This document addresses the reconsideration of the state allocation of Pharmacist Manoj Kumar under the marital policy. A consultative committee reviewed the case and found that while Mr. Sushil Chandra requested reallocation to Uttarakhand based on the marital policy, his wife’s appointment occurred after the stipulated date. Consequently, the committee could not make a decision regarding appointments made after the due date. The Government of India agrees with the committee’s recommendation and has decided that Mr. Sushil Chandra will remain allocated to Uttar Pradesh. The relevant personnel are to be informed about this allocation.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
संख्या 27/11/2012-SRS
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पैशन मंत्रालय
(कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग)
तृतीय तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली
दिनांक : 25 सितम्बर, 2012
सेवा में,
- मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ -
मुख्य सचिव
उत्तराखंड सरकार,
देहरादून
विषय: श्री मनोज कुमार, फ़ार्मासिस्ट का दाम्पत्य नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन के आधार पर श्री सुशील चन्द्र, फ़ार्मासिस्ट के प्रकरण पर पुनर्विचार ।
महोदय,
ऊपर्युक्त विषय में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि परामर्शी समिति द्वारा दिनांक 10-07-2012 को आयोजित बैठक में श्री सुशील चन्द्र, फ़ार्मासिस्ट के दाम्पत्य नीति के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य पुनरावंटन के संबंध में पुनर्विचार किया गया । अपने प्रत्यावेदन में श्री सुशील चन्द्र द्वारा अवगत करवाया गया है कि फ़ार्मासिस्ट श्री मनोज कुमार का आवंटन दाम्पत्य नीति के आधार पर उत्तराखंड राज्य हेतु किया गया है जबकि उनकी पत्नी की नियुक्ति नियत तिथि के बाद हुई है । अतः वह भी उत्तराखंड राज्य आवंटन के पात्र है ।
- समिति को अवगत करवाया गया कि श्री सुशील चन्द्र की पत्नी की नियुक्ति नियत तिथि के उपरांत दिनांक 25-09-2009 को हुई है । अतः समिति द्वारा स्पष्ट किया गया कि नियत तिथि के बाद नियुक्त कार्मिकों के संबंध में किसी भी प्रकार का निर्णय लिया जाना समिति के अधिकार क्षेत्र में नहीं है । अतः समिति द्वारा प्रत्यावेदन को अस्वीकृत किए जाने की संस्तुति की गई ।
भारत सरकार समिति की संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्री सुशील चन्द्र, फ़ार्मासिस्ट उत्तर प्रदेश राज्य में बने रहेंगे । संबंधित कार्मिक को आवंटन के बारे में अवगत करवा दिया जाए ।
भवदीय,
(सारंगधर नायक)
अवर सचिव, भारत सरकार
जारी किया गया, सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन समन्वय विभाग, 47, नवीन भवन, सचिवालय, श्री आर0के0 सुधान्शु, अपर सचिव (स्वतंत्र प्रभार), पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड सरकार, देहरादून ।