This document details the decisions of a consultative committee regarding the state re-allocation of personnel. Following a meeting on January 15, 2013, the committee reviewed medical and hardship claims of individuals. Based on the available medical reports and the recommendations of medical experts present at the meeting, the committee has approved the re-allocation of 17 individuals. The Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions, Government of India, has agreed with these recommendations, and the re-allocation will proceed as per the attached list. The concerned individuals are to be informed of this decision.
SOURCE PDF LINK :
Click to access medicalaccepted.pdf
Click to view full document content
27/14/2012-एस0आर0एस0
भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पैशन मन्त्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
तीसरा तल, लोक नायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली,
दिनांक 2 जून 2013 ।
सेवा मे,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश सरकार,
सचिवालय, लखनऊ ।
मुख्य सचिव,
उत्तराखंड सरकार,
सचिवालय, देहरादून ।
विषय :- दिनांक 15.01.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की बैठक मे लिए गए निर्णय के अनुसार
चिकित्सकीय / वास्तविक व्यथा से आछादित प्रकरणों का निपटान ।
महोदय,
मुझे उपर्युक्त विषय के संबंध मे यह कहने का निदेश हुआ है कि दिनांक 15.01.2013 को
आयोजित परामर्शि समिति की बैठक मे राज्य पुनरावंटन हेतु संलग्नक मे उल्लिखित कार्मिको से प्राप्त
चिकित्सकीय / वास्तविक व्यथा से संबन्धित आवेदानों पर विचार किया गया । राज्य चिकित्सा बोर्ड की उपलब्ध
रिपोर्ट तथा बैठक मे उपस्थित चिकित्सा विशेषज्ञ की संस्तुति पर विचार करने के उपरांत समिति द्वारा संलग्नक
मे उल्लिखित विवरण के अनुसार राज्य पुनरावंटन की संस्तुति की गयी ।
- भारत सरकार समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा संलग्नक के अनुसार कार्मिको का
राज्य पुनरावंटन किया जाता है।
संबन्धित कार्मिकों को निर्णय के बारे मे सूचित किया जाये ।
संलग्न :- यथोक्त (17 कार्मिकों की सूची)
Deed of Personnel & Trg. L. H. Shevch
MNSA ARC RATM, SANJAY
Receipt & Issued Section
26 JUN 26 2012
आयर सचिव, भारत सरकार
(1) श्री अशोक घोष, प्रमुख सचिव, उ0 प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग, 46, बहुखंडी भवन, सचिवालय, लखनऊ ।
(2) श्रीमति हेमलता ढौंडियाल, सचिव, पुनर्गठन विभाग, उत्तराखंड शासन, सचिवालय, देहरादून।चिकित्सकीय / वास्तविक व्यथा से आछादित प्रकरणों पर परामर्शि समिति की संस्तुतियां
उच्च शिक्षा विभाग
| क्रम
संख्या | कार्मिक का नाम/पदनाम/तेनाती | बीमारी | समिति की संस्तुति |
| — | — | — | — |
| 1 | डा0 प्रेम चन्द्र, प्रवक्ता, राजकीय महाविद्यालय, तलवाड़ी-थराली, चमोली | पत्नी मानसिक रोग से यस्त | राज्य चिकित्सा परिषद की आख्या के अनुसार डा0 प्रेम चन्द्र की पत्नी श्रीमति रानी शर्मा, सिवियर डिप्रेसन विद साइकोटिक फीचर रोग से रासित है। इन्हे नियमित उपचार की आवश्यकता है । प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण डा0 प्रेम चन्द्र को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा की गई । |
माघ्यमिक शिक्षा विभाग
| क्रम
संख्या | कार्मिक
नाम/पदनाम/तेनाती | बीमारी | समिति की संस्तुति |
| — | — | — | — |
| 1 | श्री दुर्गाविजय यादव, सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेज, दोन्दल, पोंड़ी गढ़वाल। | माता मानसिक रोग से यस्त | राज्य चिकित्सा परिषद की व्याख्या के अनुसार श्री दुर्गाविजय यादव की माता श्रीमति सुग्गी देवी, अलजाइमर्स डिमेन्शिया विद साइकोटिक फीचर रोग से रासित है। इन्हे नियमित उपचार की आवश्यकता है। प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री दुर्गाविजय यादव को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि वह संबन्धित जिला अधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करे कि उनकी माता उन पर सम्पूर्ण रूप से आश्रित है। |
2 | श्री महेंद्र कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेज, नैनी, चोगखो, अल्मोड़ा | माता गुर्दा रोग से यस्त। | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्री महेंद्र कुमार की माता श्रीमति चन्द्रकान्ता देवी सी0के0डी0 येड-3 विद हाइपरटेंशन नफ्रोपिटस विद सी0पी0एन0 रोग से यस्त बताया गया है । इन्हे नियमित उपचार की आवश्यकता है । प्रश्नगत बीमारी 30प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री महेंद्र कुमार को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि वह | संबन्धित जिला अधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करे कि उनकी माता उन पर सम्पूर्ण रूप से आश्रित है। | ||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|
