Appointment of Ms. Margaret Gangte to Department of Industrial Policy and Promotion

A

This order details the appointment of Ms. Margaret Gangte, Director (CSL No. 3422), to the Department of Industrial Policy and Promotion following her transfer from the Ministry of Home Affairs. The order specifies that her tenure with the Department of Industrial Policy and Promotion will be effective immediately and until further notice. The period from August 10, 2017, until the issuance of this order will be considered as ‘compulsory waiting’, with salary and allowances to be paid by the Department of Industrial Policy and Promotion.

SOURCE PDF LINK :

Click to access margetgangtehindi.pdf

Click to view full document content



संख्या 3/4/2016-सी.एस.-1(घ)
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)

द्वितीय तल, लोकनायक भवन,
नई दिल्ली-110003,
दिनांक: 15 सितम्बर, 2017

आदेश

गृह मंत्रालय से स्‍थानातंरण होने के परिणामस्वरूप सुश्री माररोट गंगटे, निदेशक (सीएसएल सं. 3422) को तत्काल प्रभाव से और अगले आदेशों तक के लिए, ओद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग में तैनात किया जाता है।

  1. इस विभाग में अधिकारी की तैनाती के अधीन की अवधि अर्थात 10.08.2017 से इस आदेश के जारी होने तक की अवधि को ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ के रूप में माना जाएगा और इस अवधि के वेतन और अन्य भत्तों का भुगतान अधिकारी को औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग द्वारा किया जाएगा।

(देबब्रत बनर्जी)
अवर सचिव, भारत सरकार
दूरभाष 24629413

प्रतिलिपि प्रेषित :

  1. सुश्री माररोट गंगटे
  2. संयुक्त सचिव (प्रशासन), औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, उदयोग भवन, नई दिल्ली।
  3. संयुक्त सचिव (प्रशासन), गृह मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली।
  4. अवर सचिव (यू)/अवर सचिव (एपीएआर),
  5. आदेश फोल्डर