This document details the reallocation of seven employees from the erstwhile state of Madhya Pradesh to Chhattisgarh. These individuals, belonging to Scheduled Castes, are being transferred based on court directives and recommendations from a state advisory committee. The transfers are aimed at addressing their grievances related to state allocation, taking into account their options or home districts. The decision has been approved by the Indian government, and the respective state governments are instructed to issue the necessary orders.
SOURCE PDF LINK :
Click to access ao_01062011.pdf
Click to view full document content
फा० सं० 14/57/2007 – एस० आर० (एस०) भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
लोक नायक भवन, खान मार्किट, नई दिल्ली – 110003 दिनांक 1 जून 2011 सेवा में,
- प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल, मध्य प्रदेश – 462004 ।
- प्रमुख सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, डी. के. एस. भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।
विषय:- पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश राज्य के कर्मियों के अभ्यावेदनों पर राज्य आवंटन/पुर्नावंटन के सम्बन्ध में विचार । महोदय, निदेशानुसार मुझे यह कहने का है कि पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश राज्य कर्मियों ने अपने राज्य आवंटन के विरुद्ध माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिकाएँ दायर की है । कुछ कर्मियों की याचिकाओं पर माननीय उच्च न्यायालय में निर्णय के लिए लम्बित है और कुछ की याचिकाओं पर विचार करते हुए माननीय न्यायादेश ने उनके अभ्यावेदन पर भारत सरकार को विचार करने के लिए निर्देश दिये हैं ।
2. मध्य प्रदेश राज्य सलाहकार समिति की बैठक दिनांक 20.04.2011 में अन्य कर्मियों के अतिरिक्त निम्नलिखित 7 राज्य कर्मियों के प्रकरण पर विचार हुआ और समिति ने उनके राज्य पुर्नावंटन की अनुशंसा की है और उसकी भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है । अतः इन कर्मियों के विभागों के राज्य आवंटन के मूल आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए इनका पुर्नावंटन छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश किया जाता है क्योंकि ये सभी अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखते हैं और विकल्प और / या गृह जिला के आधार पर राज्य आवंटन के ग्राहय हैं ।
| क्रम सं. | कर्मियों का नाम/पदनाम तथा विभाग | डब्ल्यू. पी. सं. | फाइल नं० |
| — | — | — | — |
| (i) | (ii) | (iii) | (iv) |
| 1 | श्री नारायण कुमार, उपयंत्री, जल संसाधन विभाग । | 5484/06 | 14/57/2007 – एस०आर०
एस० |
| 2 | श्री दर्शनलाल शाक्य, उपयंत्री, जल संसाधन विभाग । | रिव्यु याचिका नं०
73/2009 | 14/156/2005 – एस० आर०
एस० |
| 3 | श्री हर प्रसाद अहिरवार, उपयंत्री, जल संसाधन विभाग । | 14959/07 | 14/20/2008 – एस० आर०
एस० |
4 | श्री रविन्द्र भालेकर, उपर्यत्री, जल संसाधन विभाग । | 13479/06 | 14/13/2010 – एस0 आर0 एस0 |
---|---|---|---|
5 | श्री सुखदेव प्रसाद उमारिया, उपर्यत्री, जल संसाधन विभाग । | $\begin{aligned} & \text { डब्ल्यु0 ए0 नं0 } \ & 208 / 2006 \end{aligned}$ | 14/60/2006 – एस0 आर0 एस0 |
6 | श्री रामस्वरुप गुर्जवार, उपर्यत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग । | 2759/05 | 14/216/2005 – एस0 आर0 एस0 |
7. | श्री कमल कुमार अहिवार, औषधि निरिक्षक, लोक स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग । | 8926/06 | 14/111/2007 एस0 आर0 एस0 |
- इस आदेश के अनुपालन में राज्य सरकार उपरोक्त कर्मियों के राज्य पुर्नावंटन के आदेश जारी करके इस विभाग को अवगत कराये ।
भवदीय, 80
( महेन्द्र सिंह शर्मा )
अवर सचिव, भारत सरकार
दूरभाष : 24651898
प्रतिः-
प्रमुख सचिव
- जल संसाधन विभाग, बल्लभ भवन, भोपाल मध्य प्रदेश ।
- लोक स्वास्थ्य तथा यांत्रिकी विभाग, बल्लभ भवन, भोपाल मध्य प्रदेश ।
- लोक स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग, बल्लभ भवन, भोपाल मध्य प्रदेश ।
प्रमुख सचिव
- जल संसाधन विभाग, डी. के. एस. भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।
- लोक स्वास्थ्य तथा यांत्रिकी विभाग, डी. के. एस. भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।
- लोक स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग, डी. के. एस. भवन, रायपुर, छत्तीसगढ़ ।
भवदीय, महेन्द्र सिंह
( महेन्द्र सिंह शर्मा ) अवर सचिव, भारत सरकार दूरभाष : 24651898