A decision has been made to facilitate the transfer of Chaturthi Shreni employees, specifically regarding Mr. Pradeep Kumar, an attendant from Uttarakhand to Uttar Pradesh. This follows a consultative committee meeting on September 18, 2013, which recommended that such benefits under the employee allocation policy are applicable only to the same grade. Therefore, Mr. Kumar must assume the position of attendant in Uttar Pradesh by the stipulated date to avail these benefits. The government has agreed with this recommendation, allowing Mr. Kumar’s transfer to Uttar Pradesh under the Chaturthi Shreni employee allocation policy. The concerned personnel department will be informed of this decision.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
सं० 27/10/2013-एस0आर0एस0 भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
तीसरा तल, लोकनायक भवन खान मार्किट, नई दिल्ली । दिनांक / दिसम्बर, 2013
सेवा में,
मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश शासन
सचिवालय, लखनऊ
उत्तर प्रदेश ।
मुख्य सचिव
उत्तराखंड शासन
सचिवालय, देहरादून
उत्तराखंड ।
विषय:- दिनांक 18.09.2013 को आयोजित परामर्शी समिति की संस्तुति की अनुपालन में श्री प्रदीप कुमार, अनुसूचित, राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय, गूगल भोज, ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आवंटन नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य आवंटन पर विचार।
महोदय,
उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि श्री प्रदीप कुमार, अनुसूचित, जनजाति विकास विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आवंटन नीति के अंतर्गत उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश राज्य पुनरावंटन हेतु प्रस्तुत प्रत्यावेदन पर परामर्शी समिति की दिनांक 18.09.2013 को आयोजित बैठक में विचार किया गया । समिति को अवगत करवाया गया कि श्री प्रदीप कुमार, अनुसूचित की उत्तराखंड में पदोन्नति हो चुकी है तथा वह उसी पद पर उत्तर प्रदेश आना चाहते हैं । समिति द्वारा उनके अनुरोध पर विचार किया गया एवं यह पाया गया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आवंटन नीति का लाभ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर ही अनुमत्य है । अतः समिति द्वारा यह संस्तुति की गयी कि यदि यह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आवंटन नीति का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें नियत तिथि पर धारित पद अर्थात अनुसूचित के रूप में उत्तर प्रदेश में पद भार ग्रहण करना होगा ।
- भारत सरकार परामर्शी समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्री प्रदीप कुमार, अनुसूचित का राज्य पुनरावंटन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आवंटन नीति के अंतर्गत उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश राज्य के लिये किया जाता है ।
-
कार्मिक को इस निर्णय के बारे में सूचित किया जाए ।
(सारंगधर नायक)
प्रतिलिपि प्रेषित:-
- श्री अशोक घोष, प्रमुख सचिव, उ0प्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग, 46, बहुखण्डी भवन, सचिवालय, लखनऊ ।
- श्रीमती हेमलता डोंडीवाल, सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन विभाग, सचिवालय, देहरादून ।