This official notification announces the appointment of several members of the Gujarat State Civil Service to the Indian Administrative Service (IAS). The appointments are made under the provisions of the Indian Administrative Service (Recruitment by Promotion) Regulations, 1955, and the Indian Administrative Service (Probation) Rules, 1954, read with Rule 3 of the Indian Administrative Service (Recruitment) Rules, 1954. These individuals are appointed to the Gujarat cadre of the IAS for the vacancies identified in 2009 and will serve on probation until further orders. The list includes officers such as S.K. Pandya, B.J. Bhatt, C.P. Patel, and J.C. Chaudsma. The notification is issued by the Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions, Department of Personnel and Training, Government of India.
SOURCE PDF LINK :
Click to access 14015_06_2010-AIS-I-B-Hindi.pdf
Click to view full document content
(भारत के राजपत्र के भाग-1, खण्ड-2 में प्रकाशनार्थ) संख्या-14015/06/2010-अ.भा.से.(1)-ख भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
नई दिल्ली, दिनांक 24 अप्रैल, 2011
अभिसूचना
भारतीय प्रशासनिक सेवा (पदोन्नति द्वारा नियुक्ति) विनियमावली, 1955 के विनियम 9 (1) तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा (परीवीक्षा) नियमावली, 1954 के नियम 3 के साथ पटित भारतीय प्रशासनिक सेवा (भर्ती) नियमावली, 1954 के नियम 8(1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति, राज्य सरकार के परामर्श से उक्त विनियमावली के विनियम 5(1) के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित 2009 की रिक्तियों पर भारतीय प्रशासनिक सेवा में गुजरात राज्य सिविल सेवा के निम्नलिखित सदस्यों को अगले आदेशों तक, परियीक्षा पर नियुक्त करती है तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा (संघर्ग) नियमावली, 1954 के नियम 5(1) के अंतर्गत गुजरात संघर्ग में उनका आबंटन करती है :-
चयन सूची 2009क (2009 की रिक्तियों पर)
क.सं. | अधिकारी का नाम (सर्वश्री) |
---|---|
1. | एस के पाण्डुया |
2. | बी जे भट्ट |
3. | सी पी पटेल |
4. | जे सी चौदस्मा |
अगर सचिव, भारत सरकार सेवा में
प्रबंधक भारत सरकार फरीदाबाद (हरियाणा)।