3 | श्री शिव मंगल सिंह, प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज, हटाल, देहरादून | पत्नी गुर्दा रोग से यस्त। | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्री शिव मंगल सिंह की माता श्रीमति रमाकांति केस आफ सी0के0डी0 येड-3 काज क्वेरी सी0जी0एन0 विद हरइनीकैंशन विद यू0टी0आई0 से यस्त बताया गया है । इन्हे नियमित उपचार की आबश्यकता है। प्रश्नगत बीमारी उ0प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री शिव मंगल सिंह को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा कि गई । | |||||
4 | मुहम्मद मुस्तफा खान, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जीवई, पौड़ी गढ़वाल | पत्नी मानसिक रोग से यस्त | राज्य चिकित्सा परिषद की आख्या के अनुसार श्री मुस्तफा खान की पत्नी श्रीमति खालिदा नाज़ बाइपोलर एफेक्टिव डिसऑर्डर करेंटली डिप्रेशन विद साइकोटिक फीचर्स से पीड़ित है तथा इनको आजीवन उपचार एवं देखभाल कि आवश्यकता बताई गई है । प्रश्नगत बीमारी उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना, दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण मुहम्मद मुस्तफा खान को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा की गई । | |||||
5 | श्री जग प्रसाद शुक्ला, सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेज, नागराजाधार, कड़ाकोट, टिहरी गढ़वाल | पिता गुर्दा रोग तो यस्त। | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्री जग प्रसाद शुक्ला के पिता श्री लक्ष्मी प्रसाद शुक्ला, सी0के0डी0 येड-3 विद डायबेटिक नेफ्रोपेचि रोग से यस्त बताये गये है । इन्हे नियमित उपचार की आबश्यकता है । प्रश्नगत बीमारी उ0प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री जग प्रसाद शुक्ला को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि वह संबन्धित जिला अधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करे कि उनके पिता उन पर सम्पूर्ण रूप से आश्रित है । | |||||
6 | श्री कमलेश कुमार यादव, अध्यापक, राजकीय इंटर सेमण्डीधार, टिहरी गढ़वाल | पत्नी मानसिक रोग से यस्त। | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्री कमलेश कुमार की पत्नी श्रीमति मीना यादव गंभीर मानसिक रोग पैरानाइड सीजोपेनिया से विगत 10 वर्षो से पीड़ित है। प्रश्नगत बीमारी उ0प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री कमलेश कुमार यादव को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा की गई। | 7 | श्री दिनेश कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेज, पांडुकेश्वर, चमोली | पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त। | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्री दिनेश कुमार की पत्नी श्रीमति अनीता गौतम सीजोफिनिया (पैरानाइड) विद सम अबसेसिव फीचर्स, आइडियाज स्कोर-15, मेटल डिसएबिलिटी 75 से पीड़ित हैं । प्रश्नगत बीमारी 30प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री दिनेश कुमार को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा की गई। | |
— | — | — | — | |||||
8 | श्री राजबीर सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेज, सेमण्डीधार, टिहरी गढ़वाल | पत्नी मानसिक रोग तो ग्रस्त। | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्री राजबीर सिंह की पत्नी श्रीमति कल्पना रानी पैरानाइड सीजोफीनिया रोग से ग्रसित हैं । प्रश्नगत बीमारी 30प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री राजबीर सिंह को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा की गई । | |||||
9 | श्री मयंक मिश्र, प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज, नकोट, चम्बा, टिहरी | पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त। | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्री मयंक मिश्र की पत्नी श्रीमति यशोदा मिश्र अनडिफ़ैसिएटेड सीजोफीनिया रोग से ग्रसित हैं । इनका आइडियाज स्कोर 12 तथा मेटल डिसएबिलिटी 75 प्रतिशत है । प्रश्नगत बीमारी 30प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री मयंक मिश्र को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा की गई। | |||||
10 | श्री ललितेश कुमार त्रिपाठी, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुमाल्टा, अल्मोड़ा | पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त। | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्री ललितेश त्रिपाठी की पत्नी श्रीमति आरती त्रिपाठी इनडिफैसियेटिव सीजोफीनिया विद विहेविरल प्राबल्न से ग्रसित हैं । इनका आइडियाज स्कोर-08, मेटल डिसेबिलटी 65 प्रतिशत है । प्रश्नगत बीमारी 30प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री ललितेश कुमार त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा की गई। | |||||
