This document details the decision to reallocate Mr. Naresh Chandra, a Programmer from the Planning Monitoring Division, from Uttar Pradesh to Uttarakhand. This decision was made based on a consultative committee meeting held on July 18, 2014. Initially, Mr. Chandra had opted for Uttarakhand, but his reallocation was not possible due to a shortage of Programmer positions there. However, Uttarakhand expressed willingness to create a post if he were allocated. It was also noted that Mr. Chandra is a permanent resident of Haridwar, Uttarakhand, and belongs to a Scheduled Caste. Considering these facts, the committee recommended his reallocation to Uttarakhand under the SC/ST policy. The Government of India’s consultative committee has agreed with this recommendation, and the reallocation from Uttar Pradesh to Uttarakhand has been approved under the SC/ST allocation policy.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
फा० सं० 27/05/2014-एसआर(एस)
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत एवं पैशन मंत्रालय
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग
तीसरा तल, लोक नायक भवन
खान मार्केट, नई दिल्ली
दिनांक: 10 नवम्बर, 2014
सेवा में
10 NOV 2014
- मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश शासन, सचिवालय,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश – 226001 - मुख्य सचिव,
उत्तराखंड शासन, सचिवालय,
देहरादून, उत्तराखंड – 248001
विषय: श्री नरेश चन्द्र, प्रोयामर, योजना मॉनिटरिंग प्रभाग का अ०जा०/अ०ज०जा० नीति (दिनांक
28/29.07.2008 एवं 24.06.2010) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड हेतु पुनराबंटन।
महोदय,
मुझे उपरोक्त विषय का संदर्भ लेते हुए यह कहने का निदेश हुआ है कि श्री नरेश चन्द्र,
प्रोयामर, योजना मॉनिटरिंग प्रभाग के पुनराबंटन पर परामर्शी समिति की दि० 18.07.2014 को
आयोजित बैठक में अ०जा०/अ०ज०जा० नीति के अंतर्गत विचार किया गया। परामर्शी समिति
को सूचित किया गया कि श्री नरेश चन्द्र ने उत्तराखंड हेतु विकल्प दिया था परंतु उनका आबंटन
उत्तराखंड हेतु इसलिए नहीं किया जा सका क्योंकि प्रोयामर के केवल दो ही पद उपलब्ध थे
तथा, चूँकि उत्तराखंड को केवल 16% (लगभग) पद ही आबंटित किए जाने थे इसलिए दोनों पद
उत्तर प्रदेश को आबंटित कर दिये गए थे।
- उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि दवारा सूचित किया गया कि वर्तमान में उत्तराखंड में
प्रोयामर का कोई भी पद उपलब्ध नहीं है परंतु यदि श्री नरेश चन्द्र का आबंटन केंद्र सरकार
दवारा उत्तराखंड हेतु किया जाता है तो उन्हें एक पद का सृजन कर समायोजित कर लिया
जाएगा। परामर्शी समिति को उ०प्र० पुनर्गठन विभाग दवारा यह भी सूचित किया गया कि श्री
नरेश चन्द्र हरिद्वार, उत्तराखंड के स्थायी निवासी हैं तथा अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं।
उपरोक्त तथ्यों के आधार पर परामर्शी समिति ने संस्तुति दी कि श्री नरेश चन्द्र को
अ०जा०/अ०ज०जा० के आबंटन की नीति के अंतर्गत उत्तराखंड हेतु पुनराबंटित किया जा सकता
है।
- भारत सरकार परामर्शी समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है एवं तदनुसार श्री नरेश चन्द्र, प्रोग्रामर, योजना मॉनिटरिंग प्रभाग उत्तर प्रदेश का पुनरावंटन अ०जा०/अ०ज०जा० के आबंटन की नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड किया जाता है।
- कार्मिक को उपरोक्त निर्णय के बारे मे सूचित किया जाए तथा उचित आदेश जारी किए जाएं।
भवदीय
31st01901C
(अजीत कुमार)
अवर सचिव, भारत सरकार
प्रति:
- श्री संजीव दुबे, प्रमुख सचिव, उ०प्र० पुनर्गठन समन्वय विभाग, सचिवालय, लखनऊ 226001 ।
- श्री सी एस नपलचयाल, सचिव (पुनर्गठन), उत्तराखंड शासन, देहरादून – 248001 ।
- श्री नरेश चन्द्र, प्रोग्रामर, योजना मॉनिटरिंग प्रभाग