूची अनुसार) (प्रशासन/स्थापना प्रभाग के प्रभारी निदेशक/उप सचिव को उनकी अधिकारिता एवं प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले सभी संबंधित स्थापना/संबद्‌ध/अधीनस्थ कार्यालयों में परिचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई हेतु है)

  2. वित्त मंत्रालय/व्यय विभाग (ई-समन्वय-I), नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली।

  3. सीजीडीए, आर.के. पुरम, नई दिल्ली।

  4. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक, बहादुर शाह जफर मार्ग, नई दिल्ली।

  5. महालेखा परीक्षक, वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली।

  6. रजिस्ट्रार, भारत का सर्वोच्च न्यायालय, तिलक मार्ग, नई दिल्ली।

  7. संयुक्त सचिव (प्रशिक्षण) का कार्यालय एवं सीएओ, रक्षा मंत्रालय, सी-II हटमेन्ट, डलहौजी रोड, नई दिल्ली-110011
    केंद्र सरकार के कार्यालयों में चल रहे गैर-सांविधिक विभागीय कैंटीन/ भोजन कक्षों का विवरण

क्रम सं. _कार्यालय_जिसके_
_अंतर्गत_कैंटीन_
_चलाई_जा_रही_
_है।” style=”text-align:left;”>मंत्रालय।/विभाग/
कार्यालय जिसके
अंतर्गत कैंटीन
चलाई जा रही
है।
_की_संख्या_
_(पदवार)” style=”text-align:left;”>स्वीकृत पदों
की संख्या
(पदवार)

(हस्ताक्षर)
अधिकारी का नाम :-
पदनाम :-
मंत्रालय/विभाग/कार्यालय का नाम :-
दूरभाष सं. :-