Order Regarding Final Allocation of Personnel to Uttarakhand

O

This order details the final allocation of certain personnel of the erstwhile Uttar Pradesh state to the newly formed state of Uttarakhand. It specifies that individuals serving in the Uttar Pradesh cadre before November 9, 2000, and continuing their service in relation to Uttar Pradesh or Uttaranchal activities as of November 9, 2000, will be finally allocated to Uttarakhand. The order clarifies that individuals who obtained interim stay orders from courts will have their final allocation decided based on the court’s ruling. Similarly, those who secured a stay against being allocated will not be considered allocated until the court order is resolved. Personnel from specific services/posts not yet allocated to Uttarakhand, and not covered by a previous order dated September 27, 2001, will be considered finally allocated to Uttar Pradesh until a formal decision is made. This final allocation is based on the recommendations of the State Advisory Committee’s 64th (Special) meeting held on July 24, 2008. The document also includes a list of 41 personnel from the Public Works Department of Uttarakhand.

SOURCE PDF LINK :

Click to access scan0002.pdf

Click to view full document content



संख्या 27 / 01 / 2006- एस0 आर0 (एस0)
भारत सरकार
कामक, लोक शिकायत तथा पशन मंझालय,
(कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)
लोक नायक भवन, तीसरा तल,
खान मार्किट, नई दिल्ली. 110003
दिनांक जुलाई, 2008
आदेश $01 / 2008$

उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2000 की धारा 73 की उपधारा (2) के अधीन, प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केन्द्रीय सरकार, एतद् द्वारा यह निदेश देती है कि इस आदेश के संलग्नक में निर्दिष्ट प्रत्येक व्यक्ति, जो 9.11 .2000 के ठीक पहले विद्यमान उत्तर प्रदेश राज्य के क्रियाकलापों के सम्बन्ध में सेवा कर रहा हो, एवं उपर्युक्त अधिनियम की धारा 73 की उपधारा (1) के अधीन, उत्तरवर्ती उत्तर प्रदेश राज्य या उत्तरांचल राज्य के क्रियाकलापों के सम्बन्ध में यथास्थिति, 9.11 .2000 से ही अनंतिम रुप से सेवा कर रहा हो, को, उत्तरवर्ती उत्तरांचल राज्य यथास्थिति, 9.11 .2000 से सेवा के लिए अन्तिम रुप से आबन्टित समझा जायेगा:

परन्तु ऐसा प्रत्येक व्यक्ति, जिसने न्यायालय से अंतरिम स्थगन आदेश प्राप्त किया हो, उसका अंतिम आबंटन, न्यायालय के स्थगन आदेश के रदद होने के बाद ही प्रभावी होगा अथवा जहाँ न्यायालय के द्वारा, इस सम्बन्ध में कोई निर्देश दिया गया हो, ऐसे प्रत्येक व्यक्ति का आबंटन न्यायालय के अन्तिम आदेश के अधीन होगा:

परन्तु ऐसा प्रत्येक व्यक्ति, जिसने न्यायालय से आबंटन से मुक्त रहने का स्थगन आदेश प्राप्त किया हो, को न्यायालय के आदेश प्रभावी रहने तक आबन्टित नहीं समझा जायेगा ।

परन्तु संबंधित सेवा/पद के श)ष बचे हुए कार्मिक जिनका अंतिम आबंटन उत्तरवर्ती उत्तरांचल राज्य के लिए नहीं किया गया है तथा जो आदेश संख्या 27/9/2001-एस.आर.एस. दिनांक 11.9.2001 के द्वारा उत्तराखंड राज्य को आबंटित नहीं किए गए है, उत्तरवर्ती उत्तर प्रदेश को अंतिम रुप से आबंटित समझे जायेगें जब तक कि नियमानुसार अन्यथा निर्णय नहीं लिया जाता ।

यह अंतिम आबंटन राज्य परामर्शदात्री समिति की दिनांक 24.7 .2008 को हुई 64 वीं (विशेष) बैठक की संस्तुतियों पर आधारित है ।
img-0.jpeg

प्रतिलिपि: 1. मुख्य सचिव, उत्‍तर प्रदेश सरकार, लखनऊ ।
2. मुख्य सचिव, उत्‍तरांचल सरकार, देहरादून ।

  1. संयुक्त सचिव, उत्‍तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग, सातवां तल, विकास भवन, जनपथ, लखनऊ ।
    ) JUL 2008 राष्ट्रीय सूचना केन्द्र, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली ।

विभाग का नाम :
आबंटित राज्य :

लोक निर्माण विभाग
उत्तराखंड

क.सं. नाम (सर्वश्री) पदनाम श्रेणी
1. धर्मवीर नागपाल अधिशासी अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
2. जितेन्द्र कुमार पंत अधिशासी अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
3. हेमंत कुमार उपेती सहायक अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
4. राजेन्द्र प्रसाद सहायक अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
5. लोकेश कुमार शर्मा सहायक अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
6. रवि रंजन सहायक अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
7. बदन सिंह सहायक अभियंता (सि०) अन्य पिछड़ा वर्ग
8. वीरेन्द्र कुमार वर्मा सहायक अभियंता (सि०) अन्य पिछड़ा वर्ग
9 . हेत राम सहायक अभियंता (सि०) अन्य पिछड़ा वर्ग
10. दयानंद सहायक अभियंता (सि०) अन्य पिछड़ा वर्ग
11. लाल सिंह सहायक अभियंता (वि०) सामान्य श्रेणी
12. एस.कं. सिंघल अवर अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
13. मनोहर लाल अरोरा अवर अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
14. विजय कुमार गर्ग अवर अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
15. परमहंस मिश्रा अवर अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
16. अशोक कुमार सिन्हा अवर अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
17. विजय किशोर अवर अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
18. नरेश चन्द्र अवर अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
19. राजेन्द्र सिंह अवर अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
20. अजीत कुमार शर्मा अवर अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
21. राजेन्द्र राय अवर अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
22. अरूण कुमार माहेश्वरी अवर अभियंता (सि०) सामान्य श्रेणी
23. इस्लामुद्दीन अवर अभियंता (सि०) अन्य पिछड़ा वर्ग
24. जफर अली अवर अभियंता (सि०) अन्य पिछड़ा वर्ग
25. राम कृष्ण यादव अवर अभियंता (सि०) अन्य पिछड़ा वर्ग
26. श्याम सिंह अवर अभियंता (सि०) अनुसूचित जाति
27. रवि शंकर यादव अवर अभियंता (सि०) अन्य पिछड़ा वर्ग
28. राम प्रसाद अवर अभियंता (सि०) अन्य पिछड़ा वर्ग

img-1.jpeg

सलगनक व शादेश त 01 ….12008 Annexure to order No……. 12008 दिनांक 31-7-08 Dated….