State Advisory Committee Meeting on Spousal Policy Approvals

S

The State Advisory Committee, in its 74th meeting held on November 17, 2009, reviewed applications related to the spousal policy. The committee recommended rejecting the appeals of the identified personnel. These recommendations have been accepted by the government as per the spousal policy. Consequently, a decision has been made not to revise the Uttarakhand cadre allocation for the listed personnel. This information is to be conveyed to the concerned officials. The document also includes a list of 16 personnel whose cases were considered and a detailed breakdown of the committee’s decisions.

SOURCE PDF LINK :

Click to access spouse%20policy.pdf

Click to view full document content



संख्या- 27 / 25 / 2009-एस.आर.एस.
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
एस.आर. अनुभाग

तीसरा तल, लोकनायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली । दिनांक 27 अप्रैल, 2010

सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तरांचल सरकार,
देहरादून ।
विषय: दाम्पत्य नीति से आच्छादित प्रकरणों पर राज्य परामर्शीय समिति की दिनांक 17 नवम्बर, 2009 को आयोजित 74 वीं बैठक में विचार

महोदय,
उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहना का आदेश हुआ है कि राज्य परामर्शीय समिति की दिनांक 17 नवम्बर, 2009 को आयोजित 74 वीं बैठक में विचारोपरांत कमेटी ने संलग्नक में नामित कार्मिकों के अभ्यावेदनों को अस्वीकृत करने की सिफारिश की है । विस्तृत ब्यौरा संलग्नक पर है ।

कमेटी द्वारा इन मामलों में जो सिफारिशें की गईं उन्हें भारत सरकार द्वारा दाम्पत्य नीति के अन्तर्गत मान लिया गया है । संलग्नक में नामित कार्मिकों के उत्तराखण्ड राज्य आवंटन का परिशोधन नहीं करने का निर्णय लिया गया है ।

कृपया संबंधित अधिकारियों को इन निर्णयों से अवगत करा दिया जाए ।
भवदीय
img-0.jpeg

उप सचिव, भारत सरकार

प्रति-

  1. श्री आर.एम. श्रीवास्तव, प्रधान सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग, लखनऊ ।
  2. श्री सुभाष कुमार, प्रधान सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन समन्वय विभाग देहरादून।

(दि० वेद्व्यार्/ PEP/NANNA) 24 of 25/ Depuly Secretary
कीक् कीर भ्रंशलक विभाग
D. 251 of PEP 2009/6 6 TIN.
सांघ क़ल्का/Govt. of India
संलग्नक 16 कार्मिकों की सूची
img-1.jpeg


राज्य परामर्शीय समिति की दिनांक 17 नवम्बर,2009 को आयोजित 74 वीं बैठक में दाम्पत्य नीति के अन्तर्गत अस्वीकार किये
प्रत्यावेदन

उच्च शिक्षा विभाग

क्रमांक कार्मिको का नाम/ पदनाम/
तैनाती
नियुक्ति तिथि पत्नी का नाम/ पदनाम/ तैनाती नियुक्ति
तिथि
समिति का निर्णय
1 2 3 4 5 6
1 डा0 राम अवतार सिंह, प्रवक्ता भूगर्भ विज्ञान, एल0एस0एम0, राजकीय स्नात0 महाविद्यालय, पिथौरागढ़। 11.01.1999 श्रीमती कनक लता सिंह, सहायक अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय, बहादुरपुर, चन्दौली, उतार प्रदेश। 07.01.2006 पत्नी के नियत तिथि 09-11-2000 के बाद सेवा में आते तथा उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनाँक 04-02-2009 सपठित दि. 06-03-2009 व दिनाँक 06-07-2009 से आच्छादित न होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन निरस्त किये जाने की संस्तुति की गई।
2 डा सुनील कुमार कटियार, वरिष्ठ प्रवक्ता, वनस्पति विज्ञान, राजकीय स्नात महश, लैसडाउन, गढ़वाल उताराखण्ड। 29.12.1998 डा0 रचना कटियार, सहा अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय, मुनौवरपुर,विच्छा ककवन, बिल्होर कानपुर नगर, उद्या0 04.02.2008 पत्नी के नियत तिथि 09-11-2000 के बाद सेवा में आते तथा उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनाँक 04-02-2009 सपठित दि. 06-03-2009 व दिनाँक 06-07-2009 से आच्छादित न होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन निरस्त किये जाने की संस्तुति की गई।
3 डा0 सुपीर कुमार रावत, वरिष्ठ प्रवक्ता-जन्यु विज्ञान, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय यूक्किंश-देहरादून 02.01.1999 श्रीमती अंजना वशिष्ठ, विभागाध्यक्ष अँग्रेजी,, कोठीवाल आइतिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंशगंज, कोंशीसमनगर, एटा उतार प्रदेश 29.01.1991 पत्नी का विद्यालय अशासकीय होने तथा उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनाँक 04-02-2009 सपठित दि. 06-03-2009 व दिनाँक 06-07-2009 से आच्छादित न होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन निरस्त किये जाने की संस्तुति की गई।

