Decision on Mohammad Salim Ansari’s Transfer Request

D

This document pertains to the decision made regarding the transfer request of Mohammad Salim Ansari, an employee of the Information and Public Relations Department. Following a meeting of the consultative committee on January 15, 2013, it was determined that Mr. Ansari, a Group IV employee, is eligible for state reallocation as per the guidelines. The committee recommended his transfer from Uttarakhand to Uttar Pradesh. The Government of India has agreed with this recommendation and approved the reallocation of Mohammad Salim Ansari from the Information and Public Relations Department to Uttar Pradesh. Relevant officials are to be informed of this decision.

SOURCE PDF LINK :

Click to access mohdsaleem.pdf

Click to view full document content



27/14/2012-एस0आर0एस०
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पैशन मन्त्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)

तीसरा तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली,
दिनांक 2 जून 2013 ।

सेवा मे,

मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
सचिवालय, लखनऊ ।

मुख्य सचिव,
उत्तराखंड सरकार,
सचिवालय, देहरादून ।

विषय :- दिनांक 15.01.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की बैठक मे लिये गये – निर्णय के अनुसार
मोहम्मद सलीम अंसारी, पैकर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, के प्रत्यावेदन का निपटान।

महोदय,

मुझे उपर्युक्त विषय के संबंध मे यह कहने का निदेश हुआ है कि दिनांक 15.01.2013 को
आयोजित परामर्शी समिति की बैठक मे मोहम्मद सलीम अंसारी, पैकर के आवेदन पर विचार किया गया ।
समिति के संज्ञान मे लाया गया कि श्री अंसारी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं तथा अपने विकल्प के अनुसार उत्तर
प्रदेश राज्य पुनरावंटन हेतु आवेदन किया है । राज्य पुनरावंटन दिशानिदेश के अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी
विकल्प के अनुसार राज्य आवंटन के पात्र हैं । अतः समिति द्वारा मोहम्मद सलीम अंसारी, पैकर का राज्य
पुनरावंटन उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश किये जाने कि संस्तुति की गयी ।

  1. भारत सरकार समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार मोहम्मद सलीम अंसारी,
    पैकर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, का पुनरावंटन उत्तर प्रदेश के लिये किया जाता है ।

संबन्धित कार्मिक को निर्णय के बारे मे सूचित किया जाये ।
10
भवदीय,
4/2/13
(सारंगधर नायक)
भारत सरकार
(सारंगधर नायक)
महोदय
26 JUN 2013 4112

जारी किया जाता है ।