Decision on Re-allocation Applications for SC/ST Personnel in Uttar Pradesh and Uttarakhand

D

A significant decision impacting government personnel has been finalized regarding the allocation of four individuals under Scheduled Caste/Tribe guidelines. Following a comprehensive review by an Advisory Committee on January 15, 2013, the Government of India has upheld the recommendation to reject applications for re-allocation to Uttar Pradesh. These four individuals – a lecturer, a librarian, a computer head, and a stenography instructor – were originally appointed under the ‘Hilly sub-cadre’ and allocated to Uttarakhand in 2001. This decision means they will continue their service in Uttarakhand. All concerned personnel and relevant state departments have been notified to ensure clarity and adherence to this resolution.

SOURCE PDF LINK :

Click to access SCST.pdf

Click to view full document content



27/14/2012-एस0आर0एस०

भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पैशन मन्त्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)

तीसरा तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली,
दिनांक 26 जून 2013 ।

सेवा मे,

मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
सचिवालय, लखनऊ ।

मुख्य सचिव,
उत्तराखंड सरकार,
सचिवालय, देहरादून ।

विषय :- दिनांक 15.01.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सर्वश्री
मुकेश कुमार वर्मा, शिवपूजन, मुकेश बाबू तथा राम शंकर राजवंशी के अनुसूचित जाति/जनजाति
आवंटन दिशानिर्देश के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निपटान ।

महोदय,

मुझे उपर्युक्त विषय के संबंध में यह कहने का निर्देश हुआ है कि दिनांक 15.01.2013 को आयोजित
परामर्शी समिति की बैठक में सर्वश्री मुकेश कुमार वर्मा, शिवपूजन, मुकेश बाबू तथा राम शंकर राजवंशी से प्राप्त
अनुसूचित जाति/जनजाति आवंटन दिशानिर्देश के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुनरावंटन हेतु प्रत्यावेदनों पर विचार किया
गया । समिति को अवगत करवाया गया कि सर्वश्री मुकेश कुमार वर्मा, व्याख्याता, शिवपूजन, पुस्तकालयाध्यक्ष
मुकेश बाबू, अध्यक्ष कम्प्युटर तथा राम शंकर राजवंशी, अनुदेशक स्टेनोग्राफी, की नियुक्ति पर्वतीय उपसंवर्ग के
तहत कि गई थी तथा इनका आवंटन दिनांक 11.09.2001 के आदेश के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के लिए किया
जा चुका है । अतः समिति द्वारा इनके प्रत्यावेदनों को निरस्त किये जाने कि संस्तुति की गई ।

2 भारत सरकार समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार सर्वश्री मुकेश कुमार वर्मा,
शिवपूजन, मुकेश बाबू तथा राम शंकर राजवंशी, उत्तराखंड राज्य में बने रहेंगे।

सर्वश्री मुकेश बाबू, उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार सर्वश्री मुकेश कुमार वर्मा,
शिवपूजन, मुकेश बाबू तथा राम शंकर राजवंशी, उत्तराखंड राज्य में बने रहेंगे।

  1. श्री अशोक घोष, प्रमुख सचिव, 30 प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग, 46, बहुखंडी भवन, सचिवालय, लखनऊ ।
  2. श्रीमति हेमलता ढाँडियाल, सचिव, पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड शासन, सचिवालय, देहरादून ।