माध्यमिक शिक्षा विभाग

क्रमांक कार्मिको का नाम/ पदनाम/ तैनाती नियुक्ति
तिथि
पत्नी का नाम/ पदनाम/ तैनाती नियुक्ति
तिथि
राज्य परामर्शीय समिति का निर्णय
1 2 3 4 5
1 श्री संतोष कुमार सारस्वत, प्रवक्ता रसायन, कारगिल शहीद बँठा सिंह राज,इन्टर कालेज, रीठाखाल, पौड़ी गढ़वाल 29-01-1991 श्रीमती सरिता सारस्वत,सहा अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय, अलापुर, मथुरा। 27-12-2005 पत्नी के नियत तिथि 09-11-2000 के बाद सेवा में आते तथा उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनाँक 04-02-2009 सपठित दि. 06-03-2009 व दिनाँक 06-07-2009 से आच्छादित न होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन निरस्त किये जाने की संस्तुति की गई।
2 श्री रतन सिंह,सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, बडोवाल, देहरादून। 01-02-1990 श्रीमती प्रेमवती, सहायक अध्यापिका, डा0 अनुपलाल वशल कन्या इण्टर कालेज, जहांगीराबाद, बुलन्दशहर। 12-08-1988 पत्नी का विद्यालय अशासकीय होने तथा उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनाँक 04-02-2009 सपठित अधिसूचना दिनाँक 06-03-2009 एवं दिनाँक 06-07-2009 से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन अस्वीकार करने की संस्तुति की गई।
3 डा0 सत्य प्रकाश,सहायक अध्यापक,राज.उच्चतर माध्यमिक विद्यालयभूमियाधार, नैनीताल। 21-10-1995 डा0(श्रीमती) तिनीता वादव, रीडर-चित्रकला, दाऊदयाल महिला महाविद्यालय, फिरोजाबाद। 05-09-1997 पत्नी का विद्यालय अशासकीय होने तथा उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनाँक 04-02-2009 सपठित अधिसूचना दिनाँक 06-03-2009 एवं दिनाँक 06-07-2009 से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन अस्वीकार किये जाने की संस्तुति की गई।
4 श्री अनूप कुमार टन्डन, प्रवक्ता-रसायन, राजकीय इण्टर कालेज, खेतीखान, चम्पावत। 11-09-1990 श्रीमती रीता टन्डन, प्रवक्ता, भारतीय बालिका गर्ल्स इण्टर कालेज, लखनऊ। 11-04-1988 पत्नी का विद्यालय अशासकीय होने तथा उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनाँक 04-02-2009 सपठित अधिसूचना दिनाँक 06-03-2009 एवं दिनाँक 06-07-2009 से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन अस्वीकार किये जाने की संस्तुति की गई।

urdell

(बि० मेदूश्रा:V PIITINsis) ज्न मश्रि/Deputy S-cirits/ बाfबि बाfर भ्रशिक्षा विfाf D-pti of Paranbai \& Trg. ज्नरश्र शाsा/Ouvt. of India


