Dampatya policy related matters discussed in meeting

D

The State Advisory Committee’s meeting on February 14, 2011, reviewed cases related to the Dampatya policy. After deliberation, the committee recommended rejecting the applications of certain personnel who were not covered by the Dampatya policy. The recommendations made by the committee have been accepted by the Government of India under the Dampatya policy. A decision has been made to retain the named personnel in Uttarakhand. This information has been conveyed to the relevant authorities.

SOURCE PDF LINK :

Click to access acceptspouse14.02.11.pdf

Click to view full document content



संख्या- 27/07/2011-एस.आर.एस.
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)

तीसरा तल, लोकनायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली ।
दिनांक 29/06/2011
सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तरांचल सरकार,
देहरादून ।
विषयः दाम्पत्य नीति से संबंधित प्रकरणों पर राज्य परामर्शीय समिति की दिनांक 14 फरवरी, 2011 को आयोजित बैठक में विचार ।

महोदय,
उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहना का निदेश हुआ है कि राज्य परामर्शीय समिति की दिनांक 14 फरवरी, 2011 को आयोजित बैठक में विचारोपरांत दाम्पत्य नीति से आच्छादित न होने के कारण समिति ने संलग्नक में उल्लिखित कार्मिकों के अभ्यावेदनों को अस्वीकृत करने की सिफारिश की है । विस्तृत ब्यौरा संलग्नक पर है ।

समिति द्वारा इन मामलों में जो संस्तुतियों की गईं उन्हें भारत सरकार द्वारा दाम्पत्य नीति के अन्तर्गत मान लिया गया है । संलग्नक में नामित कार्मिकों के उत्तराखण्ड राज्य में बनाये रखने का निर्णय लिया गया है ।

कृपया संबंधित अधिकारियों को इन निर्णयों से अवगत करा दिया जाए ।
img-0.jpeg

प्रतिः-

  1. श्री आर.एम. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग, लखनऊ ।
  2. प्रमुख सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन समन्वय विभाग देहरादून।

संलग्नक 2 कार्मिकों की सूची
img-1.jpeg


दाम्पत्य नीति के आधार पर राज्य परामर्शीय समिति की 14 फरवरी, 2011 की बैठक में उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा दाम्पत्य नीति के अन्तर्गत जारी अधिसूचना दिनाँक 04-02-2009 सपठित दि. 06-03-2009 व दिनाँक 06-07-2009 से आच्छादित होने के कारण अस्वीकृत प्रत्यावेदन

(अ)- माध्यमिक शिक्षा विभाग

क्रमांक कार्मिकों का नाम/ पदनाम/ तैनाती नियुक्ति तिथि पत्नी का नाम/ पदनाम/ तैनाती नियुक्ति तिथि समिति की संस्तुति
1
1 श्री इन्द्रमणि तिवारी, सहायक अध्यापक, जीव विज्ञान राजकीय इण्टर कॉलेज, बानना, अल्मोड़ा 03.04.1991 तदर्थ/ विनियमित श्रीमती मनीषा तिवारी, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला एवं बाल विकास परियोजना, उत्तर प्रदेश ६ 16.01.1992 रु0 1700/ प्रतिमाह मानदेय पर पत्नी के नियमित रूप से नियुक्त न होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन की अस्वीकार किये जाने की संस्तुति की गई।
3 श्री अनूप कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय इन्टर कॉलेज, घाट, चमोली, 23.09.1995 श्रीमती गीता यादव, सहायक अध्यापिका, राजमाता वैष्णवी जुदेव इन्टर कॉलेज, जालौन, उत्तर प्रदेश। 06.01.2005 पत्नी के नियत तिथि 09-11-2000 के बाद नियुक्त होने के कारण समिति द्वारा प्रत्यावेदन की अस्वीकार किये जाने की संस्तुति की गई।