Decision Regarding Transfer of Posts to Uttarakhand from Uttar Pradesh’s Local Fund Audit Department

D

In a move to rationalize administrative structures, a recent government review has led to the reallocation of several key positions within the Local Fund Audit Department. This initiative, stemming from a consultative committee’s deliberations on previously deferred cases, aims to optimize staffing needs by transferring these roles from Uttar Pradesh to Uttarakhand. The decision addresses various circumstances, including recent retirements, unfortunate demises, and existing policies governing the allocation of positions for Scheduled Castes and Tribes that had placed certain individuals within Uttar Pradesh. Affected roles span a range of responsibilities, from senior auditing and clerical positions to stenographers and various support staff, ensuring a more efficient operational framework between the two states.

SOURCE PDF LINK :

Click to access localauditfund.pdf

Click to view full document content



संख्या 27/17/2011-SRS भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)

तृतीय तल, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली दिनांक : जनवरी, 2012

सेवा में,

  1. मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ
  2. मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार, देहरादून

विषय: वित्त विभाग के अंतर्गत स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग के स्थगित प्रकरण पर विचार ।

महोदय,

मुझे उपर्युक्त विषय के संदर्भ में यह कहने का निदेश हुआ है की परामर्शी समिति द्वारा दिनांक 17-10-2011 को आयोजित बैठक में स्थगित प्रकरणों पर विचार किया गया । विचारोपरांत समिति ने निम्नलिखित रिक्तियों को उनके सामने उल्लिखित कारणों से उत्तराखंड स्थानांतरित करने की संस्तुति की है :-

क्रम संख्या पद नाम स्थानांतरित रिक्तियों की संख्या कारण
1. वरिष्ठ लेखा परीक्षक, योड । 01 श्री बाबू सिंह की दिनांक 31-07-2003 को सेवानिवृति
2. लेखा परीक्षक 03 श्री श्रवण कुमार एवं अनिल कुमार – 4 को अनुसूचित जाति / जनजाति नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन तथा श्री कुँवर का देहांत
3. आशुलिपिक 01 श्री लक्ष्मण धारी को अनुसूचित जाति / जनजाति नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन
4. वरिष्ठ लिपिक 03 श्री रघु नाथ प्रसाद, अविनाश चन्द्र एवं गुलाब को अनुसूचित जाति / जनजाति नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन

5. लिपिक 02 श्री वीरवली एवं अशोक कुमार-3 को अनुसूचित जाति / जनजाति नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन
6. चतुर्थ श्रेणी 33 श्री जयचंद भारती, प्रकाश चन्द्र मिश्रा, रवीद्र कुमार सिंह, अबरार अहमद खान, दया प्रसाद, रमाकांत तिवारी, गणेश सिंह, मोती लाल-3, राजीव कुमार शुक्ल, अजित कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया प्रसाद, प्यारे लाल, राम किशुन, विनोद कुमार लाल श्रीवास्तव, जगबीर सिंह, विजयधर प्रसाद, रमेश चन्द्र, अशोक भारतीय, गंगा बख्श सिंह, बिन्दु कुमार मिश्र, भरत कुमार पांडे, लक्ष्मण मण्डल, सलिक कुमार यादव, सुरेन्द्र नाथ तिवारी, शिव प्रसाद मौर्य, युधिष्ठिर शर्मा, प्रेम प्रकाश तिवारी, शंकर पांडे, राजनाथ यादव, कृष्ण लाल मौर्य, लाल चंद, रवीद्र प्रसाद एवं राम सरन यादव को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन

भारत सरकार समिति की संस्तुति से सहमत है तथा उपर्युक्त 5 रिक्तियों उत्तराखंड स्थानांतरित की जाती है।

भवदीय,

(सारंगधर नायक) अवर सचिव, भारत सरकार

प्रतिलिपि:-

  1. श्री राजेन्द्र मोहन श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन समन्वय विभाग, 8-ए, नवीन भवन, सचिवालय, लखनऊ -226001 ।
  2. अपर सचिव, पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड सरकार, देहारादून ।

img-0.jpeg