5 श्री अरविन्द मोहन, प्रवक्ता, शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इण्टर कालेज, नैनीताल। 14-08-1995 श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय, बरवों, हनुमानगंज ब्लाक-बलिया। 27.07.2007 पत्नी के नियत तिथि 09-11-2000 के बाद सेवा में आने तथा उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनोंक 04-02-2009 सप्रठित दि. 06-03-2009 व दिनोंक 06-07-2009 से आच्छादित न होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन निरस्त किये जाने की संस्तुति की गई।
6 श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, लोधिया अल्मोड़ा। 30-11-1996 श्रीमती उषा श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक, प्राथमिक पाठशाला, बलिया। 06.01.2006 पत्नी की नियुक्ति नियत तिथि 09-11-2000 के बाद होने के कारण तथा उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनोंक 04-02-2009 सप्रठित दि. 06-03-2009 व दिनोंक 06-07-2009 से आच्छादित न होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन निरस्त किये जाने की संस्तुति की गई।
7 श्री चन्द्रभान सिंह भारती, सहायक अध्या., राज.इण्टर कालेज, गलियाल गाँव, देहरादून । 03-07-1999 श्रीमती पुष्पा देवी, सहायक अध्यापिका,पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बझेड़ा-बझेड़ी, शाहजहाँपुर। 01.11.2002 पत्नी के नियत तिथि 09-11-2000 के बाद सेवा में आने तथा उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनोंक 04-02-2009 सप्रठित दिनोंक 06-03-2009 व दिनोंक 06-07-2009 से आच्छादित न होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन निरस्त किये जाने की संस्तुति की गई।
8 श्रीमती आशा देवी (दिनकर), प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं, शिक्षण संस्थान, भीमताल, नैनीताल। 20.11.1991 श्री जी0 सी0 दिनकर, सेवानिवृत्त पी0ई0एस0 शिक्षा निदेशक, उ090 लखनऊ। 31.07.2005 को सेवा निवृत्त
9 श्रीमती श्येता मनचन्दा, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, सैम्यौखात, पौडी गढ़वाल 27-04-2007 श्री राजेन्द्र सिंह, नायब नाजिर, कार्यालय जिलाधिकारी ज्योतिबासुले नगर 07.05.1999 स्वयं की नियुक्ति नियत तिथि 09-11-2000 के बाद होने के कारण होने तथा उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनोंक 04-02-2009 सप्रठित दिनोंक 06-03-2009 व दिनोंक 06-07-2009 से आच्छादित न होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन अस्वीकार किये जाने की संस्तुति की गई।
10 श्री सन्तोष कुमार त्रिपाठी, प्रवक्ता-नौतिक विज्ञान, राजकीय इण्टर कालेज, खिर्सू, पौडी गढ़वाल 14.09.1990 श्रीमती सुमन त्रिपाठी, प्रधानाचार्य, मदन मोहन कानोडिया बालिका इण्टर कालेज, फर्रुखाबाद। 01.10.1988 पत्नी का विद्यालय अशासकीय होने तथा उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनोंक 04-02-2009 सप्रठित दिनोंक 06-03-2009 व दिनोंक 06-07-2009 से आच्छादित न होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन अस्वीकार किये जाने की संस्तुति की गई।
11 श्री रमेश कुमार मिश्र, प्रवक्ता-नौतिक विज्ञान, राजकीय इण्टर कालेज, वज्युला-बागेश्वर। 08-10-1990 श्रीमती सरोज मिश्रा, सहायक अध्यापक, ज्ञान नीड़ बालिका इण्टर कालेज, तिलक नगर, कानपुर नगर। 05.02.1982 पत्नी का विद्यालय अशासकीय होने के कारण प्रकरण उतार प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04 फरवरी, 2009 सप्रठित दिनांक 06 मार्च, 2009 एवं 06 जुलाई, 2009 से आच्छादित न होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन अस्वीकार किये जाने की संस्तुति की गयी।
12 श्री रविकान्त, सहायक अध्यापक, राजकीय इण्टर कालेज, नौगांव, उतारकाशी। 14-08-1991 श्रीमती नीता रानी, लिपिक/कॅशियर, सहकारी बैंक, बुलन्दशहर 18.03.2008 पत्नी की नियुक्ति नियत तिथि 09-11-2000 के बाद होने के कारण होने तथा उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनोंक 04-02-2009 सप्रठित दिनोंक 06-03-2009 व दिनोंक 06-07-2009 से आच्छादित न होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन अस्वीकार किये जाने की संस्तुति की गई।
13 श्री विचित्र कुमार, प्रवक्ता, राजकीय इण्टर कालेज, हिन्दोलाखाल, टिहरी गढ़वाल। 09-07-1999 श्रीमती कविता शर्मा, सहायक अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय, उखलीना, वि0ख0-रोहटा, मेरठ। 09.07.2002 पत्नी की नियुक्ति नियुत तिथि 09-11-2000 के बाद होने के कारण तथा उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनोंक 04-02-2009 सप्रठित दिनोंक 06-03-2009 व दिनोंक 06-07-2009 से आच्छादित न होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन अस्वीकार किये जाने की संस्तुति की गई।

(180 122221/4 111111 24 0144/111111 111111 111111 111111 111111 111111 111111 111111 111111 111111 111111 111111