Revision of State Allocation for Former Madhya Pradesh Employees

R

This document details a decision to revise the state allocation for 13 former Madhya Pradesh employees. Following a committee meeting, it was recommended and approved by the government to partially amend the original state allocation orders for these individuals. This revision is in response to court petitions filed by some employees challenging their state allocation. The document lists the employees, their previous departments, and the revised state allocation, often citing errors or specific policies like the ‘Dampati Niti’ (spouse policy) as reasons for the change.

SOURCE PDF LINK :

Click to access AO_260511.pdf

Click to view full document content



पात्रता : 14/18/2010 – एस0 आर0 (एस0) भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)

लोक नायक भवन, खान मार्किट, नई दिल्ली – 110003 दिनांक मई 2011

सेवा में,

  1. प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, यल्लभ भवन, भोपाल, मध्य प्रदेश – 462004 ।
  2. प्रमुख सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, डी. के. एस. भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।

विषय:- पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश राज्य के कर्मियों के अध्यावेदनों पर राज्य आवंटन/पुर्नावंटन के सम्बन्ध में विचार ।

महादेय,

निदेशानुसार मुझे यह कहने का है कि पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश राज्य कर्मियों ने अपने राज्य आवंटन के विरूद्ध माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिकाएँ दायर की हैं । कुछ कर्मियों की याचिकाओं पर माननीय उच्च न्यायालय में निर्णय के लिए लम्बित है और कुछ की याचिकाओं पर विचार करते हुए माननीय न्यायादेश ने उनके अध्यावेदन पर भारत सरकार को विचार करने के लिए निर्देश दिये हैं ।

  1. मध्य प्रदेश राज्य सलाहकार समिति की बैठक दिनांक 20.04.2011 में अन्य कर्मियों के अतिरिक्त निम्नलिखित 13 राज्य कर्मियों के प्रकरण पर विचार हुआ और समिति ने उनके राज्य आवंटन /पुर्नावंटन की अनुशंसा की है और उसकी भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है । अतः इन कर्मियों के विभागों के राज्य आवंटन के मूल आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए इनका आवंटन/पुर्नावंटन नीचे तालिका के स्तम्भ (v) में दर्शाया गया है । –
क्रम सं. कर्मियों का नाम/पदनाम तथा विभाग डब्ल्यू. पी. सं. राज्य आवंटन राज्य पुर्नआवंटन टिप्पणी
(i) (ii) (iii) (iv) (v) (vi)
1 श्री सुबोधचन्द जैन, सहायक उपयंत्री, जल संसाधन विभाग । 5007/2006 छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश आवंटन में त्रुटि के सुधार फलस्वरूप ।
2 श्री आर.ए.खान, उपयंत्री, जल संसाधन विभाग । अध्यावेदन छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश वरीयता में त्रुटि के सुधार फलस्वरूप ।
3 श्री विजय बहादुर तामरकर, उपयंत्री, जल संसाधन विभाग । अध्यावेदन छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश दम्पति नीति के अन्तर्गत
4 श्री एस० एन० तिवारी, लैब टेक्निशियन, जल संसाधन विभाग 2478/2007 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ आवंटन में त्रुटि के सुधार फलस्वरूप ।

255

जारी किया/1994ED


5 श्री डैलेन्द्र कुमार शर्मा, उप यंत्री, जल संसाधन विभाग । 2472/2010 छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश दम्पति नीति के अन्तर्गत
6 श्री प्रमिल कुमार यादव, सहायक यंत्री, जल संसाधन विभाग । अभ्यावेदन छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश दम्पति नीति के अन्तर्गत
7 श्री मो0 ताहिर हाजमी, सहायक ग्रेड – 1,जनसंपर्क विभाग । अभ्यावेदन छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश भोपाल गैस त्रासदी ।
8 श्री एस0 ए0 अंसारी, आर0 ए0 इ0 ओ0, कृषि विभाग । 3574/2006 छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश विकलांग श्रेणी
9 डा0 हर नारायण शुक्ला, आ0 चि0 अधिकारी, चिकित्साशिक्षा विभाग (आयुष) 1994/2007 छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश दम्पति नीति के अन्तर्गत
10 डा0 विज्ञानाथ शर्मा, आ0 चि0 अधिकारी, चिकित्साशिक्षा विभाग (आयुष) 3109/2005 छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश दम्पति नीति के अन्तर्गत
11 श्री अनिल कुमार शर्मा, आर0 ए0 इ0 ओ0, कृषि विभाग । A/D No 5973 परिचय अभ्यावेदन 5973 परिचय छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश विकलांग श्रेणी
12 श्री राम नारायण राठौर, सहायक ग्रेड -3 वाणिज्यिक कर विभाग । अभ्यावेदन …. मध्य प्रदेश आवंटन ।
13 मयुद्दुदीन खान, सहायक ग्रेड -3, वाणिज्यिक कर विभाग । 281/04 मध्य प्रदेश आवंटन
  1. इस आदेश के अनुपालन में राज्य सरकार उपरोक्त कर्मियों के राज्य आवंटन/पुर्नावंटन के आदेश जारी करके इस विभाग को अवगत कराये ।

भवदीय, 80 ( महेन्द्र सिंह शर्मा ) अवर सचिव, भारत सरकार दूरभाष : 24651898

प्रति:- प्रमुख सचिव

  1. जल संसाधन विभाग, बल्लभ भवन, भोपाल मध्य प्रदेश ।
  2. वाणिज्यिक कर विभाग, मध्य प्रदेश बल्लभ भवन, भोपाल ।
  3. आयुष विभाग, बल्लभ भवन, भोपाल मध्य प्रदेश ।
  4. कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, बल्लभ भवन, भोपाल मध्य प्रदेश ।
  5. जनसंपर्क विभाग, बल्लभ भवन, भोपाल मध्य प्रदेश ।

प्रमुख सचिव

  1. जल संसाधन विभाग, डी. के. एस. भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।
  2. वाणिज्यिक कर विभाग, मध्य प्रदेश : डी. के. एस. भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।
  3. आयुष विभाग,बल्लभ भवन, मध्य प्रदेश : डी. के. एस. भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।
  4. कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश : डी. के. एस. भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।
  5. जनसंपर्क विभाग, मध्य प्रदेश : डी. के. एस. भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।

प्रतिलिपि:-

सम्बन्धित मिसिल

14/25/2010 – एस.आर.एस. 14/63/2009 -एस.आर.एस. 14/14/2011 – एस.आर.एस
14/35/2010 – एस.आर.एस. 14/25/2011 -एस.आर.एस. 14/64/2010 – एस.आर.एस.
14/36/2006 – एस.आर.एस. 14/34/2010 -एस.आर.एस. 14/233/2005 -एस.आर.एस.
14/80/2006 – एस.आर.एस. 14/4/2007 -एस.आर.एस. 14/36/2011 – एस.आर.एस.

भवदीय, मेघ्य शिर
( मङेन्द्र सिंह शर्मा )
अवर सचिव, भारत सरकार
दूरभाष : 24651898
img-0.jpeg