Consideration on Re-allotment of Junior Engineers Dinanath Ram, Nurul Huda, and B.K. Srivastava to Uttar Pradesh

C

A recent decision has been made regarding the allocation of several junior engineers who were previously subject to a contentious re-allotment. Following a thorough review by a consultative committee, it was found that an earlier executive order by a state government, which sought to reassign these engineers to Uttar Pradesh, was not in line with the established Reorganization Act guidelines. The committee firmly upheld its original stance: given their ties to the hill sub-cadre, these engineers are to be formally allocated to Uttarakhand. This recommendation has now received the full endorsement of the central government, which had already approved their appeals based on this principle. Consequently, the affected junior engineers, including Dinanath Ram, Nurul Huda, and B.K. Srivastava, will continue their service in Uttarakhand. This final resolution aims to ensure clarity and adherence to proper allocation procedures for government personnel.

SOURCE PDF LINK :

Click to access dinanathnurul.pdf

Click to view full document content



संख्या 27/11/2012-SRS
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)

तृतीय तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली
दिनांक : 25 सितम्बर, 2012

सेवा में,
1. मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ

  1. मुख्य सचिव
    उत्तराखंड सरकार,
    देहरादून

विषय: सर्वश्री दीनानाथ राम, नुरुल हुडा एवं बी0के0 श्रीवास्तव, अवर अभियंता के उत्तर प्रदेश पुनरावंटन
पर विचार ।

महोदय,

उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि परामर्शी समिति द्वारा दिनांक 10-07-2012
को आयोजित बैठक में सर्वश्री दीनानाथ राम, नुरुल हुडा एवं बी0के0 श्रीवास्तव, अवर अभियंता के उत्तर
प्रदेश राज्य पुनरावंटन के संबंध में पुनर्विचार किया गया । समिति द्वारा संज्ञान में लिया गया कि पुनर्गठन
अधिनियम के दिशानिर्देशों को अवक्रमित करके जारी किए गए राज्य सरकार के एक कार्यकारी आदेश के
अंतर्गत इन अवर अभियन्ताओं को उत्तर प्रदेश हेतु कार्यमुक्त किया गया । इस संबंध में समिति द्वारा पुनः
अपनी पूर्व संस्तुति दोहराई गई जिसके अनुसार पर्वतीय उपसंवर्ग से संबंधित होने के कारण इन अभियन्ताओं
को उत्तराखंड राज्य आवंटित किया गया और इसके आधार पर केंद्र सरकार द्वारा इनके प्रत्यावेदन को
स्वीकृत भी किया जा चुका है ।

  1. भारत सरकार समिति की संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्री सर्वश्री दीनानाथ राम, नुरुल हुडा
    एवं बी0के0 श्रीवास्तव, अवर अभियंता उत्तराखंड राज्य में बने रहेंगे । संबंधित कार्मिकों को आवंटन के बारे
    में अवगत करवा दिया जाए ।

25 SEP 2012
प्रतिलिपि:-

भवदीय,
1/2/12-
(सारंगधर नायक)
अवर सचिव, भारत सरकार

श्री प्रशांत त्रिवेदी, सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन समन्वय विभाग, 47, नवीन भवन,
सचिवालय, लखनऊ -226001 ।

  1. श्री आर0के0 सुधान्शु, अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार), पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड सरकार, देहरादून ।