This document communicates a decision to transfer two teachers, Shri Bachchu Singh, Principal of Government Inter College, Lambgaon, Tehri Garhwal, and Shri Arun Kumar Panchal, Assistant Teacher of Government Inter College, Bidoli, Pauri Garhwal, from Uttarakhand to Uttar Pradesh. The decision is based on the recommendations of a consultative committee meeting held on July 18, 2014. Both teachers are suffering from medical conditions: Shri Bachchu Singh has Bipolar Affective Disorder, and Shri Arun Kumar Panchal has Grade-3 CKDU, CGN with hypertension. The committee recommended their transfer to Uttar Pradesh under the medical policy to avail the benefits. The Government of India agrees with this recommendation and has approved the transfer accordingly. Relevant departments and individuals have been informed.
SOURCE PDF LINK :
Click to view full document content
सं० 27/05/2014-एस०आर०एस० भारत सरकार
कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
तीसरा तल, लोकनायक भवन खान मार्किट, नई दिल्ली । दिनांक, 10.11.2014
10 NOV 2014
सेवा में,
मुख्य सचिव,
उत्तर प्रदेश शासन
सचिवालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश ।
मुख्य सचिव
उत्तराखंड शासन
सचिवालय, देहरादून
उत्तराखंड
विशेषः-
दिनांक 18-07-2014 को आयोजित परामर्शीय समिति की संस्तुति की अनुपालन में श्री बच्चुसिंह, प्राध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज़, लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल एवं श्री अरूण कुमार पचाल, सहायक शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज़, बिदोली पीरी गढ़वाल, उत्तराखंड का चिकित्सीय व्यथा नीति के अंतर्गत उत्तरप्रदेश राज्य आवंटन पर विचार।
महोदय,
उपर्युक्त विशेष के संबंध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि श्री बच्चुसिंह, प्रधानमंत्री राजकीय इंटर कॉलेज़, लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल एवं श्री अरूण कुमार पचाल, सहायक शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज़, बिदोली पीरी गढ़वाल उत्तराखंड का चिकित्सीय व्यथा नीति के अंतर्गत उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश राज्य पुनरावंटन हेतु परामर्शी समिति की दिनांक 18-07-2014 को आयोजित बैठक में विचार किया गया। समिति को अवगत करवाया गया कि बच्चुसिंह, वर्तमान में बाईपोलर अपफेक्टिव डिसऑर्डर से ग्रसित है एवं श्री अरूण कुमार पचाल, सी0के0डी0 ग्रेड-3 कॉलेज़ क्वेरी सी0जै0एन0 विद् हाइपरटेंशन से ग्रसित है। अतः सीमिति द्वारा संस्तुति की गई कि इन्हें चिकित्सीय व्यथा नीति का लाभ देते हुए उत्तर प्रदेश आवंटित किया जाय।
- भारत सरकार परामर्शी समिति की उपर्युक्त संस्तुति से सहमत है तथा तदनुसार श्री बच्चुसिंह, प्राध्यापक एवं अरूण कुमार पचाल, सहायक शिक्षक का राज्य पुनरावंटन चिकित्सीय व्यथा आवंटन नीति के अंतर्गत उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश राज्य के लिये किया जाता है।
-
कार्मिक को इस निर्णय के बारे में सूचित किया जाए एवं तदनुसार उपर्युक्त आदेश पारित किया जाए ।
-
प्रमुख सचिव, उपप्र0 पुनर्गठन समन्वय विभाग, 46 बहुखण्डी भवन, सचिवालय, लखनऊ।
- सचिव, उत्तराखंड पुनर्गठन विभाग, सचिवालय, देहरादून।
- श्री बच्चुसिंह, प्राध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज़, लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल।
- श्री अरूण कुमार पचाल, सहायक शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज़, बिदोली पीड़ गढ़वाल उत्तराखंड।