This document communicates a significant decision regarding the re-allocation of Shri Rifat Khan, a Grade IV employee working as a Chowkidar, from Uttarakhand to Uttar Pradesh. The decision was made by the government upon the recommendation of a consultative committee, which reviewed Shri Khan’s request for re-allocation. The committee, in its meeting on July 10, 2012, was informed by the administrative department that Shri Khan is a permanent resident of Uttar Pradesh and falls under the category of individuals eligible for re-allocation. Consequently, based on Government Order dated November 2, 2007, the committee recommended his re-allocation to Uttar Pradesh. The Government of India has accepted this recommendation and approved the re-allocation of Shri Rifat Khan from Uttarakhand to Uttar Pradesh. The concerned personnel are to be informed of this development.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
संख्या 27/02/2012-SRS
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)
तृतीय तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली
दिनांक : 25 सितम्बर, 2012
सेवा में,
- मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ -
मुख्य सचिव
उत्तराखंड सरकार,
देहरादून
विषय: श्री रिफायत खान, चौकीदार, चतुर्थ श्रेणी कार्मिक, जिला होम गार्ड कार्यालय, उद्यम सिंह नगर के उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन अनुरोध पर विचार ।
महोदय,
ऊपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि परामर्शी समिति द्वारा दिनांक 10-07-2012 को आयोजित बैठक में श्री रिफायत खान, चौकीदार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य पुनरावंटन के लिए किए गए अनुरोध पर विचार किया गया । बैठक में प्रशासकीय विभाग के प्रतिनिधि द्वारा अवगत करवाया गया कि श्री रिफायत खान एक चतुर्थ श्रेणी कार्मिक है एवं उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी तथा विकल्पधारी है । अतः समिति द्वारा शासनादेश दिनांक 02-11-2007 के आधार पर श्री रिफायत खान, चौकीदार (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) को उत्तर प्रदेश राज्य पुनरावंटित किए जाने की संस्तुति की गई ।
- भारत सरकार समिति की संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्री रिफायत खान, चौकीदार का राज्य पुनरावंटन उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश किया जाता है । संबन्धित कार्मिक से स्थिति के बारे में अवगत करवा दिया जाए ।
भवदीय,
(सारंगधर नायक)
अवर सचिव, भारत सरकार
श्री प्रशांत त्रिवेदी, सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन समन्वय विभाग, 47, नवीन भवन, सचिवालय, लखनऊ -226001 ।
- श्री आर0के0 सुधान्शु, अवर सचिव (स्वतंत्र प्रभार), पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड सरकार, देहरादून ।