A meeting was held on July 10, 2012, by the advisory committee to consider the state allotment of Shri Kripal Singh, Chief Constable, under the guidelines for Scheduled Caste/Scheduled Tribe. It was brought to the committee’s notice that Shri Kripal Singh is a native of Uttar Pradesh. Therefore, he is not eligible for allotment to Uttarakhand. After deliberation, the committee recommended rejecting his application. The Government of India has agreed with the committee’s recommendation, and accordingly, Shri Kripal Singh, Chief Constable, will continue to remain in Uttar Pradesh. The concerned personnel should be informed about the allotment.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
संख्या 27/11/2012-SRS
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)
तृतीय तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली
दिनांक : 25 सितम्बर, 2012
सेवा में,
- मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ -
मुख्य सचिव
उत्तराखंड सरकार,
देहरादून
विषय: श्री कृपाल सिंह, मुख्य आरक्षी का अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति दिशानिर्देश के अंतर्गत राज्य पुनरावंटन पर विचार ।
महोदय,
उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि परामर्शी समिति द्वारा दिनांक 10-07-2012 को आयोजित बैठक में श्री कृपाल सिंह, मुख्य आरक्षी के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कार्मिकों के राज्य आवंटन संबंधित दिशानिर्देश के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य पुनरावंटन पर विचार किया गया । समिति को अवगत करवाया गया कि श्री कृपाल सिंह उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है । अतः वह उत्तरांचल पुनरावंटन के लिए पात्र नहीं है । समिति द्वारा विचारोपरांत उनके प्रत्यावेदन अस्वीकृत करने की संस्तुति की गई ।
भारत सरकार समिति की संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्री कृपाल सिंह, मुख्य आरक्षी उत्तर प्रदेश राज्य में बने रहेंगे । संबंधित कार्मिक को आवंटन के बारे में अवगत करवा दिया जाए ।
भवदीय,
(सारंगधर नायक)
अवर सचिव, भारत सरकार
प्रतिलिपि:-
- श्री प्रशांत त्रिवेदी, सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन समन्वय विभाग, 47, नवीन भवन, सचिवालय, लखनऊ -226001 ।
- श्री आर0के0 सुधान्शु, अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार), पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड सरकार, देहरादून ।