Allocation of Employees to Successor States Following the Bihar Reorganisation Act

A

This order details the allocation of employees who were serving the existing Bihar state prior to November 15, 2000, to the successor states of Bihar or Jharkhand. It specifies that individuals serving the activities of the existing Bihar state before November 15, 2000, and provisionally serving the activities of the successor Bihar or Jharkhand states under Section 72(1) of the Bihar Reorganisation Act, 2000, will be deemed finally allocated to the successor Bihar state from November 15, 2000. However, any employee who obtained a stay order from the court regarding their allocation will have their final allocation effective only after the vacation of the stay order or as directed by the court. Those who obtained a stay order exempting them from allocation will not be considered allocated until the court’s order remains in effect. The order also mentions that a list of employees in the Home Department of the successor Bihar state is attached, and this order can be downloaded from the department’s website.

SOURCE PDF LINK :

Click to access BH_121010.pdf

Click to view full document content



संख्या- 28/37/2010-एस.0 आर.0 एस.(एस.0)
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
तीसरा तल, लोकनायक भवन,
खान गार्केट, नई दिल्ली 110003।
दिनांक 12 अक्टूबर, 2010
आदेश संख्या 13 (बि)/2010
120CT 2010

बिहार पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 72 की उपधारा .(2) के अधीन, प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केन्द्रीय सरकार एतद्द्वारा यह निदेश देती है कि इस आदेश के संलग्नक में निर्दिष्ट प्रत्येक व्यक्ति, जो 15.11.2000 के ठीक पहले विद्यमान बिहार राज्य के कियाकलापों के संबन्ध में सेवा कर रहा हो एवं उपर्युक्त अधिनियम की धारा 72 की उपधारा (1) के अधीन, उत्तरवर्ती बिहार राज्य या झारखण्ड राज्य के कियाकलापों के संबन्ध में यथास्थिति, 15.11.2000 से ही अनंतिम रूप से सेवा कर रहा हो, को उत्तरवर्ती बिहार राज्य 15.11.2000 से ही सेवा के लिए अंतिम रूप से आवंटित समझा जाएगा ।

परन्तु ऐसा प्रत्येक व्यक्ति, जिसने न्यायालय से अंतरिम स्थगन आदेश प्राप्त किया हो, उसका अंतिम आबंटन न्यायालय के स्थगन आदेश के रद्द होने के बाद ही प्रभावी होगा अथवा जहाँ न्यायालय के द्वारा इस संबन्ध में कोई निर्देश दिया गया हो, ऐसे प्रत्येक व्यक्ति का आबंटन न्यायालय के अंतिम आदेश के अधीन होगा :

परन्तु ऐसा प्रत्येक व्यक्ति, जिसने न्यायालय से आबंटन से मुक्त रहने का स्थगन आदेश प्राप्त किया हो, को न्यायालय के आदेश प्रभावी रहने तक आवंटित नहीं समझा जाएगा ।

इस आदेश की प्रति इस विभाग के वेबसाइट (persmin.nic.in $\rightarrow$ SR division $\rightarrow$ Recent Orders) से डाऊनलोड किया जा सकता है ।
img-0.jpeg

  1. अनुबन्ध उत्तरवर्ती बिहार राज्य में अंतिम रूप से आवंटित गृह विभाग के 26 कर्मचारियों की सूची ।

प्रतिलिपि:

  1. मुख्य सचिव,बिहार सरकार, पटना ।
  2. मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार, राँची ।

3 सदस्य सचिव, राज्य परामर्शदात् समिति का कार्यालय, सिंचाई आवास बेली रोड पटना-800023
4. वेबसाइट पर उपलोड करने हेतु
img-1.jpeg


विभाग का नाम:- गृह विभाग
क्रमांक नाम जन्म
तिथि
MM/DD/YY
पदनाम वेतनमान
(रूपये)
पृज्य
आवंटन
1 2 3 4 5 6
1 श्री कुमार वैद्यनाथ प्रसाद 04-09-56 टंकक 4000-6000 बिहार
2 श्री सतीश चन्द्र श्रीवास्तव 07-01-54 टंकक 4000-6000 बिहार
3 श्री मुकंश कुमार सिन्हा 01-03-53 टंकक 4000-6000 बिहार
4 श्री नीरज कुमार 04-04-74 टंकक 4000-6000 बिहार
5 श्री जगदीश राम 10-02-53 टंकक 4000-6000 बिहार
6 श्री महावीर पण्डित 1.1-30-49 टंकक 4000-6000 बिहार
7 श्री राजेश राम 04-12-54 टंकक 4000-6000 बिहार
8 श्री अखिलेशवर सिंह 10-28-54 टंकक 4000-6000 बिहार
9 श्री सिया शरण यादव 03-11-50 टंकक 4000-6000 बिहार
10 श्री तुलानन्द राय 08-05-53 टंकक 4000-6000 बिहार
11 श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव 03-09-48 टंकक 4000-6000 बिहार
12 श्री राम प्रसाद 06-25-55 टंकक 4000-6000 बिहार
13 श्री देवेन्द्र प्रसाद यादव 01-18-56 टंकक 4000-6000 बिहार
14 श्री अक्येश प्रसाद 02-05-52 टंकक 4000-6000 बिहार
15 श्री माया नाथ झा 07-08-45 टंकक 4000-6000 बिहार
16 श्री योगेन्द्र प्रसाद सिंह 01-01-53 टंकक 4000-6000 बिहार
17 श्री विजय कुमार वर्मा 12-04-53 टंकक 4000-6000 बिहार
18 श्री दयानन्द प्रसाद 04-23-52 टंकक 4000-6000 बिहार
19 श्री शम्भु प्रसाद सिन्हा 08-15-50 टंकक 4000-6000 बिहार
20 श्री राम बिलास प्रसाद 07-06-43 टंकक 5000-8000 बिहार
21 श्री सुख लाल महतो 01-02-43 टंकक 5000-8000 बिहार
22 श्री अशोक कुमार गुप्ता 07-01-52 टंकक 5000-8000 बिहार
23 श्री राम नरेश लाल 10-13-60 टंकक 5000-8000 बिहार
24 श्री शिवनाथ पण्डित 01-19-49 टंकक 5000-8000 बिहार
25 श्री डी०पी० श्रीवास्तव 06-05-54 टंकक 5000-8000 बिहार
26 श्री बी०सी० शील 07-12-48 टंकक 5000-8000 बिहार

महSसिE
(पृष० वृह० ज्ञम्f)
(M. S. SHARMA)

अवर सचिव
Under Secretary
बामिक और प्रशिक्षण विभाग
Dept of Pexsonnts \& Trg.
भारत सरदार
Govt of India

Annexura in order No. 13. /Bhar/90
Bated 12-10-2010