Decision on Junior Assistant Sanjay Rayal’s Re-allocation Application

D

A significant administrative decision has been finalized concerning a public servant’s request for re-allocation. Following a thorough review by a consultative committee and in adherence to a High Court directive, an application for re-allocation was addressed. It was determined that the employee’s initial preference and domicile already aligned with their current posting in Uttarakhand. Consequently, the request for further re-allocation has been dismissed, affirming their status within the Uttarakhand state administration. This resolution brings clarity to a long-standing personnel matter, emphasizing due process and compliance with judicial pronouncements in government service.

SOURCE PDF LINK :

Click to access Sanjay.pdf

Click to view full document content



27/14/2012-एस0आर0एस»
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पैशन मन्त्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)

तीसरा तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली,
दिनांक 26 जून 2013 ।

सेवा मे,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
सचिवालय, लखनऊ ।

मुख्य सचिव,
उत्तराखंड सरकार,
सचिवालय, देहरादून ।

विषय :- दिनांक 15.01.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार श्री
संजय रयाल, कनिष्ठ सहायक, राज्य नियोजन संस्थान से प्राप्त आवेदन का निपटान।

महोदय,

मुझे उपर्युक्त विषय के संबंध में यह कहने का निदेश हुआ है कि दिनांक 15.01.2013 को आयोजित
परामर्शी समिति की बैठक में श्री संजय रयाल, कनिष्ठ सहायक, राज्य नियोजन संस्थान से प्राप्त उत्तर प्रदेश
पुनरावंटन हेतु दिया गया प्रत्यावेदन पर विचार किया गया । माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, लखनऊ
खंडपीठ द्वारा श्री संजय रयाल द्वारा दायर रिट याचिका संख्या 4442/2005 मे पारित आदेश दिनांक 17.09.2009
में याची का प्रत्यावेदन निस्तारित किए जाने के निदेश दिये गये है । संबन्धित विभाग द्वारा अवगत करवाया
गया कि श्री रयाल का प्रथम विकल्प उत्तराखंड के लिए है तथा उनका अंतिम आवंटन विकल्प एवं मूलनिवास
के आधार पर उत्तराखंड के लिए किया जा चुका है । अतः समिति द्वारा उनके आवेदन निरस्त किए जाने की
संस्तुति कि गई ।

  1. भारत सरकार समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्री रयाल उत्तराखंड राज्य मे
    बने रहेंगे।

संबन्धित कार्मिक को निर्णय के बारे मे सूचित किया जाये ।
भवदीय,
10/1/9
(सारंगधर नायक)
आवर सचिव, भारत सरकार

(1) श्री अशोक घोष, प्रमुख सचिव, 30 प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग, 46, बहुखंडी भवन, सचिवालय, लखनऊ ।
(2) श्रीमति हेमलता ढौंडियाल, सचिव, पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड शासन, सचिवालय, देहरादून ।