This office memorandum, issued by the Department of Personnel and Training, requests all cadre units to submit data regarding the sanctioned strength, vacancies, and posting status of Personal Assistants as of July 1, 2017. The information is needed to update the web-based data in the CSCMS, maintain records, and fill out online Immovable Property Returns (IPR). Additionally, details of Personal Assistants who retired or took voluntary retirement between July 1, 2017, and June 30, 2018, should be reported separately. The deadline for submission is June 13, 2018, and submissions should be sent via email to the provided addresses. The memorandum also lists numerous ministries and departments to whom this request is addressed.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
सं. 5/1/2018-सीएस-11(ग)
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
तीसरा तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली-110003
दिनांक : जून, 2018
कार्यालय ज्ञापन
विषय : सीएसएसएस के वैयक्तिक सहायकों के योड के आंकड़ों के अद्यतनीकरण के संबंध में।
इस विभाग के दिनांक 1.6.2018 के का.जा.सं. 2/2/2018-सीएस-11(ए) के क्रम में अधोहस्ताक्षरी को सभी संवर्ग एककों से निम्नलिखित सूचना प्रस्तुत करने के लिए अनुरोध करने का निदेश दिया गया है:
(i) दिनांक 1.7.2017 को वैयक्तिक सहायक योडों की संस्थेकृत संख्या।
(ii) दिनांक 1.7.2017 को वैयक्तिक सहायक योडों में रिक्तियां।
(iii) पदस्थता की स्थिति (प्रोफार्मा संलग्न है)
- उपर्युक्त सूचना की आवश्यकता सीएससीएमएस में वेब आधारित आंकड़ों को अद्यतन करने, रिकार्डों के रख रखाव एवं ऑनलाइन अचल सम्पत्ति विवरणी (आईपीआर) आदि भरने हेतु भी आवश्यक है। दिनांक 1.7.2017-30.06.2018 तक की अवधि के दौरान मंत्रालय/विभाग विशेष में सेवानिवृत्त होने वाले/स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने वाले वैयक्तिक सहायकों के नामों को अलग से सूचित करना आवश्यक है।
- अतः सभी मंत्रालयों/विभागों से संलग्न प्रोफार्मा में दिनांक 1.7.2017 तक की स्थिति के अनुसार वैयक्तिक सहायक योड के संबंध में अपेक्षित सूचना तत्काल, बिना चूक दिनांक 13.06.2018 तक आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रस्तुत करने का अनुरोध किया जाता है। अपेक्षित सूचना ईमेल के माध्यम से निम्नलिखित मेल पते पर भेजी जा सकती है।
(i) chirabrata.sarkar@nic.in
(ii) chhavi.mishra@gov.in - इस ज्ञापन को सर्वोच्च प्रथमिकता दी जाए।
संलग्नक : यथोपरि
(चिरबत सरकार)
अवर सचिव, भारत सरकार
दूरभाष : 24623157
सेवा में
सीएसएसएस में भाग लेने वाले सभी मंत्रालयों/विभागों के अवर सचिव (प्रशासन) (इस विभाग की वेबसाइट के माध्यम से)
(i) मंत्रालय का नाम : (ii) वैयक्तिक सहायक येडों की संस्थीकृत संख्या (दिनांक 1.7.2017 को) : (iii) वैयक्तिक सहायक येडों की रिक्तियां (दिनांक 1.7.2017 को) : (iv) पदस्थ अधिकारियों की संख्या (दिनांक 01.07.2017 को) :
| क्र.सं. | सीएसएल
सं. | नाम
(श्री/सुश्री/श्रीमती) | जन्म-तिथि | सरकारी सेवा
में प्रवेश की
तिथि | सीधी भर्ती के
माध्यम से
नियमित
आधार पर
आशुलिपिक
समूह ‘घ’ में
नियुक्ति की
तिथि | नियमित
आधार पर
वैयक्तिक
सहायक येड
में नियुक्ति
की तिथि | श्रेणी | वैयक्तिक
सहायक
येड
में
प्रवेश की
रीति
हास्य्यु
अथवा
एलडीसीई) | मौजूदा
संवर्ग
एकक |
| — | — | — | — | — | — | — | — | — | — |
| | | | | | | | | | |
(v) दिनांक 1.7.2017 – 30.06.2018 तक की अवधि के दौरान वैयक्तिक सहायक येड से सेवानिवृत्त/स्वैच्छिक सेवानिवृति होने वाले वैयक्तिक सहायकों के नाम!
- अवर सचिव (प्रशा.) पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग, कृषि भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) कृषि एवं सहकारिता विभाग, कृषि भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) आयुष विभाग, आयुष भवन, बी ब्लॉक, जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए, नई दिल्ली।
- अवर सचिव (प्रशा.) नागर विमानन मंत्रालय, राजीव गांधी भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) कोयला मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) वाणिज्य तथा उद्योग विभाग, उद्योग भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) उपभोक्ता मामले विभाग, कृषि भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) कॉर्पोरेट कार्य विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) संस्कृति विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) रक्षा मंत्रालय, बी विंग, सेना भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, विज्ञान भवन एनेक्सी, मौलाना आजाद रोड, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, पृथ्वी भवन, लोधी रोड, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) पर्यावरण और वन मंत्रालय, पर्यावरण भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) व्यय विभाग, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) उर्वरक विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, कृषि भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, निर्माण भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) उच्चतर शिक्षा विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) गृह मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, उद्योग भवन, नई दिल्ली ।
21 अवर सचिव (प्रशा.) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) श्रम मंत्रालय, श्रम शक्ति भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) विधि कार्य विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) खान मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग मंत्रालय, उद्योग भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, ब्लॉक सं. 14 सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली।
- अवर सचिव (प्रशा.) नीति आयोग, योजना भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
- अपर महानिदेशक सचिव (प्रशा.) डाक विभाग, डाक भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) विद्युत मंत्रालय, श्रम शक्ति भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, परिवहन भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) ग्रामीण विकास मंत्रालय, कृषि भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, प्रौद्योगिकी भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) नौपरिवहन मंत्रालय, परिवहन भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, शिवाजी स्टेडियम, नई दिल्ली, दूवितीय तल, एनेक्सी बिल्डिंग ।
- अवर सचिव (प्रशा.) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) इस्पात मंत्रालय, उद्योग भवन, नई दिल्ली ।
- अवर सचिव (प्रशा.) आपूर्ति प्रभाग, निर्माण भवन, नई दिल्ली ।
41.. अवर सचिव (प्रशा.) दूरसंचार विभाग, संचार भवन, नई दिल्ली ।
42.. अवर सचिव (प्रशा.) वस्त्र मंत्रालय, उद्योग भवन, नई दिल्ली । - अवर सचिव (प्रशा.) जनजातीय कार्य मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली।
- अवर सचिव (प्रशा.) संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर भवन, शाहजहां रोड, नई दिल्ली । 45. अवर सचिव (प्रशा.) आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय, निर्माण भवन, नई दिल्ली । 46. अवर सचिव (प्रशा.) जल संसाधन मंत्रालय, श्रमशक्ति भवन, नई दिल्ली । 47. अवर सचिव (प्रशा.) महिला और बाल विकास मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली । 48. अवर सचिव (प्रशा.) युवा कार्य और खेल मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली । 49. अवर सचिव (प्रशा.) भारी उद्योग विभाग, उद्योग भवन, नई दिल्ली । 50. अवर सचिव (प्रशा.) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग, पंचशील भवन, नई दिल्ली । 51. अवर सचिव (प्रशा.) पंचायती राज मंत्रालय, कृषि भवन, नई दिल्ली ।