This document details the decision regarding the inter-state transfer of Mr. Yadram, an Atta Chakki Mechanic, from Uttarakhand to Uttar Pradesh. The decision was made based on the recommendations of a consultative committee meeting held on January 15, 2013. Mr. Yadram, originally a resident of Uttar Pradesh and belonging to a Scheduled Caste/Tribe, had opted for transfer to Uttar Pradesh. The committee’s decision aligns with the government order dated June 24, 2010, and the High Court’s order dated August 4, 2012, which directed the disposal of his application. The government has agreed with the committee’s recommendation, and Mr. Yadram’s transfer from Uttarakhand to Uttar Pradesh under the Scheduled Caste/Tribe allocation guidelines is approved.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
27/14/2012-एस0आर0एस0
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पैशन मन्त्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
तीसरा तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली,
दिनांक 26 जून 2013 ।
सेवा मे,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
सचिवालय, लखनऊ।
मुख्य सचिव,
उत्तराखंड सरकार,
सचिवालय, देहरादून।
विषय :- दिनांक 15.01.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार श्री
यादराम, आटा चक्की मिस्त्री का अनुसूचित जाति/ जनजाति आवंटन दिशानिर्देश के अंतर्गत प्राप्त
आवेदन का निपटान।
महोदय,
मुझे उपर्युक्त विषय के संबंध में यह कहने का निदेश हुआ है कि दिनांक 15.01.2013 को
आयोजित परामर्शी समिति की बैठक में श्री यादराम, आटा चक्की मिस्त्री से प्राप्त अनुसूचित जाति/ जनजाति
आवंटन दिशानिर्देश के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुनरावंटन हेतु प्रत्यावेदन पर विचार किया गया । समिति को अवगत
करवाया गया कि श्री यादराम, आटा चक्की मिस्त्री द्वारा योजित रिट याचिका संख्या 148/2012 में माननीय उच्च
न्यायालय, उत्तराखंड द्वारा दिनांक 04.08.2012 को आदेश पारित किया गया जिसमे याचौ के आवेदन निस्तारित
किये जाने के निदेश दिये गये है । विभाग द्वारा बताया गया कि श्री यादराम उत्तर प्रदेश राज्य के मूलनिवासी
एवं अनुसूचित जाति श्रेणी के कार्मिक है और उनके द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य हेतु विकल्प दिया गया था। अतः
समिति द्वारा शासनादेश दिनांक 24.06.2010 के आधार पर उनका राज्य पुनरावंटन उत्तर प्रदेश के लिए किए
जाने कि संस्तुति कि गई ।
2. भारत सरकार समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्री यादराम, आटा चक्की
मिस्त्री का राज्य पुनरावंटन अनुसूचित जाति जनजाति आवंटन दिशानिर्देश के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य से उत्तर
प्रदेश राज्य के लिए किया जाता है ।
सचिव और शीतल्य विभाग, लोक नायक भवन
Deptt. of Personnel & Training, संबन्धित कार्मिक को निर्णय के बारे मे सूचित किया जाये ।
भवदीय,
4/2/19
(सारंगधर गायक )
आवर सचिव, भारत सरकार
26 JUN 27 2013
जारी
प्रतिलिपि-
(1) श्री अशोक घोष, प्रमुख सचिव, उ0 प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग, 46, बहुखंडी भवन, सचिवालय, लखनऊ ।
(2) श्रीमति हेमलता ढौंडियाल, सचिव, पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड शासन, सचिवालय, देहरादून ।