Order regarding reallocation of employees between Bihar and Jharkhand states

O

This document details a decision made by the Ministry of Personnel, Public Grievances & Pensions, Government of India, regarding the reallocation of employees between the states of Bihar and Jharkhand. Following court orders and existing guidelines, employee representations for state reallocation were reviewed. The Bihar State Advisory Committee, in its meeting on February 28, 2017, considered the opinions of the state governments and administrative departments. Based on the committee’s recommendations, which have been accepted by the Government of India, two employees have been reallocated. Mrs. Reena Jha, an Assistant Inspector in the Home Department, has been reallocated from Jharkhand to Bihar. Mrs. Pratima Kumari, a Block Agriculture Officer in the Agriculture Department, has been reallocated from Bihar to Jharkhand. The concerned departments are instructed to relieve these employees and inform the Ministry. The document also notes that the Bihar State Advisory Committee’s tenure, which was extended to consider pending cases, has now expired, and the committee is no longer functional.

SOURCE PDF LINK :

Click to access revisionofallocationbhjhorder16617.pdf

Click to view full document content



फा.सं. 28/18/2011-एस.आर.(एस.)-खण्ड-II भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग

तृतीय तल, लोकनायक भवन खान मार्केट, नई दिल्ली-110003 दिनांक 16 जून, 2017

आदेश

विषय: पूर्ववर्ती बिहार राज्य के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के राज्य पुनरावंटन से संबन्धित अभ्यावेदनों पर निर्णय।

उपर्युक्त विषय के सम्बंध में अधोहस्ताक्षरित को यह कहने का निर्देश हुआ है कि बिहार तथा झारखण्ड राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा उनके राज्य आवंटन के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका/अपील में पारित न्यायालय आदेशों के अनुपालन में तथा राज्य आवंटन के दिशा-निर्देशों के तहत कर्मचारियों द्वारा अभ्यावेदन प्रस्तुत किये गये थे। राज्य परामर्शदात् समिति, बिहार की बैठक दिनांक 28.02.2017 में कर्मचारियों के अभ्यावेदनों पर राज्य सरकारों/प्रशासी विभागों के मंतव्यों के आलोक में विचार हुआ। समिति ने विचारोपरान्त निम्नलिखित कर्मचारियों के राज्य पुनरावंटन की अनुशंसा की है। समिति की अनुशंसाओं को भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है। तदनुसार, कर्मचारियों का पुनरावंटन निम्नानुसार किया जाता है:-

| (i) | (ii) | (iii) | (iv) | (v) |
| — | — | — | — | — |
| क.सं. | कर्मों का नाम, पदनाम एवं
विभाग | याचिका/अपील सं./
अभ्यावेदन | आवंटित राज्य | पुनरावंटित राज्य |
| 1. | श्रीमती रीना झा,
अवर निरीक्षक (पुलिस),
गृह विभाग | 139/2011
न्यायादेश दिनांक
24.06.2011
अनुपालन में अभ्यावेदन | झारखण्ड | बिहार |
| 2. | श्रीमती प्रतिमा कुमारी,
प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी,
कृषि विभाग | अभ्यावेदन | बिहार | झारखण्ड |

  1. तदनुसार उपरोक्त कर्मचारियों को पुनरावंटित राज्य हेतु कार्यमुक्त करने की कार्रवाई की जाय तथा इस विभाग को सूचित किया जाय।
  2. इस सम्बंध में यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य परामर्शदात् समिति, बिहार का कार्यकाल दिनांक 27.02.2017 से 3 माह तक अर्थात 26.05.2017 तक राज्य आवंटन के अन्य लम्बित मामलों तथा राज्य पुनरावंटन से संबन्धित सभी लम्बित अभ्यावेदनों पर विचार हेतु बढ़ाया गया था। अतः अब राज्य परामर्शदात् समिति, बिहार कार्यशील नहीं है। (एस.के. माण्डी) अवर सचिव, भारत सरकार

प्रति प्रेषित:

  1. मुख्य सचिव, बिहार सरकार, सचिवालय, पटना-800015
  2. मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार, धुर्वा, रांची-834004

प्रतिलिपि प्रेषित:-

  1. प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय, बिहार सरकार एवं सदस्य सचिव, राज्य परामर्शदात् समिति, बिहार, सचिवालय, पटना-800015
  2. प्रधान सचिव, गृह (विशेष) विभाग, बिहार सरकार, पटना, बिहार-800015
  3. प्रधान सचिव, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार, धुर्वा, रांची-834004
  4. प्रधान सचिव, गृह विभाग, झारखण्ड सरकार, धुर्वा, रांची- 834004
  5. प्रधान सचिव, कृषि विभाग, सचिवालय, पटना, बिहार-800015
  6. प्रधान सचिव, कृषि विभाग, झारखण्ड सरकार, धुर्वा, रांची- 834004
  7. महानिदेशक (पुलिस), गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय, पटना, बिहार-800001
  8. महानिदेशक (पुलिस), गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय, धुर्वा, रांची-834007
  9. निदेशक (कृषि), कृषि निदेशालय, विकास भवन, पटना, बिहार-800015
  10. निदेशक (कृषि), कृषि निदेशालय, कृषि भवन, कांके रोड, रांची-834002
  11. श्रीमती रीना झा, अवर निरीक्षक (पुलिस), गृह विभाग पत्नी श्री विजयकान्त झा, क्वार्टर नं. डी-2/17, बरौनी रिफाइनरी टाऊनशिप, बेमूसराय-851117 (बिहार)
  12. श्रीमती प्रतिमा कुमारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि विभाग, क्वार्टर नं. ई-/13, बेकार बाँध, धनबाद826001 (झारखण्ड)
    img-0.jpeg