This document details a decision made by the Government of India, Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions, Department of Personnel and Training. Following a consultative committee meeting on July 10, 2012, it was decided to reconsider the state allocation for Shri Satish Kumar, an Assistant Controller in the Civil Defence Department. Shri Kumar is a native of Uttar Pradesh and is categorized as Scheduled Caste. His representation for reallocation to Uttar Pradesh has been accepted. Consequently, the Government of India has approved his cadre allocation to Uttar Pradesh, and he is to be informed accordingly. The decision was communicated to the Chief Secretaries of Uttar Pradesh and Uttarakhand, as well as other relevant officials.
SOURCE PDF LINK :
Click to access satishkumar.pdf
Click to view full document content
संख्या 27/11/2012-SRS
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)
तृतीय तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली
दिनांक : 25 सितम्बर, 2012
सेवा में,
- मुख्य सचिव
- उत्तर प्रदेश सरकार
- लखनऊ
- मुख्य सचिव
- उत्तराखंड सरकार,
- देहरादून
विषय: श्री सतीश कुमार, सहायक उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा विभाग का अनुसूचित जाति के आधार पर
उत्तर प्रदेश राज्य पुनरावंटन पर विचार।
महोदय,
ऊपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि परामर्शी समिति द्वारा दिनांक 10-07-
2012 को आयोजित बैठक में श्री सतीश कुमार, सहायक उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुसूचित
जाति/अनुसूचित जनजाति कार्मिकों के राज्य आवंटन संबंधित दिशानिर्देश के अंतर्गत राज्य पुनरावंटन पर
विचार किया गया। समिति को अवगत करवाया गया कि श्री सतीश कुमार उत्तर प्रदेश के मूल निवासी तथा
विकल्पधारी है एवं अनुसूचित जाति श्रेणी के कार्मिक है। समिति द्वारा विचारीपरांत उनके प्रत्यावेदन
स्वीकृत करने की संस्तुति की गई।
भारत सरकार समिति की संस्तुति से सहमत है तथा श्री सतीश कुमार, सहायक उपनियंत्रक, नागरिक
सुरक्षा विभाग का राज्य पुनरावंटन उत्तर प्रदेश राज्य के लिए किया जाता है। संबंधित कार्मिक को आवंटन
के बारे में अवगत करवा दिया जाए।
भवदीय,
1/1/2012
(सारंगधर नायक)
अवर सचिव, भारत सरकार
प्रतिलिपि:-
- श्री प्रशांत त्रिवेदी, सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन समन्वय विभाग, 47, नवीन भवन, सचिवालय,
लखनऊ -226001। -
श्री आर0के0 सुधांशु,, अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार), पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड सरकार, देहरादून ।