This document details the appointment of Shri Prakash Nevatia, Director, to the Department of Commerce upon his return from long leave, effective from September 14, 2016. The period of his tenure in the department, from August 31, 2017, until the issuance of this order, will be considered as ‘compulsory waiting’, with salary and allowances paid by the Department of Commerce. The order is issued by the Department of Personnel and Training, Government of India.
SOURCE PDF LINK :
Click to access prakashtevatiahindi.pdf
Click to view full document content
संख्या 3/4/2016-सी.एस.-1(घ) (खंड-1)
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
द्वितीय तल, लोकनायक भवन,
नई दिल्ली-110003
दिनांक: 18 सितम्बर, 2017
आदेश
श्री प्रकाश नेवटिया, निदेशक को उनके दीर्घकालीन अवकाश से वापस आने पर, (14.09.2016 से प्रभावी) तत्काल प्रभाव से वाणिज्य विभाग में तैनात किया जाता है।
2. इस विभाग में अधिकारी की तैनाती की अवधि अर्थात 31.08 .2017 से इस आदेश के जारी होने तक की अवधि को ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ के रूप में माना जाएगा और इस अवधि के वेतन और अन्य भत्तों का भुगतान अधिकारी को वाणिज्य विभाग द्वारा किया जाएगा।
टेक्नन
(देबवत बनर्जी)
अवर सचिव, भारत सरकार
दूरभाष 24629413
सेवा में,
- श्री प्रकाश नेवटिया, निदेशक।
- संयुक्त सचिव (प्रशा.), वाणिज्य विभाग, उदय्योग भवन, नई दिल्ली।
- संयुक्त सचिव (प्रशा.), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, निर्माण भवन, नई दिल्ली।
- अवर सचिव (यू)/अवर सचिव (एपीएआर)।
- आदेश फोल्डर।