Decision regarding allocation of a senior clerk to Uttar Pradesh based on special leave petition

D

This document details a decision made by the Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions, Government of India, concerning a special leave petition filed by Mr. Lakshmi Narayan, a senior clerk from the Technical Education Department. Mr. Narayan, who is of Scheduled Caste origin and a native of Uttar Pradesh, had filed a petition seeking allocation to Uttar Pradesh. After reviewing the case, it was confirmed that he is indeed a Scheduled Caste employee originally from Uttar Pradesh. The committee recommended that he be retained in Uttar Pradesh, and the post he holds be transferred to Uttarakhand. The Government of India has agreed to this recommendation, allowing Mr. Lakshmi Narayan to remain in Uttar Pradesh and transferring one vacant post of senior clerk to Uttarakhand. The concerned employee is to be informed of this decision.

SOURCE PDF LINK :

Click to access laxminarain.pdf

Click to view full document content



संख्या 27/02/2012-SRS
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय
(कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)

तृतीय तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली
दिनांक : 22 जून, 2012

सेवा में,

  1. मुख्य सचिव

उत्‍तर प्रदेश सरकार
लखनऊ

  1. मुख्य सचिव

उत्तराखंड सरकार,
देहरादून

विषय: विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या 650/2010 – श्री लक्ष्‍मी नारायण, वरिष्ठ लिपिक, प्राविधिक शिक्षा विभाग का अनुसूचित जाति/मूल निवास के आधार पर उत्‍तर प्रदेश राज्य आवंटन के संबंध में । महोदय,

उपर्युक्त विषय के संदर्भ में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि श्री लक्ष्‍मी नारायण, वरिष्ठ लिपिक द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या 650/2010 दायर की गयी है जिसमे यह उल्लेख किया गया है की वह अनुसूचित जाति के कार्मिक है तथा उत्‍तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी एवं विकल्पधारी है । उन्‍होने याचिका में उत्‍तर प्रदेश आवंटन हेतु अनुरोध किया है ।

  1. समिति द्वारा प्रकरण पर विचार किया गया । बैठक में विभागीय प्रतिनिधि द्वारा यह अवगत करवाया गया है कि श्री लक्ष्‍मी नारायण, अनुसूचित जाति के कार्मिक है और उनका मूल निवास उत्‍तर प्रदेश राज्य है । अतः विभाग द्वारा उपस्‍थापित तथ्‍यों के आधार पर उन्‍हें उत्‍तर प्रदेश में बनाए रखने तथा इनके द्वारा धारित पद को उत्‍तराखंड राज्य स्‍थानांतरित करने कि समिति द्वारा संस्तुति की गयी ।

  2. भारत सरकार समिति की संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्री लक्ष्‍मी नारायण, वरिष्ठ लिपिक को अनुसूचित जाति/जनजाति दिशानिर्देशों के तहत उत्‍तर प्रदेश में बनाए रखा जाता है तथा वरिष्ठ लिपिक पद की एक रिक्ति उत्‍तराखंड राज्य को स्‍थानांतरित की जाती है । संबन्धित कार्मिक से स्थिति के बारे में अवगत करवा दिया जाए ।

भवदीय,
(सारंगधर नायक)
अवर सचिव, भारत सरकार

प्रतिलिपि:-

  1. श्री प्रशांत त्रिवेदी, सचिव, उत्‍तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन समन्‍वय विभाग, 47, नवीन भवन, सचिवालय, लखनऊ -226001 ।
  2. अपर सचिव(स्वतंत्र प्रभार), पुनर्गठन विभाग, उत्‍तराखंड सरकार, देहरादून ।