Re-allocation of Havildar Trainer Smt. Kamla Pandey to Uttarakhand State

R

The Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions has officially announced the re-allocation of Smt. Kamla Pandey, a Havildar Trainer, to Uttarakhand State. This decision was made in compliance with the recommendations of a Consultative Committee meeting held on January 15, 2013. The committee reviewed Smt. Pandey’s application for re-allocation and confirmed her status as a native of Uttarakhand, having also opted for the state. Recognizing her eligibility for state allocation based on her preference as a female employee, the committee recommended her transfer. The Government of India has accepted this recommendation, and Smt. Kamla Pandey, who was previously assigned to the District Home Guard Office in Muzaffarnagar, is now formally re-allocated to Uttarakhand. All relevant personnel are to be informed of this administrative decision.

SOURCE PDF LINK :

Click to access kamlapandey.pdf

Click to view full document content



सं० 27/14/2012-एस०आर०एस० भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)

तीसरा तल, लोकनायक भवन, खान मार्किट, नई दिल्ली । दिनांक $18 \mathrm{~g} \mathrm{\alpha}$, 2013
18 JUN 2013

सेवा में,
मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश शासन
सचिवालय, लखनऊ
उत्तर प्रदेश ।

मुख्य सचिव
उत्तराखंड शासन
सचिवालय, देहरादुन
उत्तराखंड ।

विषय:- दिनांक 15.01.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की संस्तुति की अनुपालन में श्रीमती कमला पाण्डे, हवलदार प्रशिक्षक का उत्तराखंड राज्य पुनरावंटन ।

महोदय,
उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि श्रीमती कमला पाण्डे, हवलदार प्रशिक्षक से उत्तराखंड राज्य पुनरावंटन हेतु प्राप्त आवेदन पर परामर्शी समिति की दिनांक 15.01.2013 को आयोजित बैठक में विचार किया गया । समिति को प्रशासकीय विभाग द्वारा अवगत करवाया गया कि श्रीमती पाण्डे उत्तराखंड के मूल निवासी तथा विकल्प-धारी हैं । महिला कार्मिक विकल्पानुसार राज्य आवंटन के पात्र होने के नाते समिति द्वारा श्रीमती कमला पाण्डे, हवलदार प्रशिक्षक का राज्य पुनरावंटन उनके विकल्प के आधार पर उत्तराखंड करने कि संस्तुति की गई ।
2. भारत सरकार परामर्शी समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्रीमती कमला पाण्डे, हवलदार प्रशिक्षक, जिला होमगार्ड कार्यालय, मुजफ्फर नगर का राज्य पुनरावंटन उत्तराखंड राज्य के लिये किया जाता है ।
3. कार्मिक को इस निर्णय के बारे में सूचित की जाए।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, लोक नायक भवन
18 JUN 2013
जारी किया/ISSUED

अवर सचिव, भारत सरकार

प्रतिलिपि प्रेषित:-

  1. श्री अशोक घोष, प्रमुख सचिव, उ०प्र० पुनर्गठन समन्वय विभाग,46,बहुखण्डी भवन, सचिवालय, लखनऊ ।
  2. प्रमुख सचिव, होम गार्ड, उत्तर प्रदेश शासन, सचिवालय, लखनऊ ।
  3. प्रमुख सचिव, होम गार्ड, उत्तराखंडशासन, सचिवालय, देहरादुन।
  4. श्रीमती हेमलता ढींडीयाल, सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन विभाग, सचिवालय, देहरादुन ।