Central Secretariat Service Stenographers’ Rotation Policy – Transfer of Personal Assistants

C

This office memorandum from the Department of Personnel and Training, Government of India, pertains to the transfer of Personal Assistants under the Central Secretariat Service Stenographers’ Rotation Policy (RTIP). It references a previous communication dated May 16, 2018, requesting all cadre units to submit the names and details of eligible Personal Assistants who had completed their tenure as per the RTIP guidelines effective July 1, 2017. The memorandum notes that details haven’t been received from various cadre units and requests them to submit the required information by June 20, 2018, to facilitate necessary action. An annexure lists the defaulting cadre units to whom this request is addressed.

SOURCE PDF LINK :

Click to access rtppawwUjP.pdf

Click to view full document content



सं. 5/2/2017-सीएस-11(सी) भाग. 1 भारत सरकार
कामिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय (कामिक और प्रशिक्षण विभाग)

तृतीय तल, लोक नायक भवन खान मार्केट, नई दिल्ली दिनांक: 06 जून, 2018

कार्यालय जापन

विषय: केंद्रीय सचिवालय सेवा आशुलिपिक सेवा के क्रमावर्ती स्थानांतरण नीति (आरटीपी) के अंतर्गत वैयक्तिक सहायकों के स्थानांतरण के संबंध में।

अधोहस्ताक्षरी को इस विभाग के दिनांक 16.05.2018 के समसंख्यक कार्यालय जापन का सन्दर्भ देने का निदेश हुआ है जिसके माध्यम से सभी संवर्ग इकाइयों से उन पात्र वैयक्तिक सहायकों के नाम/विवरण भेजने का अनुरोध किया गया था जो दिनांक 01.07.2017 को केंद्रीय सचिवालय सेवा आशुलिपिक सेवा कार्मिक के क्रमावर्ती स्थानांतरण नीति के तहत निर्धारित पदावधि को पूरा कर चुके हैं।

  1. विभिन्न संवर्ग इकाइयों से अपेक्षित विवरण प्राप्त नहीं हुए हैं। अतः मंत्रालयों/विभागों (संलग्न) से यह अनुरोध किया जाता है कि दिनांक 20.06.2018 तक विहित प्रपत्र में अपेक्षित सूचनाएँ प्रदान करें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

वित्तीय सरकार

(चिरहत सरकार)
अवर सचिव, भारत सरकार
टेलीफैक्स 24623157

सेवा में,
सभी चूककर्ता संवर्ग इकाइयां (सूची संलग्न) के अवर सचिव, (प्रशा.)
संवर्ग इकाइ का नाम :-

क्र.सं. _तिथि” style=”text-align:center;”>जन्म
तिथि
_में_सेवा_
_सहित_
_वर्तमान_
_संवर्ग_
_इकाइ_में_
_पद_पर_
_बने_रहने_
_की_कुल” style=”text-align:center;”>सभी खेडों
में सेवा
सहित
वर्तमान
संवर्ग
इकाइ में
पद पर
बने रहने
की कुल
_की_अवधि,_
_यदि_कोई_
_हो” style=”text-align:center;”>प्रतिनियुक्ति
की अवधि,
यदि कोई
हो
अभियुक्तियां अवधि
1 2 3 4 5 6 7 8 9
  1. अवर सचिव (प्रशा.) नागर विमानन मंत्रालय, राजीव गांधी भवन, नई दिल्ली ।
  2. अवर सचिव (प्रशा.) कोयला मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
  3. अवर सचिव (प्रशा.) उपभोक्ता मामले विभाग, कृषि भवन, नई दिल्ली ।
  4. अवर सचिव (प्रशा.) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, पृथ्वी भवन, नोधी रोड, नई दिल्ली ।
  5. अवर सचिव (प्रशा.) पर्यावरण और वन मंत्रालय, पर्यावरण भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली ।
  6. अवर सचिव (प्रशा.) व्यय विभाग, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली ।
  7. अवर सचिव (प्रशा.) उर्वरक विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
  8. अवर सचिव (प्रशा.) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, निर्माण भवन, नई दिल्ली ।
  9. अवर सचिव (प्रशा.) गृह मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली (एमओएसपीआई, कंप्यूटर सेंटर, डीओसी(पुलिस बेतार), विदेश मंत्रालय से अपेक्षित सूचनाएं)
  10. अवर सचिव (प्रशा.) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
  11. अवर सचिव (प्रशा.) सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्‌योग मंत्रालय, उद्‌योग भवन, नई दिल्ली ।
  12. अवर सचिव (प्रशा.) कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली ।
  13. अवर सचिव (प्रशा.) विद्युत मंत्रालय, श्रम शक्ति भवन, नई दिल्ली ।
  14. अवर सचिव (प्रशा.) ग्रामीण विकास मंत्रालय, कृषि भवन, नई दिल्ली ।
  15. अवर सचिव (प्रशा.) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, प्रौद्योगिकी भवन, नई दिल्ली ।
  16. अवर सचिव (प्रशा.) नौपरिवहन मंत्रालय, परिवहन भवन, नई दिल्ली ।
  17. अवर सचिव (प्रशा.) दूरसंचार विभाग, संचार भवन, नई दिल्ली ।
  18. अवर सचिव (प्रशा.) कपड़ा मंत्रालय, उद्‌योग भवन, नई दिल्ली ।
  19. अवर सचिव (प्रशा.) जनजातीय कार्य मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
  20. अवर सचिव (प्रशा.) महिला और बाल विकास मंत्रालय, शास्त्री भवन, नई दिल्ली ।
  21. अवर सचिव (प्रशा.) पशुपालन मंत्रालय, डी एवं एफ, कृषि भवन नई दिल्ली ।
  22. अवर सचिव (प्रशा.) आयुष मंत्रालय, जीपीओ कांप्लेक्स, आईएनए, नई दिल्ली ।
  23. अवर सचिव (प्रशा.) पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, विज्ञान भवन, सींध, मौलाना आजाद रोड, नई दिल्ली ।
  24. अवर सचिव (प्रशा.) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, शिवाजी स्टेडियम, नई दिल्ली, द्रवितीय तल, एनेक्सी बिल्डिंग ।
  25. अवर सचिव (प्रशा.) खाद्य प्रसंस्करण उद्यमिता मंत्रालय, पंचशील भवन, नई दिल्ली ।
  26. अवर सचिव (प्रशा.) भारी उद्‌योग विभाग, उद्‌योग भवन, नई दिल्ली ।
  27. अवर सचिव (प्रशा.) नीति आयोग, योजना भवन, नई दिल्ली ।
  28. अवर सचिव (प्रशा.) पंचायती राज मंत्रालय, कृषि भवन, नई दिल्ली ।