This document details the transfer of Dr. (Smt.) Mithilesh Bharti, a Medical Officer, from Uttarakhand to Uttar Pradesh, following a recommendation from a consultative committee. The committee considered the matter in light of the spouse policy and found it suitable for re-allocation. The Government of India has agreed to this recommendation, and the concerned employee is to be informed about the allocation.
Additionally, the document serves as official communication to the Chief Secretaries of Uttar Pradesh and Uttarakhand governments, and copies are being sent to relevant officials for their information and necessary action regarding the transfer.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
संख्या 27/11/2012-SRS
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)
तृतीय तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली
दिनांक : 25 सितम्बर, 2012
सेवा में,
- मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ -
मुख्य सचिव
उत्तराखंड सरकार,
देहरादून
विषय: डॉ0 (श्रीमति) मिथिलेश भारती, महिला चिकित्साअधिकारी का दाम्पत्य नीति के अंतर्गत राज्य पुनरावंटन ।
महोदय,
उपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि परामर्शी समिति द्वारा दिनांक 10-07-2012 को आयोजित बैठक में डॉ0 (श्रीमति) मिथिलेश भारती, महिला चिकित्साअधिकारी के दाम्पत्य नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य पुनरावंटन के संबंध में विचार किया गया । प्रकरण दाम्पत्य नीति के दिशानिर्देशों से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा उन्हें उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश राज्य पुनरावंटन हेतु संस्तुति की गयी ।
- भारत सरकार समिति की संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार डॉ0 (श्रीमति) मिथिलेश भारती, महिला चिकित्साअधिकारी का राज्य पुनरावंटन उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश किया जाता है । संबंधित कार्मिक को आवंटन के बारे में अवगत करवा दिया जाए ।
भवदीय,
(सारंगधर नायक)
अवर सचिव, भारत सरकार
प्रतिलिपि:-
- श्री प्रशांत त्रिवेदी, सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन समन्वय विभाग, 47, नवीन भवन, सचिवालय, लखनऊ -226001 ।
- श्री आर0के0 सुधांशु, अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार), पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड सरकार, देहरादून ।