This document details a decision regarding the re-allocation of a senior clerk, Prem Narayan Singh, from Uttarakhand to Uttar Pradesh. The decision stems from a High Court order concerning his wife’s mental health. After consideration by a consultative committee and a medical expert, it was determined that his wife’s illness is covered by medical guidelines. Consequently, the committee recommended his final state re-allocation to Uttar Pradesh. The government has agreed to this recommendation, and Singh will be re-allocated to Uttar Pradesh as a senior clerk, with a vacant post in the senior clerk cadre being transferred to Uttarakhand. The relevant personnel are to be informed of this situation.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
संख्या 27/02/2012-SRS
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय
(कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)
तृतीय तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली
दिनांक : 22 जून, 2012
सेवा में,
- मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ
- मुख्य सचिव
उत्तराखंड सरकार,
देहारादून
विषय: चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग (आयुर्वेद) के कार्मिक श्री प्रेम नारायण सिंह व अन्य से
संबन्धित रिट याचिका संख्या 4413 (S/S)/2005 में माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय,
लखनऊ खंडपीठ के दिनांक 17-02-2009 को पारित आदेश जिसके द्वारा 12-12-2007 को रिट
याचिका संख्या 58/2006 – शेर सिंह बनाम भारत सरकार एवं अन्य में पारित आदेश के अनुसार
कार्यवाही करने का आदेश – का निपटान ।
महोदय,
उपर्युक्त विषय के संदर्भ में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि माननीय इलाहाबाद उच्च
न्यायालय, लखनऊ खंडपीठ ने अपने दिनांक 12-12-2007 के आदेश में निम्नलिखित आदेश पारित किया है
:-
“Keeping in view the circular dated 12-11-2007, the instant appeal is disposed of
directing the Committee concerned to decided the appellant’s representation in
accordance with law by passing a speaking and reasoned order expeditiously and
preferably within a period of 3 weeks from the date of receipt of a certified copy of
this order and communicate the decision to the appellant within next one month and
during this period the appellant shall be allowed to discharge his duties in the State
of U.P. on the posts on which he has been promoted and will be paid his salary.”
- अतः श्री प्रेम नारायण सिंह, वरिष्ठ लिपिक के उनकी पत्नी के मानसिक रोग आधार पर प्रत्यावेदन
पर दिनांक 09-02-2012 को आयोजित बैठक में परामर्शी समिति द्वारा विचार किया गया । बैठक में
उपस्थित चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा समिति को बताया गया कि श्री प्रेम नारायण सिंह की पत्नी की बीमारी
चिकित्सकीय दिशानिर्देशों से आच्छादित है । अतः समिति ने उनका अंतिम राज्य पुनरावंटन उत्तराखंड से
उत्तर प्रदेश करने की संस्तुति की है । श्री प्रेम नारायण सिंह के उत्तर प्रदेश राज्य पुनरावंटन के फलस्वरूप वरिष्ठ लिपिक संवर्ग का एक रिक्त पद उत्तराखंड को स्थानांतरित किया जाएगा ।
- भारत सरकार समिति की संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्री प्रेम नारायण सिंह, वरिष्ठ लिपिक का अंतिम आवंटन उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश राज्य के लिए परिवर्तित किया जाता है तथा वरिष्ठ लिपिक संवर्ग का एक रिक्त पद उत्तराखंड को स्थानांतरित किया जाता है । संबन्धित कार्मिक से स्थिति के बारे में अवगत करवा दिया जाए ।
भवदीय, (सारंगधर नायक) अवर सचिव, भारत सरकार
प्रतिलिपि:-
- श्री प्रशांत त्रिवेदी, सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन समन्वय विभाग, 47, नवीन भवन, सचिवालय, लखनऊ -226001 ।
- अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार), पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड सरकार, देहारादून ।