11 | श्री राम चन्द्र, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुर्कागौरी, गोकुलनगर, ऊधम सिंह नगर | पत्नी गुर्दा रोग से ग्रस्त। | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्री राम चन्द्र की पत्नी श्रीमति माया देवी सी0के0डी0 येड-3 विद हाइपरटेन्सिव नेफ्रोपेथि से ग्रसित हैं। प्रश्नगत बीमारी 30प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री राम चन्द्र को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा की गई । | |||||
12 | श्री विश्वजीत पाण्डेय, | पत्नी मानसिक | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्री | सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भीमावला, देहरादून | रोग से ग्रस्त। | विश्वजीत पाण्डेय की पत्नी श्रीमति सुमन पाण्डेय बाइपोलर एफेक्टिव डिसओडर करेटली हाइकोमेनिक विद सीजर डिसओडर विद गिलयोमा नामक राग से यसित हैं । इनका आइडियाज स्कोर-12 एवं मानसिक विकलांगता 80 प्रतिशत है । प्रश्नगत बीमारी 30प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री विश्वजीत पाण्डेय को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा की गई । | ||
— | — | — | — | |||||
13 | श्री उमेश चन्द्र वर्मा, सहायक अध्यापक (वर्तमान मे प्रवक्ता), सेमण्डीधार, टिहरी गढ़वाल। | पिता गुर्दा रोग से ग्रस्त। | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्री उमेश चन्द्र वर्मा के पिता श्री राम पाल वर्मा इनडिफेसियेटिव सीजोफ्रीनिया विद सी0के0डी0 येड-3 विद हाइपरटेन्सिव नेफ्रोपेयि से यसित बताया गया हैं । इन्हें नियमित देखभाल व आजीवन उपचार की सलाह दी गयी है । प्रश्नगत बीमारी 30प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री उमेश चन्द्र वर्मा को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि वह संबन्धित जिला अधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करें कि उनके पिता उन पर सम्पूण रूप से आश्रित हैं । | |||||
14 | श्री संतोष कुमार सारस्वत, प्रवक्ता- रसायन, राजकीय इंटर कॉलेज, रीठाखाल, पौड़ी गढ़वाल। | पत्नी मानसिक रोग से ग्रस्त। | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्री संतोष कुमार सारस्वत की पत्नी श्रीमति सरिता सारस्वत सी0के0डी0 येड-3 रोग से यसित हैं। प्रश्नगत बीमारी 30प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री संतोष कुमार सारस्वत को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा कि गई। |
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
| क्रम संख्या | कार्मिक
नाम/पदनाम/तैनाती | बीमारी | समिति की संस्तुति |
| — | — | — | — |
| 1 | श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, दृष्टिमितिज, राजकीय सयुंक्त चिकित्सालय, रुड़की, हरिद्वार | माता
मानसिक रोग
से ग्रस्त। | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्री ज्ञानेन्द्र सिंह की माता श्रीमति त्रिवेणी देवी, इनडिफेसियेटिव सीजोफ्रीनिया से यसित हैं। इनका आइडियाज स्कोर-08 एवं मानसिक विकलांगता 70 प्रतिशत है । प्रश्नगत बीमारी 30प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री || | | | ज्ञानेन्द्र सिंह को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि वह संबन्धित जिला अधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करे कि उनकी माता उन पर सम्पूर्ण रूप से आश्रित हैं । |
| — | — | — | — |
| 2 | श्रीमति ग्लोरीया
रोजलीन वर्मा,
उपचारिका, एल0डी0
भट्ट राजकीय
चिकित्सालय, काशीपुर,
उधम सिंह नगर | पति मानसिक
रोग से ग्रस्त। | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्रीमति ग्लोरीया रोजलीन वर्मा के पति श्री राजेश वर्मा बाइपोलर अफेक्टिव डिसऑडर करेटली हाइपोमेनिया से ग्रसित हैं । इनका आइडियाज स्कोर-08 एवं मानसिक विकलांगता 65 प्रतिशत है । उ0प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण समिति द्वारा श्रीमति ग्लोरीया रोजलीन वर्मा को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति की गई। |
चिकित्सा शिक्षा एवं आयुर्वेद विभाग
क्रम संख्या | कार्मिक का नाम/पदनाम/तैनाती | बीमारी | समिति की संस्तुति |
---|---|---|---|
1 | श्री शिव प्रसाद तिवारी, वरिष्ठ लिपिक, आयुर्वेद एवं यूनानी सेवा निदेशालय, उत्तर प्रदेश, इन्दिरा भवन, लखनऊ | माता मानसिक रोग से ग्रस्त। | राज्य चिकित्सा परिषद कि आख्या के अनुसार श्री शिव प्रसाद तिवारी की माता श्रीमति राम दुलारी एनडिफेंसिएटेड सीजोफ्रीनिया से ग्रसित हैं । इनका आइडियाज स्कोर-07 एवं मानसिक विकलांगता 60 प्रतिशत है । उ0प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 04.02.2009 से आच्छादित होने के कारण श्री शिव प्रसाद तिवारी को उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन की संस्तुति समिति द्वारा इस शर्त के साथ की गयी कि वह संबन्धित जिला अधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करे कि उनकी माता उन पर सम्पूर्ण रूप से आश्रित हैं । |