Bihar Reorganisation Act, 2000: Final Allocation of Employees to Successor States

B

This document, issued by the Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions, details the final allocation of employees who were serving the existing Bihar state prior to November 15, 2000. It clarifies that individuals were allocated to either the successor Bihar state or Jharkhand state based on their roles and service as of that date. The order also specifies that any interim stay orders obtained from courts regarding allocation would be effective until revoked. Furthermore, it provides a website address for verifying the authenticity of this order and requests confirmation of receipt. The annexures list 8 employees from 2 departments who have been finally allocated to the successor Bihar state.

SOURCE PDF LINK :

Click to access Biharfal25815.pdf

Click to view full document content



फा. सं. 28/5/2013 -एस.आर.(एस.)
भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग

तृतीय तल लोकनायक भवन,
खान मार्केट, नई दिल्ली – 110003
दिनांक 25 अगस्त, 2015

आदेश सं. 2 (बि)/मिश्रित/2015

बिहार पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 72 की उपधारा (2) के अधीन, प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केन्द्रीय सरकार एतद द्वारा यह निर्देश देती है कि इस आदेश के संलग्नक में निर्दिष्ट प्रत्येक व्यक्ति, जो 15.11.2000 के ठीक पहले विधमान बिहार राज्य के क्रियाकलापों के संबंध में सेवा कर रहा हो एवं उपर्युक्त अधिनियम की धारा 72 की उपधारा (1) के अधीन, उत्तरवर्ती बिहार राज्य या झारखण्ड राज्य के क्रियाकलापों के संबंध में 15.11.2000 से ही अंतिम रुप से सेवा कर रहा हो, को उत्तरवर्ती बिहार राज्य 15.11.2000 से ही सेवा के लिए अंतिम रुप से आवंटित समझा जाएगा ।

  1. परन्तु ऐसा प्रत्येक व्यक्ति, जिसने न्यायालय से अंतरिम स्थगन आदेश प्राप्त किया हो, उसका अंतिम आवंटन न्यायालय के स्थगन आदेश के रद्द होने के बाद ही प्रभावी होगा अथवा जहां न्यायालय के द्वारा इस संबंध में कोई निर्देश दिया गया हो, ऐसे प्रत्येक व्यक्ति का आवंटन न्यायालय के अंतिम आदेश के अधीन होगा ।

  2. परन्तु ऐसे प्रत्येक व्यक्ति, जिसने न्यायालय से आवंटन से मुक्त रहने का स्थगन आदेश प्राप्त किया हो, को न्यायालय के आदेश प्रभावी रहने तक आवंटित नहीं समझा जाएगा ।

  3. इस आदेश की प्रामाणिकता इस विभाग की बेवसाइट: persmin.gov.in → DOPT → State Reorganization → Revised Allocation/others orders → Bihar. इस आदेश को उपर्युक्त बेवसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है ।

  4. कृपया इस आदेश की प्राप्ति की पुष्टि करें ।

(के. किपगेन)
निदेशक, भारत सरकार
दूरभाष:- 011-24623711

संलग्नक:-

अनुबंध उत्तरवर्ती बिहार राज्य में अंतिम रुप से आवंटित 2 विभागों के 8 कर्मचारी । प्रतिलिपि :

  1. मुख्य सचिव, बिहार सरकार, पटना- 800002 ।
  2. मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार, रांची- 834004 ।
  3. सदस्य सचिव राज्य परामर्शदात्री समिति, सिंचाई आवास बैली रोड पटना – 800023
  4. प्रमुख सचिव, गृह विशेष विभाग, बिहार सरकार, सचिवालय, पटना – 800015
  5. प्रमुख सचिव, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग झारखण्ड सरकार, धुर्या, रांची – 834004बिहार अंतिम आवंटन सूची

विभाग का नाम – स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग

क्रमांक नाम जन्मतिथि पदनाम वेतननाम राज्य आवंटन
1. श्री विजय कुमार 13.01.1962 प्रयोगशाला प्रावैधिक (पारा मेडिकल) 4000-6000 बिहार
2. श्री पप्पू कुमार विदयार्थी 01.03.1977 प्रयोगशाला प्रावैधिक (पारा मेडिकल) 4000-6000 बिहार
3. श्री अनिल कुमार सिन्हा 21.05.1964 प्रयोगशाला प्रावैधिक (पारा मेडिकल) 4000-6000 बिहार
4. श्री कुमार केशव 25.11.1972 एक्स रे प्रावैधिक (यक्ष्मा) 4500-7000 बिहार

विभाग का नाम – कृषि विभाग

क्रमांक नाम जन्मतिथि पदनाम वेतननाम राज्य आवंटन
1. श्रीमती प्रतिमा कुमारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी 5000-8000 बिहार
2. श्रीमती कविता कुमारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी 5000-8000 बिहार
3. श्री नन्द किशोर प्रसाद 30.12.1950 सब्जी प्रसार कार्यकर्ता 3050-4590 बिहार
4. श्री कृष्ण चन्द्र पाण्डेय सब्जी प्रसार कार्यकर्ता 3050-4590 बिहार

(विवाहित विहारिया) (KIMBUONG KIPGEM) (बिहार) (बिहार) (KIMBU ON TORHON KITI) (बिहार) (बिहार) (बिहार)