State Allocation for Irrigation Department Engineers based on State Advisory Committee Recommendations

S

Important decisions have been finalized regarding the allocation of engineering personnel within the Irrigation Department, specifically impacting Uttar Pradesh and Uttarakhand. Following a thorough review by the State Advisory Committee on July 1, 2008, the central government meticulously considered various individual applications. This careful process has culminated in the final state postings for several engineers, predominantly allocating them to Uttar Pradesh. These placements were made on compassionate grounds, taking into account factors such as medical conditions, disability, and native residency, ensuring fair and considered personnel assignments.

SOURCE PDF LINK :

Click to access scan%20b%20folder0019.pdf

Click to view full document content



सं० 27/02/2008-एस०आर०(एस०)Vol.III
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत, तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग
(राज्य पुनर्गठन प्रभाग)

तृतीय तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली ।
दिनांक दिसम्बर, 2008

सेवा में,
1. मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।
2. मुख्य सचिव,
उत्तराखंड सरकार,
देहरादून ।

विषय:-
राज्य परामर्शदात्री समिति की 01.07.2008को आयोजित बैठक के अनुशंसा आधारित सिंचाई विभाग के अभियंत्रण वर्ग के
कुछ लम्बित मामलों में राज्य आबंटन विषयक ।

महोदय,
सिंचाई विभाग के कार्मिकों का ज्यादातर अंतिम आबंटन भारत सरकार का दिनांक 11.05.2006 का आदेश सं० 02/2006
(फाईल सं० 27/2/2006-SRS) के तहत किया जा चुका है । राज्य परामर्शदात्री समिति, उत्तर प्रदेश की 01.07.2008 को आयोजित
बैठक में सिंचाई विभाग के अभियंत्रण वर्ग के लम्बित मामलों से निम्न लिखित कार्मिकों के सुविचारित एवं अनुशंसित अभ्यावेदनों पर सावधानी
पूर्वक विचार किए जाने के बाद केन्द्र सरकार ने इन अधिकारियों के संबंध में अंतिम आबंटन उनके नाम के सामने दर्शाए गये राज्य में करने
का निर्णय लिया है । :-

क्र०सं० नाम एवं पदनाम (सर्व श्री) आबंटित राज्य आबंटन का आधार
1. विकास चन्द्र आर्य, स० अ० उत्तर प्रदेश चिकित्सा आधार
2. (सिविल) उत्तर प्रदेश चिकित्सा आधार (विकलांगता)
3. दीनाश कुमार त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश मूल निवासी
4. सी. सी. स० अ० (सिविल) उत्तर प्रदेश चिकित्सा आधार

भारत सरकार के उपर्युक्त निर्णय से संबंधित अधिकारिओं को अवगत करवा दें ।
img-0.jpeg

प्रतिलिपि प्रेषित-
1. श्री आर० एम० श्रीवास्तव, प्रधान सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन विभाग, लखनऊ ।
2. श्री शतुघ्न सिंह, सचिव, उत्तराखंड राज्य पुनर्गठन विभाग, देहरादून ।
3. प्रधान सचिव, सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ ।
4. प्रधान सचिव, सिंचाई विभाग, उत्तराखंड सरकार, देहरादून ।
5. व्यक्ति विद्वेष (राज्य पुनर्गठन विभाग के नोटिस)
जन्मस्थ, लखनऊ ।